भीलवाड़ा.जिले के हमीरगढ़ थाना क्षेत्र के तखतपुर ग्राम निवासी एक अधिवक्ता की पीट-पीटकर हत्या करने का मामला सामने आया है. पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर चार आरोपियों को दबोचा है, जिनसे पूछताछ की जा रही है. साथ ही बताया गया कि जमीन विवाद में अधिवक्ता मोहनलाल की हत्या हुई है. अधिवक्ता पर करीब 10 लोगों ने हमला किया था, जिसमें वो गंभीर रूप से जख्मी हो गया था. उसके बाद उसे आनन-फानन में उपचार के लिए उदयपुर ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. सूचना पर सीओ सदर लक्षण राम सहित हमीरगढ़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची, जहां स्थानीय ग्रामीणों से पूछताछ के बाद पुलिस ने मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है.
बेटे की शिकायत पर मामला दर्ज :हमीरगढ़ थाना प्रभारी भंवरलाल ने बताया कि अधिवक्ता मोहनलाल की किसी जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. ऐसे में उसके समाज के लोगों ने ही उस पर हमला कर दिया और पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी. मृतक अधिवक्ता के बेटे ने 5-7 लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस ने आईपीसी की 147, 148 ,149 और 302 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. वहीं, नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने टीम गठित कर उनकी तलाश शुरू की. फिलहाल तक मामले में चार आरोपियों को दबोचा गया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है.