पटना: बिहार पुलिस द्वारा प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज का दौर जारी है. मंगलवार को पुलिस ने जहां चौकीदार-दफादार संघ और होमगार्ड अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज कर दिया था. तो वहीं, बुधवार को पटना के बोरिंग रोड चौराहे पर पुलिस ने बिहार कांग्रेस के युवा कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज कर दिया.
कार्यकर्ताओं ने निकाला था विधानसभा मार्च: मिली जानकारी के अनुसार, बुधवार को बिहार कांग्रेस के युवा कार्यकर्ताओं द्वारा विधानसभा मार्च निकल गया था, जिसे पुलिस ने बोरिंग रोड चौराहे पर रोकने का प्रयास किया. इस बीच नहीं रूकने पर कांग्रेस युवा कार्यकर्ता और पुलिस के बीच धक्का मुक्की हो गई, जिसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया. इसमें कई कार्यकर्ता समेत पुलिसकर्मी घायल हो गए है.
होमगार्ड अभ्यर्थियों पर भी हुई थी लाठीचार्ज: गौरतलब हो कि कल यानि मंगलवार को अपनी मांगो को लेकर विधानसभा मार्च पर अड़े चौकीदार-दफादार संघ और होमगार्ड अभ्यर्थियों पर पुलिस ने पटना जेपी गोलंबर पर लाठीचार्ज कर दिया था. इस लाठीचार्ज में कई प्रदर्शनकारी घायल हो गये थे. लाठीचार्ज के बाद पूरे इलाके में भगदड़ की स्थिति बन गई थी. इस दौरान कई आम लोगों को भी चोटें आईं थी.