उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अब लॉरेंस विश्नोई के नाम पर हिंदूवादी नेता को मिली धमकी, PM मोदी और CM योगी को भी दी गाली - AZAMGARH NEWS

आजमगढ़ के रहने वाले विश्व हिंदू महासंघ के प्रदेश उपाध्यक्ष विष्णुकांत चौबे ने दर्ज कराया मुकदमा, पुलिस फोन करने वाले की लगा रही पता

Etv Bharat
विश्व हिंदू महासंघ के प्रदेश उपाध्यक्ष को मिली धमकी. (Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 4, 2024, 9:04 PM IST

आजमगढ़ः मेंहनगर थाना क्षेत्र के पलिया सोफीगंज गांव निवासी विश्व हिंदू महासंघ के प्रदेश उपाध्यक्ष विष्णुकांत चौबे को लॉरेंस विश्नोई के नाम पर धमकी देने का मामला प्रकाश में आया है. धमकी देने वाले ने पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ सहित एक अन्य व्यक्ति को जान से मारने की भी धमकी दी.विष्णुकांत ने मेंहनगर थाने में मुकदमा दर्ज कराया है. इसके साथ ही सोमवार को एसपी से मिलकर न्याय की गुहार लगाई है.

एसपी हेमराज मीणा को दिए प्रार्थना पत्र में विष्णुकांत चौबे ने बताया कि वह 2004 से योगी आदित्य नाथ से जुड़कर विश्व हिंदू महासंघ के विभिन्न पदों पर कार्य करते हुए वर्तमान में प्रदेश उपाध्यक्ष के पद कार्य कर रहे हैं. इसके साथ ही वह पेशे से अधिवक्ता हैं. विष्णुकांत ने बताया कि उनके मोबाइल पर 2 नवंबर की दोपहर करीब 11 बजकर 30 मिनट पर एक व्यक्ति का फोन आया. फोन करने वाले अपना नाम नाम राहुल बताया. फोन करने वाले ने कहा कि तुम योगी के साथ काम करते हो तुम्हें, योगी व मोदी को जान से मार देंगे. इसके बाद वह सीएम योगी व पीएम मोदी को गद्दी-भद्दी गालियां देने लगा तथा 24 घंटे में जान से मारने की धमकी दी.

विष्णुकांत चौबे और एसपी ने दी जानकारी. (Video Credit; ETV Bharat)

विष्णुकांत ने बताया कि धमकी सूचना थाना मेंहनगर पर दी तो थानाध्यक्ष ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी को फोन किया. इसके बाद पुन: उक्त व्यक्ति द्वारा उन्हें रात करीब 8 बजकर 30 मिनट पर फोन किया गया, उसके साथ दो और व्यक्ति थे. जिन्होंने एफआईआर को वापस लेने का दबाव देते हुए जान से मारने की धमकी दी. फोन करने वालों ने अपने आपको लाॅरेंस विश्नोई का आदमी बताते हुए उससे बात करवाने को भी कहा. इस घटनाक्रम से उनका पूरा परिवार डरा, सहमा है. पीड़ित विष्णुकान्त चौबे ने एसपी से मामले में हस्तक्षेप करते हुए तीनों आरोपियों को गिरफ्तार करने और अपनी जान को खतरा बताते हुए सुरक्षा प्रदान करने की मांग की है.

एसपी आजमगढ़ हेमराज मीणा ने बताया कि थाना मेंहनगर में एक मुकदमा दर्ज किया गया है. जिसमें विष्णुकांत चौबे ने बताया कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा उनको फोन पर गाली-गलौज किया गया है. सर्विलांस के माध्यम से प्रारंभिक जांच में फोन करने वाला नंबर राजस्थान का है. जिस व्यक्ति द्वारा फोन किया गया है, उसके द्वारा अन्य कई लोगों को भी फोन किया गया है. यह लोग साइबर गैंग से जुड़े हुए प्रतीत हो रहे हैं. जल्द ही फोन करने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

इसे भी पढ़ें-लॉरेंस विश्नोई गैंग के हैकर को बनारस कोर्ट से मिली जमानत; साड़ी कारोबारी से ठगे थे साढ़े 27 लाख, राजस्थान से हुआ था गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details