नई दिल्ली: दिल्ली के वेलकम थाने में वकीलों की पिटाई के विरोध में बुधवार को कड़कड़डूमा कोर्ट के वकील हड़ताल पर हैं. इसके पहले कड़कड़डूमा कोर्ट की शाहदरा बार एसोसिएशन ने कोर्ट परिसर में पुलिस वालों की एंट्री पर रोक लगाई थी. आज कोर्ट में वकील न्यायिक कार्य से अपने को अलग रखेंगे.
दरअसल, 26 फरवरी को कुछ वकील अपने मुवक्किल से मिलने के लिए वेलकम थाने गए थे. वकीलों का कहना है कि किसी बात को लेकर वकीलों और पुलिस के बीच काफी कहासुनी हो गई. शाहदरा बार एसोसिएशन की ओर से जारी नोटिस के मुताबिक वेलकम थाने के एसएचओ, एसआई केशव दलाल, एसआई अंकुर और हेड-कांस्टेबल अमित मान और कुछ और अधीनस्थ पुलिसकर्मियों ने वकीलों को बदनाम करने की नीयत से उन्हें गैरकानूनी तरीके से बंद रखा. शाहदरा बार एसोसिएशन के मुताबिक ऐसा वकीलों को बदनाम करने की नीयत से किया गया था.
शाहदरा बार एसोसिएशन के मुताबिक वेकलम थाने के अलावा पटपड़गंज इंडस्ट्रियल एरिया थाने के एसएचओ ने भी इसी तरह से वकीलों के साथ दुर्व्यहार किया था. ऐसी ही घटना में हर्ष विहार पुलिस थाने के अंतर्गत वकील नरेंदर सिंह के साथ कुछ असामाजिक तत्वों ने मारपीट की थी, लेकिन हर्ष विहार थाने की पुलिस ने नरेंदर सिंह की शिकायत पर न तो कोई मामला दर्ज किया और न ही आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई की.