लखनऊ: लखनऊ विकास प्राधिकरण (Lucknow Development Authority) की ओर से शहर में अवैध निर्माण के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के क्रम में मंगलवार को प्रवर्तन टीम ने चिनहट, गोमती नगर, आशियाना व बिजनौर क्षेत्र में कार्यवाही की. इस दौरान चार स्थानों पर अवैध रूप से बनाये जा रहे लगभग 70 रो-हाउस भवनों व 05 व्यावसायिक निर्माणों को सील किया गया.
प्रवर्तन जोन-1 के जोनल अधिकारी देवांश त्रिवेदी ने बताया कि कन्हैया कुमार द्वारा चिनहट की नंदी विहार कालोनी में लगभग 400 वर्गमीटर क्षेत्रफल के भूखण्ड पर रो-हाउस भवनों का निर्माण कराया जा रहा था. इसी तरह प्रशांत सिंह द्वारा नंदी विहार कालोनी में 700 वर्गमीटर क्षेत्रफल में रो-हाउस भवनों का निर्माण कराया जा रहा था. वहीं, विनोद कुमार त्रिवेदी द्वारा नंदी विहार कालोनी में 400 वर्गमीटर क्षेत्रफल में रो-हाउस भवनों का निर्माण कराया जा रहा था. इसके अलावा अरविंद यादव द्वारा चिनहट में मल्हौर रोड पर न्यू एमिटी कैम्पस के पहले 1000 वर्गमीटर क्षेत्रफल के भूखण्ड पर व्यावसायिक निर्माण कराया गया था. वहीं, प्रीति वर्मा द्वारा गोमती नगर विस्तार के सेक्टर-4 में 112.50 वर्गमीटर क्षेत्रफल के भूखण्ड पर भवन का निर्माण कराया जा रहा था.
बिना नक्शा पास कराए निर्माणःप्राधिकरण से मानचित्र स्वीकृत कराये बिना किये जा रहे पांचों निर्माण कार्यों के विरूद्ध विहित न्यायालय द्वारा वाद योजित करते हुए सीलिंग के आदेश पारित किये गए थे. त्रिवेदी के मुताबिक मो. तौफीक एवं मो. तौसीफ द्वारा विभूतिखण्ड में भूखण्ड संख्या-बी-98ए व अर्चना वर्मा व अन्य द्वारा विभूतिखण्ड में भूखण्ड संख्या-बी-78 पर अवैध रूप से निर्माण कार्य कराया जा रहा था. इसे पुनः सील करने के आदेश पारित किए गए थे. इसके अनुपालन में सहायक अभियंता उदयवीर सिंह के नेतृत्व में अवर अभियंता विपिन बिहारी राय व सुरेन्द्र द्विवेदी द्वारा पुलिस बल के सहयोग से उक्त अवैध निर्माणों को सील कर दिया गया.
यहां भी की गई कार्रवाईःप्रवर्तन जोन-2 के जोनल अधिकारी अतुल कृष्ण सिंह ने बताया कि राधे श्याम ओझा व अन्य द्वारा मुख्य बिजनौर से बेस्ट साइड में लगभग 10,000 वर्गमीटर क्षेत्रफल में 50 रो-हाउस भवनों का निर्माण कराया जा रहा था, जिसमें से 35 भवनों का निर्माण लगभग पूर्ण हो चुका है. इसी तरह हरिहर मिश्रा द्वारा पुराना गुरौड़ा रोड पर माधव मोटर के पीछे लगभग 1000 वर्गफिट क्षेत्रफल के भूखण्ड पर भवन का निर्माण कराया जा रहा था. इसके अलावा अजय आहूजा, गौतम आहूजा व अन्य द्वारा आशियाना में कानपुर रोड योजना के सेक्टर-आई में भूखण्ड संख्या-ए-855 पर लगभग 200 वर्गमीटर क्षेत्रफल में व्यावसायिक निर्माण कराया जा रहा था. प्राधिकरण से मानचित्र स्वीकृत कराये बिना अवैध रूप से किये जा रहे उक्त निर्माण कार्यों को पूर्व में सील किया गया था.
ये भी पढ़ेंः यूपी में शिक्षकों-कर्मचारियों को राहत; एक साथ 30 छुट्टी ले सकेंगे, चाइल्ड केयर-मातृत्व अवकाश के लिए नहीं देना होगा शपथ पत्र
ये भी पढ़ेंः पेट्रोल मशीन में 0 दिखा इस ट्रिक से देते कम फ्यूल, ये है पकड़ने का तरीका, इन 8 खास चूना लगाओ ट्रिक से ऐसे बचें