वाराणसी: लॉरेंस विश्नोई गैंग के हैकर आशीष विश्नोई को वाराणसी की जिला एवं सत्र न्यायालय से जमानत मिल गई है. आशीष विश्नोई को साड़ी कारोबारी से निवेश के नाम पर साढे़ 27 लाख रुपए की ठगी के आरोप में जमानत मिली है. यह आदेश बुधवार की रात जारी हुआ है. जिसके बाद माना जा रहा है कि आज यानी गुरुवार को आशीष को जेल से रिहा कर दिया जाएगा.
वाराणसी की साइबर पुलिस ने पिछले दिनों आशीष समेत अन्य लोगों को राजस्थान के पाकिस्तान सीमा क्षेत्र श्रीगंगानगर से गिरफ्तार किया था. पूछताछ में आशीष ने खुद को लॉरेंस विश्नोई का रिश्तेदार बताया था. महमूरगंज निवासी वादी अजय कुमार श्रीवास्तव ने साइबर थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी.
इस रिपोर्ट में साड़ी कारोबारी ने इन्वेस्टमेंट के नाम पर खुद से लगभग 27 लाख रुपए ठगने की बात बताई थी. जिसके बाद 10 सितंबर को डीसीपी क्राइम प्रमोद कुमार के निर्देशन में साइबर पुलिस की टीम ने राजस्थान से चार आरोपियों को गिरफ्तार किया था.
साइबर ठगों में राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले के प्रिंस, अनूपगढ़ के रावला मंडी का आशीष विश्नोई, बीकानेर का हरीश विश्नोई और श्री गंगानगर सूरतगढ़ का मनदीप सिंह शामिल था. डीसीपी ने उस समय यह स्पष्ट किया था कि आशीष गैंग का लीडर है और इंटरनेशनल हैकिंग में माहिर है.