उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ में LDA का एक्शन, मुबारकपुर चौराहे के पास 50 बीघे में अवैध प्लाटिंग पर चला बुलडोजर - LDA ACTION IN LUCKNOW

मुबारकपुर चौराहे के पास अनाधिकृत रूप से प्लाटिंग करते हुए अवैध विकसित की जा रही थी कॉलोनी

अवैध प्लाटिंग पर चला बुलडोजर.
अवैध प्लाटिंग पर चला बुलडोजर. (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 18, 2024, 10:25 PM IST

लखनऊः लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष के निर्देश पर शहर में अवैध निर्माण व प्लाटिंग के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में बुधवार को प्रवर्तन जोन चार की टीम ने सैरपुर थानाक्षेत्र के ग्राम-सैदापुर में कार्यवाही की. इस दौरान 50 बीघा क्षेत्रफल में की जा रही अवैध प्लाटिंग को बुलडोजर की मदद से ध्वस्त करा दिया.

प्रवर्तन जोन चार के जोनल अधिकारी माधवेश कुमार ने बताया कि वीरेन्द्र यादव, जन्तुन निशा, हबीबुन निशा, हसीम बेग व नफीस बेग द्वारा आईआईएम रोड पर ग्राम-सैदापुर में मुबारकपुर चौराहे के पास 50 बीघा क्षेत्रफल में अनाधिकृत रूप से प्लाटिंग का कार्य करते हुए अवैध कालोनी विकसित की जा रही थी. प्राधिकरण से ले-आउट स्वीकृत कराये बिना की जा रही अवैध प्लाटिंग के विरुद्ध विहित न्यायालय द्वारा वाद योजित करते हुए ध्वस्तीकरण के आदेश पारित किये गये थे. जिसके अनुपालन में सहायक अभियंता शिवा सिंह के नेतृत्व में अवर अभियंता सत्यवीर सिंह व शिवानंद शुक्ला द्वारा प्राधिकरण पुलिस व स्थानीय पुलिस बल के सहयोग से अवैध प्लाटिंग के ध्वस्तीकरण की कार्रवाई करायी गयी. बुलडोजर की मदद से विकसित की गयी सड़क, नाली, बाउन्ड्रीवाॅल व भूखण्डों के डिमार्केशन के लिए ईंटों से किये गये चिनाई आदि के कार्य को ध्वस्त कर दिया गया.

इन्हें भी पढ़ें-
खनऊ में LDA ने इन मोहल्लों में सील किए अवैध निर्माण
LDA की मोहान रोड योजना में 1617 प्लॉट और 56 एकड़ में ग्रुप हाउसिंग, 4 सेक्टरों का एक साथ होगा रजिस्ट्रेशन
लखनऊ में LDA का फिर एक्शन, अवैध प्लाटिंग ध्वस्त, तीन निर्माण सील

ABOUT THE AUTHOR

...view details