हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

चंडीगढ़ में कौमी इंसाफ मोर्चे के प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज, एक पुलिसकर्मी घायल, जानें क्या मांग कर रहा है मोर्चा - CHANDIGARH LATHICHARGE

चंडीगढ़ 43 बस स्टैंड रोड के पास कौमी इंसाफ मोर्चा के प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच हुई झड़प में 1 पुलिसकर्मी घायल हो गया.

LATHICHARGE
चंडीगढ़ में कौमी इंसाफ मोर्च के लोगों पर लाठीचार्ज (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jan 7, 2025, 6:17 PM IST

चंडीगढ़ः बंदी सिखों की रिहाई की मांग को लेकर कौमी इंसाफ मोर्चे ने आज मंगलवार को सीएम हाउस के घेराव की कोशिश की. इसके लिए मोर्चा चंडीगढ़ शहर में दाखिल हो रहा था, इस दौरान पुलिस और मोर्चे के बीच टकराव हो गया, जिस कारण पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया.

दरअसल, सेक्टर 43 के बस स्टैंड से मोर्चे के लोग आगे बढ़ रहे थे, लेकिन सुरक्षा बलों ने उन्हें आगे नहीं जाने दिया. इसके बाद लोगों ने सड़क जाम कर दिया और आगे बढ़ने की जिद्द पर अड़ गए. पुलिस की समझाइश के बाद भी जब लोग नहीं उठे तो पुलिस ने लाठीचार्ज कर इलाके को खाली कराया. इस दौरान एक पुलिसकर्मी घायल भी हो गया.

घंटों इलाके में लगा रहा जामःसेक्टर 43 स्थित बस स्टैंड सड़क पर कौमी इंसाफ मोर्चा के किसानों ने कई घंटों तक जाम लगा दिया था. लोग सीएम आवास की ओर जाना चाह रहे थे. इससे पहले सुबह से ही काफी संख्या चंडीगढ़ पुलिस के जवान और रैपिड एक्शन फोर्स की तैनाती के बावजूद कौमी इंसाफ मोर्चा के लोग मोहाली से सेक्टर 43 तक पहुंच गए थे.

चंडीगढ़ में कौमी इंसाफ मोर्च के लोगों पर लाठीचार्ज (Etv Bharat)

क्या मांग है कौमी इंसाफ मोर्चा की : दरअसल, 7 जनवरी 2023 से कौमी इंसाफ मोर्चे का प्रदर्शन जारी है. मोर्चे की मांग है कि देश भर की जेलों में बंद उन सिख बंदियों की रिहाई की जाए, जिन्होंने सजा पूरी कर ली है. साथ ही गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी करने वालों को सजा देने की भी मोर्चा मांग कर रहा है. हालांकि जेल में कई बंदियों की रिहाई आसान नहीं होने वाली, क्योंकि इनमें कई अपराधियों पर संगीन मामले दर्ज है.

ये भी पढ़ें

पलवल में दौड़ेगी मेट्रो, बल्लभगढ़ से बढ़ेगी कनेक्टिविटी, हजारों-करोड़ों रुपये की लागत से शुरू होगा काम - PALWAL METRO CONNECTIVITY

ABOUT THE AUTHOR

...view details