उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

विकसित भारत चैलेंज अभियान की शुरुआत, PM मोदी करेंगे 3000 युवा नेताओं के साथ संवाद - VIKASIT BHARAT CHALLENGE CAMPAIGN

युवाओं की प्रतिभा खोज के लिए विकसित भारत चैलेंज जागरूकता अभियान शुरू. देश व्यापी डिजिटल क्विP 25 से.

युवाओं की प्रतिभा खोज के लिए विकसित भारत चैलेंज जागरूकता अभियान शुरू, देश व्यापी डिजिटल क्विज़ 25 से
विकसित भारत चैलेंज अभियान की शुरूआत, प्रधानमंत्री मोदी करेंगे 3000 युवा नेताओं के साथ संवाद (Photo Credit; Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 24, 2024, 11:38 AM IST

लखनऊ :सरोजनीनगर स्थित भारतीय खेल प्राधिकरण क्षेत्रीय केंद्र की ओर से नेहरू युवा केंद्र संगठन के सहयोग से शनिवार को विकसित भारत चैलेंज जागरूकता अभियान की शुरूआत की गई. क्षेत्रीय निदेशक आत्म प्रकाश ने बताया कि विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग का उद्देश्य, युवाओं की प्रतिभा को पहचानना और उसे प्रोत्साहित करना है. जिससे उन्हें विकसित भारत के लिए अपने विचार साझा करने का एक मंच मिल सके. इस कार्यक्रम के माधयम से राजनीति और सामाजिक जीवन में युवाओं की भागीदारी बढ़ाने के साथ ही, सीधे प्रधानमंत्री के साथ संवाद कर भारत के भविष्य के लिए अपने विचार प्रस्तुत सकेंगे.

उन्होंने बताया कि आगामी 11 और 12 जनवरी दो दिवसीय कार्यक्रम, नई दिल्ली स्थित भारत मंडपम में आयोजित होगा. इसमें देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 3000 युवा नेताओं के साथ संवाद करेंगे. राष्ट्रीय युवा महोत्सव 2025 तीन मुख्य श्रेणियों के प्रतिभागियों को एक साथ लाएगा. जिसमें विकसित भारत चैलेंज, जिला और राज्य स्तर के युवा महोत्सवों में चुने गए, युवा शामिल होंगे.

इसमें उन युवाओं को मौका मिलेगा जो पेंटिंग, विज्ञान प्रदर्शनियों, सांस्कृतिक प्रस्तुतियों और भाषण प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया हो. जबकि तीसरी श्रेणी में ऐसे युवा आइकन और प्रेरक हस्तियां शामिल होंगी, जिन्होंने उद्यमिता, खेल, कृषि और तकनीक जैसे क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान दिया है. इस मौके पर द्रोणाचार्य और पद्म श्री पुरस्कार विजेता गौरव खन्ना, कॉमनवेल्थ पदक विजेता स्वाति सिंह तथा युवा आइकन और सोशल मीडिया सेलिब्रिटी आद्या श्रीवास्तव, नेहरू युवा केन्द्र संगठन के राज्य निदेशक महेंद्र सिंह सिसोदिया मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details