भिवानी पुलिस ने गांजे की बड़ी खेप पकड़ी है. पुलिस अधीक्षक नीतीश अग्रवाल के अनुसार लगभग 10 लाख रूपये की कीमत की 52 किलो गांजा भिवानी जिला के गांव खरककलां से कुलदीप घर से बरामद किया गया. गांजा की खेप राजस्थान से पहुंची थी. पुलिस ने राजस्थान के गांजा सप्लायर विक्रम की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित की है. गांजे के साथ पकड़े गये आरोपी कुलदीप पर पहले भी मारपीट, स्नेचिंग, डकैती और हत्या के प्रयास सहित 10 मामले दर्ज हैं.
Haryana Live: दलित छात्रा सुसाइड मामले में महिला आयोग ने लिया संज्ञान, किसान नेता डल्लेवाल पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई, पूर्व सीएम ओपी चौटाला की श्रद्धांजिल सभा - HARYANA NEWS LIVE UPDATES
Published : Dec 31, 2024, 7:00 AM IST
|Updated : Dec 31, 2024, 5:21 PM IST
हरियाणा की कई ऐसी खबरें हैं, जिनका जानना आपके लिए बेहद जरूरी है. हरियाणा की हर बड़ी खबरों को जानने के लिए इस पेज को रिफ्रेश करते रहें. यहां आपको एक क्लिक में सबसे सटीक जानकारी मिलेगी.
LIVE FEED
गांजे की बड़ी खेप बरामद
दलित छात्रा की खुदकुशी मामले में हरियाणा महिला आयोग ने लिया संज्ञान
भिवानी के लोहारू में दलित छात्रा की खुदकुशी मामले में हरियाणा महिला आयोग की चेयरपर्सन ने संज्ञान लिया है. महिला आयोग की चेयरपर्सन रेनू भाटिया ने भिवानी SP को मामले में कड़ी कार्रवाई का निर्देश दिया है.
होटल पर फायरिंग मामले में चार आरोपी गिरफ्तार
हिसार में 29 दिसंबर की रात मॉडल टाउन स्थित कुबेर होटल पर गोली चलाने के मामले में थाना अर्बन एस्टेट पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि 29 दिसंबर को पुलिस कंट्रोल रूम में कुबेर होटल, मॉडल टाउन हिसार में गोली चलने की सूचना प्राप्त हुई. मौके पर पहुंची पुलिस टीम को कुबेर होटल में कर्मचारी सोनू ने शिकायत दी कि 29 दिसंबर की रात में वह अपने होटल पर अनूप और मंजीत के साथ मौजूद था कि झगड़े की आवाज सुनाई दी. जिस पर सभी नीचे जाकर देखा तो गली में झगड़ा हो रहा था. झगड़े में शामिल दो लड़के दूसरे होटल के कर्मचारी थे और होटल वाले लड़के को 4/5 लड़के मार रहे थे. कुछ देर में वहां और लड़के आ गए और उनमें से एक ने होटल के शीशे पर गोली चला दी और ऊंची आवाज में जान से मारने की धमकी देते हुए वहां से भाग गए. मामले में जांच अधिकारी उप निरीक्षक अजय कुमार ने बताया कि आरोपियों ने आपसी झगड़े में कुबेर होटल के शीशे पर गोली चलाई. पुलिस ने आरोपी सौरभ से वारदात में प्रयोग अवैध पिस्तौल बरामद किया है.
विधायक चंद्रप्रकाश ने दी नववर्ष की बधाई
आदमपुर के विधायक चंद्रप्रकाश ने समस्त आदमपुर हलकावासियों को नव वर्ष की बधाई देते हुए उनके लिए मंगलकामना की है. उन्होंने कहा कि यही कामना है कि नव वर्ष लोगों के जीवन में खुशहाली लाए, वे स्वस्थ रहें और समृद्धि की तरफ अग्रसर हों. उन्होंने कहा कि आदमपुर को विकास के पथ पर अग्रसर करने का पूरा प्रयास रहेगा. विधायक चंद्रप्रकाश ने कहा कि इलाके के विकास और अपने हकों के प्रति जागरूकता का संदेश देते हुए आदमपुरवासियों ने वर्ष 2024 में बदलाव किया है. यह बदलाव करते हुए आदमपुर हलके की जनता ने जनप्रतिनिधि के रूप में कार्य करने का अवसर दिया है. जनता के विश्वास को कायम रखते हुए नए वर्ष में आदमपुर विधानसभा क्षेत्र की बेहतरी के लिए प्रयास किए जाएंगे. 36 बिरादरी में एकजुटता कायम करते हुए आदमपुर के लिए जी-जान से काम किए जाएंगे. उन्होंने कहा कि जनता के हकों की लड़ाई नव वर्ष में भी जारी रहेगी.
सिरसा में ओपी चौटाला की श्रद्धांजलि सभा
सिरसा में पूर्व सीएम ओपी चौटाला की श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गयी. श्रद्धांजलि सभा में मुख्यमंत्री नायब सैनी, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली भी मौजूद थे. जेपी नड्डा ने श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए कहा कि परमात्मा दिवंगत आत्मा को अपने चरणों में स्थान दें. हम सबके लिए बहुत दुखद समय है.
