हिसार :हरियाणा के हिसार में लॉरेंस बिश्नोई गैंग के गुर्गे संपत नेहरा को हिसार स्पेशल टास्क फोर्स ने आज हांसी कोर्ट में पेश किया है जिसके बाद उसे एक दिन की रिमांड पर ले लिया गया है.
हांसी कोर्ट में किया गया पेश :हिसार में आज एसटीएफ ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग के गुर्गे संपत नेहरा को हांसी कोर्ट में पेश करते हुए एक दिन की रिमांड पर ले लिया. संपत नेहरा कई गैंगवार में शामिल रह चुका है. साथ ही उस पर हथियारों की सप्लाई और हवाला के पैसों को भेजने का भी आरोप है. सलमान खान की हत्या की सुपारी लेने के मामले में भी संपत नेहरा सुर्खियों में आया था
फोन पर मांगी थी रंगदारी :आपको बता दें कि संपत नेहरा पर 31 जुलाई और 1 अगस्त 2023 को फोन कर हांसी के सिसाय गांव के सोनू से रंगदारी मांगने का आरोप है और पैसे ना देने पर संपत ने उसे जान से मारने की धमकी दी थी. हिसार एसटीएफ ने संपत नेहरा को बठिंडा जेल से प्रोडक्शन वारंट पर लिया है. अब 27 नवंबर के शाम 4 बजे से पहले उसे दोबारा कोर्ट के सामने पेश करना होगा. संपत नेहरा पर पहले से कई केस दर्ज हैं और वो पंजाब के बठिंडा जेल में सज़ा काट रहा है.
कौन है संपत नेहरा ? :आपको बता दें कि संपत नेहरा राजस्थान के चूरू के कालोड़ी गांव का रहने वाला है. संपत नेहरा के पिता रामचंद्र नेहरा चंडीगढ़ पुलिस में सब इंस्पेक्टर रह चुके हैं. बचपन में वो पिता के साथ चंडीगढ़ आ गया था और वहीं पर पढ़ाई-लिखाई की. उसके पिता चाहते थे कि संपत नेहरा आगे जाकर उन्हीं की तरह पुलिस की नौकरी करे. पिता ने ग्रेजुएशन के बाद उसका दाखिला डीएवी कॉलेज में करवाया था जहां पर संपत ने पंजाब यूनिवर्सिटी की ओर से आयोजित एथलेटिक्स के डेकाथलॉन कैटेगरी में गोल्ड मेडल हासिल किया था. डीएवी कॉलेज ही उसके जीवन का टर्निंग पॉइंट साबित हुआ. यहां पर उसकी मुलाकात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई से हुई. दोनों छात्र राजनीति में उतरे और धीरे-धीरे क्राइम की दुनिया में एंट्री मार दी.