पटनाः राजधानी पटना में बीपीएससी 70वीं परीक्षा में नॉर्मलाइजेशन के विरोध में आयोग कार्यालय के बाहर छात्र प्रदर्शन कर रहे थे. पुलिस ने इन प्रदर्शनकारियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा. इसके बाद राजनीति तेज हो गयी. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सरकार से इस मामले का समाधान निकालने का अनुरोध किया था. तब चेतावनी दी कि अगर ऐसा नहीं होता है तो आंदोलन होगा और आज शुक्रवार को आंदोलन हुआ. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ने इस घटना के लिए नेता प्रतिपक्ष को जिम्मेवार ठहराया.
"नेता प्रतिपक्ष का तो एक ही काम रह गया है कि पता लगाना कि बिहार में कहीं हंगामा तो नहीं हो रहा है, उसमें जाकर घी डालना. विपक्ष का काम सिर्फ लोगों को भड़काना नहीं, सरकार को सुझाव देना भी है. जनता उनको पहचान गई."- दिलीप जायसवाल, प्रदेश अध्यक्ष, भाजपा
जनता ने नकार दियाः दिलीप जायसवाल ने बेलागंज उपचुनाव परिणाम का हवाला देते हुए तेजस्वी यादव को जनता द्वारा नकारे जाने वाली बात का प्रमाण दिया. उन्होंने कहा कि उपचुनाव में तेजस्वी यादव बेलागंज पहुंचे थे, जब उन्हें लगा कि हार जाएंगे तो अपने पिताजी को बुलावाया लेकिन बेलागंज में उपचुनाव का रिजल्ट क्या आया, यह सभी ने देखा है. जनता उन्हें पूरी तरह से नकार दिया है. जनता समझ चुकी है कि ये लोग झूठ-मूठ की राजनीति करते हैं.