लखनऊ :राजधानी में गुरुवार को एलडीए उपाध्यक्ष ने कई जगहों का निरीक्षण किया. इस दौरान उनको अलीगंज में स्थित एलडीए स्टोर और कॉम्प्लेक्स काफी जर्जर अवस्था में मिला. जिसके बाद अब इस पर एलडीए की दुकान, फ्लैट के अलावा पार्क के निर्माण की भी योजना है. दूसरी ओर, मड़ियांव कोतवाली के पास सीतापुर रोड पर रेलवे लाइन के किनारे जमीन कब्जा मुक्त कराई गई. इस पर किसानों के लिए 177 व्यावसायिक चबूतरे बनाये जाएंगे.
एलडीए की ओर से जारी विज्ञप्ति के मुताबिक, लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) के उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने गुरुवार को निरीक्षण करके इसी महीने चबूतरों का निर्माण शुरू कराने के निर्देश दिये. इसके अलावा जानकीपुरम विस्तार के सेक्टर-3 में 15,135 वर्गमीटर क्षेत्रफल में विकसित की जा रही खरगापुर झील के संचालन व अनुरक्षण के लिए आरएफपी तैयार कराने के निर्देश दिये.
एलडीए स्टोर का निरीक्षण :उन्होंने सबसे पहले अलीगंज स्टेडियम का निरीक्षण करके व्यवस्थाओं की समीक्षा की. उन्होंने निर्देश दिये कि स्टेडियम के वाह्य क्षेत्र में आगंतुकों व क्षेत्रवासियों की सुविधा के लिए कियोस्क विकसित किये जाएं. इसके बाद उन्होंने सेक्टर-आई में स्थित एलडीए स्टोर का निरीक्षण किया.
पता चला कि स्टोर लगभग 15 वर्ष से बंद पड़ा है और उसका कोई उपयोग नहीं है. उन्होंने निर्देश दिया कि स्टोर में डंंप सरिया, पाइप आदि निर्माण सामग्री का नियमानुसार निस्तारण कराया जाए. साथ ही नियोजन अनुभाग से भू-उपयोग का परीक्षण करा लिया जाए. अगर भू-उपयोग आवासीय है तो यहां आवासीय योजना और अगर ग्रीन बेल्ट है तो पार्क का प्रस्ताव तैयार कराया जाए.