नई दिल्ली:दिल्ली में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद से आम आदमी पार्टी का लगातार विरोध प्रदर्शन जारी है. इसी बीच पार्टी की लीगल सेल की टीम ने बुधवार को दिल्ली के अलग-अलग जगहों और कोर्ट के बाहर प्रदर्शन किया है. ED ने आबकारी नीति मामले में केजरीवाल को गिरफ्तार किया है, जो 28 मार्च तक जांच एजेंसी की हिरासत में है.
AAP के लीगल सेल के प्रदेश अध्यक्ष एडवोकेट संजीव नासियार के नेतृत्व में देश की राजधानी दिल्ली के तीस हजारी कोर्ट, दिल्ली हाईकोर्ट, पटियाला हाउस कोर्ट, साकेत कोर्ट, रोहिणी कोर्ट समेत दिल्ली की तमाम जिला अदालत में भी बुधवार को विरोध प्रदर्शन किया है. नासियार ने पटियाला हाउस कोर्ट के बाहर प्रदर्शन किया. उन्होंने कहा कि केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में वकील दोपहर में आज दिल्ली के सभी जिला अदालतों में इकट्ठा हुए है. नासियार दिल्ली बार काउंसिल के उपाध्यक्ष भी हैं. उन्होंने कहा कि यह केजरीवाल को गिरफ्तार किया गया है. उससे पता चलता है कि उनके खिलाफ साजिश रची गई है.