राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

लॉरेंस गैंग का सक्रिय सदस्य इनामी बदमाश विक्रम गुर्जर उर्फ लादेन गिरफ्तार - विक्रम गुर्जर उर्फ लादेन गिरफ्तार

जयपुर पुलिस कमिश्नरेट की क्राइम ब्रांच ने इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है. आरोपी बहरोड़ थाने का हिस्ट्रीशीटर है और लॉरेंस गैंग का सक्रिय सदस्य है.

Vikram Gurjar Alias Laden arrested in Jaipur
विक्रम गुर्जर उर्फ लादेन गिरफ्तार

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 20, 2024, 11:04 PM IST

जयपुर. जयपुर पुलिस कमिश्नरेट की क्राइम ब्रांच टीम ने लॉरेंस गैंग के सक्रिय सदस्य को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. शनिवार को पुलिस ने लॉरेंस गैंग के सक्रिय सदस्य और इनामी बदमाश विक्रम गुर्जर उर्फ लादेन को गिरफ्तार किया है. क्राइम ब्रांच टीम ने आरोपी को पड़कर सांगानेर थाना पुलिस को सुपुर्द किया है. आरोपी के खिलाफ पुलिस थाना बहरोड जिला कोटपूतली में 25000 रुपए और पुलिस थाना सांगानेर जयपुर में 10000 रुपए का इनाम घोषित था. आरोपी बहरोड़ थाने का हिस्ट्रीशीटर है और लॉरेंस गैंग का सक्रिय सदस्य है.

जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जार्ज जोसेफ के मुताबिक जयपुर शहर में बढ़ती लूट की वारदातों को मध्येनजर रखते हुए और वांछित इनामी अपराधियों की धरपकड़ के लिए एडिशनल पुलिस कमिश्नर क्राइम कैलाश चंद्र बिश्नोई के निर्देशन में कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया है. जयपुर पुलिस कमिश्नरेट की सीएसटी (क्राइम ब्रांच) टीम ने वांछित इनामी अपराधियों के संभावित स्थानों पर तलाश करके और सूचनाओं एकत्रित करके वांछित और इनामी बदमाश विक्रम गुर्जर उर्फ लादेन को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.

पढ़ें:लॉरेंस गैंग के नाम पर व्यवसायी से मांगी रंगदारी, अंजाम भुगतने की धमकी

सूचना मिलने पर जयपुर पुलिस कमिश्नरेट की सीएसटी टीम के कांस्टेबल मनोज कुमार की इतला पर प्रतापनगर, जयपुर से दस्तयाब किया गया. बदमाश को सांगानेर थाना पुलिस ने आर्म्स एक्ट के तहत गिरफ्तार किया है. आरोपी पुलिस थाना बहरोड जिला कोटपूतली का हार्डकोर बदमाश और हिस्ट्रीशीटर है. आरोपी लॉरेंस गैंग का सक्रिय सदस्य है. आरोपी के खिलाफ मारपीट, हत्या का प्रयास, अपहरण, फिरौती मांगना और आर्म्स एक्ट के तहत करीब 28 प्रकरण दर्ज है. आरोपी पुलिस की गिरफ्तारी की डर से करीब 8-9 महीने से फरारी काट रहा था.

पढ़ें:Special: लॉरेंस के गुर्गे विक्रम बराड़ से पूछताछ के लिए राजस्थान पुलिस का है खास प्लान, खुल सकते हैं कई राज

पुलिस के मुताबिक आरोपी के खिलाफ सांगानेर थाने में आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज हुआ था. आरोपी फरार चल रहा था. जिसके बाद डीसीपी ईस्ट ने 10000 रुपए का इनाम घोषित किया था. वहीं धारा 302 के मामले में बहरोड़ थाने से आरोपी फरार था. जिस पर जयपुर रेंज आईजी की ओर से 25000 रुपए का इनाम घोषित किया गया था. गिरफ्तार किए गए आरोपों से पुलिस पूछताछ कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details