अतिथि शिक्षकों पर लाठी चार्ज. (ETV Bharat) पटना: राजधानी पटना की सड़कों पर प्रदर्शन कर रहे अतिथि शिक्षकों पर पटना पुलिस ने जमकर लाठियां भांजी. इस दौरान भगदड़ मच गयी. सैकड़ो की संख्या में अतिथि शिक्षक पटना के बेली रोड में जमा हुए थे. अचानक पुलिस पहुंची और उन पर लाठियां बरसाईं. मौके पर मौजूद मजिस्ट्रेट का कहना था कि यह जगह धरना प्रदर्शन करने के लिए नहीं है.
क्यों कर रहे हैं प्रदर्शनः बता दें कि बिहार सरकार ने अतिथि शिक्षक को हटा दिया है. नए शिक्षक की बहाली होने के साथ ही सभी जिलों के अतिथि शिक्षकों को हटाने का निर्देश जिलाधिकारी के द्वारा दिया गया था. उसके बाद अतिथि शिक्षक लगातार फिर से बहाल करने की मांग कर रहे हैं. इसको लेकर ही आज सैकड़ों की संख्या में अतिथि शिक्षक पटना के बेली रोड पर जमा हुए थे. वहां प्रदर्शन कर रहे थे.
क्या कहना है प्रशासन काः मजिस्ट्रेट वाय एच खान ने बताया कि धरना प्रदर्शन करने की जगह कहीं और है. ये लोग बेली रोड में पटना जू के पास आकर प्रदर्शन कर रहे थे जो कि गलत है. उन्होंने बताया कि 'प्रशासन की ओर से उनलोगों को इस जगह को खाली करने की पहले चेतावनी दी गयी. जब नहीं हटे तो हल्का बल प्रयोग किया गया.' इस घटना में किसी को भी गंभीर चोट आने की सूचना नहीं है.
बिहार में 4200 अतिथि शिक्षक थे: आपको बता दे कि बिहार में कुल 4200 अतिथि शिक्षक थे. जो 10 + 2 विद्यालयों में छात्र-छात्राओं को पढ़ाते थे. नई शिक्षक की जब बहाली हुई तो इन्हें पदमुक्त कर दिया गया. उसके बाद से ये शिक्षक लगातार फिर से बहाल करने के मांग को लेकर प्रदर्शन करते रहे हैं. उनका कहना है कि अब इस उम्र में उन्हें नौकरी कहां मिलेगी.
इसे भी पढ़ेंः