उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ में किसानों के लिए बनेंगे व्यावसायिक चबूतरे, जल्द तैयार होगा कॉम्प्लेक्स - LUCKNOW NEWS

एलडीए उपाध्यक्ष ने गुरुवार को किया निरीक्षण.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 2, 2025, 9:31 PM IST

Updated : Jan 2, 2025, 9:52 PM IST

लखनऊ :राजधानी में गुरुवार को एलडीए उपाध्यक्ष ने कई जगहों का निरीक्षण किया. इस दौरान उनको अलीगंज में स्थित एलडीए स्टोर और कॉम्प्लेक्स काफी जर्जर अवस्था में मिला. जिसके बाद अब इस पर एलडीए की दुकान, फ्लैट के अलावा पार्क के निर्माण की भी योजना है. दूसरी ओर, मड़ियांव कोतवाली के पास सीतापुर रोड पर रेलवे लाइन के किनारे जमीन कब्जा मुक्त कराई गई. इस पर किसानों के लिए 177 व्यावसायिक चबूतरे बनाये जाएंगे.



एलडीए की ओर से जारी विज्ञप्ति के मुताबिक, लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) के उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने गुरुवार को निरीक्षण करके इसी महीने चबूतरों का निर्माण शुरू कराने के निर्देश दिये. इसके अलावा जानकीपुरम विस्तार के सेक्टर-3 में 15,135 वर्गमीटर क्षेत्रफल में विकसित की जा रही खरगापुर झील के संचालन व अनुरक्षण के लिए आरएफपी तैयार कराने के निर्देश दिये.

एलडीए स्टोर का निरीक्षण :उन्होंने सबसे पहले अलीगंज स्टेडियम का निरीक्षण करके व्यवस्थाओं की समीक्षा की. उन्होंने निर्देश दिये कि स्टेडियम के वाह्य क्षेत्र में आगंतुकों व क्षेत्रवासियों की सुविधा के लिए कियोस्क विकसित किये जाएं. इसके बाद उन्होंने सेक्टर-आई में स्थित एलडीए स्टोर का निरीक्षण किया.

पता चला कि स्टोर लगभग 15 वर्ष से बंद पड़ा है और उसका कोई उपयोग नहीं है. उन्होंने निर्देश दिया कि स्टोर में डंंप सरिया, पाइप आदि निर्माण सामग्री का नियमानुसार निस्तारण कराया जाए. साथ ही नियोजन अनुभाग से भू-उपयोग का परीक्षण करा लिया जाए. अगर भू-उपयोग आवासीय है तो यहां आवासीय योजना और अगर ग्रीन बेल्ट है तो पार्क का प्रस्ताव तैयार कराया जाए.

व्यावसायिक भूखण्ड नियोजित करने के निर्देश :एलडीए उपाध्यक्ष ने अलीगंज के सेक्टर-जी में बने व्यावसायिक काॅम्पलेक्स का निरीक्षण किया, जोकि काफी जर्जर हालत में है. समीक्षा में पाया गया कि भूतल की कुछ दुकानों को छोड़कर ऊपर के हाॅल आदि रिक्त हैं. इस पर उपाध्यक्ष ने काॅम्पलेक्स के पुनर्विकास का प्रस्ताव तैयार कराने के निर्देश दिये. उन्होंने कहा कि काॅम्पलेक्स काफी घनी आबादी व पाॅश इलाके में है.

इसके पुनर्विकास से क्षेत्रवासियों को बड़ी सुविधा मिलेगी. इसके बाद उन्होंने सेक्टर-एन में काॅलोनी के बीच बनी दुकानों का निरीक्षण किया, जोकि कई वर्षों से बंद होने के चलते खंडहर बन चुकी हैं. इस पर उपाध्यक्ष ने दुकानों को तोड़कर वहां आवासीय/व्यावसायिक भूखण्ड नियोजित करने के निर्देश दिये.

कम्यूनिटी सेंटर व लाइब्रेरी का निरीक्षण :जानकीपुरम विस्तार के सेक्टर-6 में लगभग 820 वर्गमीटर क्षेत्रफल के भूखंड पर निर्मित की जा रही लाइब्रेरी और सेक्टर-एफ में 2300 वर्गमीटर क्षेत्रफल के भूखंड पर निर्मित किये जा रहे सामुदायिक केंद्र का निरीक्षण किया.

उन्होंने कार्य में तेजी लाते हुए दो महीने में प्रोजेक्ट पूर्ण कराने के निर्देश दिये. साथ ही लाइब्रेरी के संचालन व अनुरक्षण के लिए ट्रांजेक्शन एडवाइजरी सेल को आरएफपी तैयार करने के निर्देश दिये. इस मौके पर जोनल अधिकारी माधवेश कुमार, रवि नंदन सिंह एवं देवांश त्रिवेदी, अधिशासी अभियंता अजय गोयल एवं नीरज कुमार समेत अन्य अधिकारी व अभियंता उपस्थित रहे.

यह भी पढ़ें :लखनऊ के सबसे पॉश मार्केट हजरतगंज में चला LDA का बुलडोजर, हेरिटेज जोन से हटाए होर्डिंग्स - LDA ACTION

Last Updated : Jan 2, 2025, 9:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details