लखनऊ: अवैध निर्माण व प्लाटिंग के खिलाफ एलडीए लगातार कार्रवाई कर रहा है. लखनऊ विकास प्राधिकरण(एलडीए) के उपाध्यक्ष इन्द्रमणि त्रिपाठी के निर्देश पर शहर में अवैध निर्माण के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है. वीसी ने निर्देशों पर चलाए जा रहे अभियान के तहत सोमवार को प्रवर्तन जोन पांच की टीम ने अवैध व्यावसायिक निर्माणों व रो-हाउस मकानों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. कार्रवाई के तहत लखनऊ के जानकीपुरम, बीकेटी व इंदिरानगर क्षेत्र में सात अवैध निर्माणों को सील किया गया है.
यहां हो रहे थे निर्माण
प्रवर्तन जोन पांच के जोनल अधिकारी राजकुमार ने बताया कि रामनरेश मिश्रा द्वारा जानकीपुरम में नहर रोड पर सीता विहार फेज एक में व्यावसायिक निर्माण कराया जा रहा था. इसी तरह अभिषेक वर्मा द्वारा नहर रोड पर त्रिशा ट्रेडर्स के बगल में दुकानों का निर्माण कराया जा रहा था. रतन लाल द्वारा जानकीपुरम के सेक्टर-एफ में भूखण्ड संख्या-बी-2/134 पर व्यावसायिक उपयोग हेतु दो मंजिला बिल्डिंग का निर्माण कराया गया था. नितेश यादव द्वारा बीकेटी थानाक्षेत्र में भैसामऊ क्रासिंग के आगे दुकानों व हॉल का निर्माण कराया जा रहा था.