दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

अधिवक्ता विधेयक में संशोधन को लेकर वकीलों में नाराजगी, जानिए पूरा मामला - ADVOCATES AMENDMENT BILL 2025

एडवोकेट एक्ट में अमेंडमेंट को लेकर वकीलों में नाराजगी. बार एसोसिएशन रोहिणी कोर्ट के पूर्व सचिव सत्यनारायण शर्मा ने इसे बताया अनुचित.

अधिवक्ता विधेयक में संशोधन को लेकर वकीलों में नाराजगी
अधिवक्ता विधेयक में संशोधन को लेकर वकीलों में नाराजगी (Etv Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Feb 15, 2025, 7:16 PM IST

नई दिल्ली:लोगों की न्याय व्यवस्था के लिए लड़ाई लड़ने में अपनी अहम भूमिका निभाने वाले वकीलों के लिए केंद्र सरकार द्वारा अधिवक्ता विधेयक में हो रहे संशोधन को लेकर वकीलों में नाराजगी है. वकील पुरजोर तरीके से इसका विरोध कर रहे हैं. वकीलों का कहना है कि केंद्र सरकार द्वारा विधेयक में किए जा रहे संशोधन को बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है.

रोहिणी कोर्ट बार एसोसिएशन के पूर्व सचिव सत्यनारायण शर्मा ने इस संबंध में कहा कि केंद्र सरकार ने अधिवक्ता (संशोधन) विधेयक-2025 का मसौदा जारी किया है. उन्होंने कहा कि ये संशोधन अधिवक्ताओं पर जबरन थोपने का प्रयास किया जा रहा है. पूर्व सचिव ने कहा कि केंद्र सरकार इस विधेयक में जो संशोधन करने जा रही है, उससे यह साफ है कि सरकार इस विधेयक के माध्यम से वकीलों की फ्रीडम ऑफ स्पीच को खत्म करने का प्रयास कर रही है.

अधिवक्ता विधेयक में संशोधन को लेकर वकीलों में नाराजगी (etv bharat)

पूर्व सचिव ने कहा कि धारा 19 (1) A के अंतर्गत जो बोलने की स्वतंत्रता दी गई है, उस पर सरकार द्वारा अंकुश लगाने का प्रयास किया जा रहा है. इस कानून के तहत वकीलों की आवाज को दबाने का काम किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि वकील जब किसी मामले की जिरह करता है तो कई बार उसे आक्रामक रुख दिखाना पड़ता है, लेकिन इस कानून के बाद वकीलों में डर पैदा हो जाएगा.

सत्यनारायण शर्मा ने कहा कि धारा 35-A को शामिल करना, इसमें न्यायालय के काम से बहिष्कार करने पर रोक लगाने का प्रावधान है. कोर्ट के काम से बहिष्कार या न्यायालय के कामकाज या कोर्ट परिसर में बाधा डालने के सभी आह्वान धारा 35ए(1) के अनुसार निषिद्ध हैं. प्रावधान का कोई भी उल्लंघन कदाचार माना जाएगा. हालांकि, मसौदे पर लोगों की राय मांगी गई है, और सभी वकीलों द्वारा इस पर अपनी बात को रखने का प्रयास किया जा रहा है.

बता दें कि अधिवक्ता (संशोधन) विधेयक-2025 का मसौदा कानून मंत्रालय ने जारी किया है. इसमें एडवोकेट एक्ट-1961 में कई संशोधन प्रस्तावित हैं. इसके तहत धारा 35-A को शामिल किया जा रहा है. इसमें न्यायालय के काम से बहिष्कार करने पर रोक लगाने का प्रावधान है. अब इस विधेयक को लेकर अधिवक्ताओं में नाराजगी का माहौल देखने को मिल रहा है, और वह इस कानून के खिलाफ हर स्तर पर अपनी आवाज को उठाने को तैयार है.

ये भी पढ़ें:

  1. बिहार के ये शख्स बन सकते हैं दिल्ली के सीएम, जानिए कौन हैं वो
  2. क्या भाजपा दिल्ली की तर्ज पर बिहार में फ्री योजनाओं का करेगी वादा ? सियासी चर्चा शुरू
  3. दिल्ली नगर निगम में AAP को लगा बड़ा झटका, तीन और पार्षद हुए भाजपा में शामिल

ABOUT THE AUTHOR

...view details