हिसार हवाई अड्डा का पूर्व मंत्री ने किया निरीक्षण
पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ. कमल गुप्ता ने आज हिसार में निर्माणाधीन महाराजा अग्रसेन हवाई अड्डे के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया. निरीक्षण करने के बाद कमल गुप्ता ने बताया कि हिसार एयर पोर्ट पर 37970 वर्ग मीटर क्षेत्र में नई टर्मिनल बिल्डिंग बनाई जा रही है. इसे 1000 यात्रियों की क्षमता के आधार पर बनाया जा रहा है. 3000 मीटर रनवे का काम पूरा हो चुका है.हवाई जहाजों को उड़ाने के लिए अहम औपचारिकता लाइसेंस की होती है. लाइसेंस मिलते ही हिसार से श्री राम जन्म भूमि मंदिर अयोध्या, चंडीगढ़, अहमदाबाद, जयपुर व जम्मू के लिए उड़ानें शुरू हो जाएगी.
सु्प्रीम कोर्ट में सुनवाई
किसान नेता डल्लेवाल के अनशन और स्वास्थ्य से जुड़े मामले में आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई. सुप्रीम कोर्ट ने पंजाब सरकार को और समय दिया है. मामले की अगली सुनवाई 2 जनवरी को होगी.
ओपी चौटाला की रसम पगड़ी में शामिल होंगे सीएम नायब सैनी
सिरसा के साहब राम स्टेडियम में आज पूर्व सीएम ओपी चौटाला की रसम पगड़ी है. मुख्यमंत्री नायब सैनी ओपी चौटाला को श्रद्धांजलि देंगे. राज्यपाल भंडारू दत्तात्रेय भी रस्म पगड़ी में शामिल होंगे. इसके अलावा धार्मिक, सामाजिक संगठनों से जुड़े लोग भी शामिल होंगे. पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं.
पानीपत में तेल टैंकर और ट्रक की टक्कर, एक की मौत
पानीपत: समालखा नेशनल हाइवे पर दिल्ली साइड दो तेल टैंकर और ट्रक की आमने-सामने की भिड़ंत हो गई. हादसे में एक ट्रक चालक की मौत हो गई. हादसा इतना जबरदस्त था कि दोनों ट्रक डिवाइडर पर चढ़कर हवा में झूल गए. गनीमत रही कि तेल टैंकर खाली था. नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था. मृतक की पहचान सुरजीत के रूप में हुई है. जो पंजाब का रहने वाला था.
नये साल के जश्न पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
चंडीगढ़ में नए साल को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड में है. सुरक्षा के ख्याल से पुख्ता इंतजाम किया गया है. सुरक्षा के मद्देनजर 1200 पुलिस कर्मियों की तैनाती की गयी है. 10 DSP और 16 SHO की भी तैनाती की गयी है. पुलिस कंट्रोल रूम से पूरी निगरानी रखी जाएगी.
डल्लेवाल पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई
करीब 36 दिन से आमरण अनशन पर बैठे किसान नेता जगजीत डल्लेवाल की तबीयत लगातार बिगड़ती जा रही है. सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद भी पंजाब सरकार उन्हें अस्पताल में भर्ती नहीं करा पाई है. सुप्रीम कोर्ट ने पंजाब सरकार को 31 दिसंबर तक का टाइम दिया है.
हरियाणा के पूर्व सीएम ओपी चौटाला की रसम पगड़ी और श्रद्धांजलि सभा आज
आज यानी 31 दिसंबर को हरियाणा के पूर्व सीएम ओपी चौटाला की रसम पगड़ी और श्रद्धांजलि सभा होगी. ये कार्यक्रम सिरसा के चौटाला गांव स्थित चौधरी साहिबराम स्टेडियम में होगा. इसके लिए यहां वाटर प्रूफ पंडाल लगाया गया है. पंडाल में बैठने के लिए 10 हजार कुर्सियां लगाई गई हैं.
हिसार में गाड़ियां चुराने वाले गिरोह के पांच सदस्य गिरफ्तार
हिसार सीआईए ने गाड़ियां चुराने वाले एक अंतरराज्यीय कार चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने गिरोह के 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इन आरोपियों से 2 एसयूवी स्कॉर्पियो गाड़ी और वारदात में प्रयोग एक i20 कार भी बरामद की है. इसके अलावा आरोपियों से एक अवैध पिस्तौल 32 बोर और 4 कारतूस बरामद किए हैं.
रेवाड़ी के कोसली में इलेक्ट्रिक की दुकान में चोरी
रेवाड़ी के कोसली में रेलवे स्टेशन रोड पर चोरों ने इलेक्ट्रिक की दुकान में सेंध लगाई. चोर दुकान का शटर उखाड़ कर नकदी और लाखों रुपए के कॉपर के वायर चोरी कर ले गए. पुलिस आसपास के सीसीटीवी खंगाल रही है, ताकि चोरों का सुराग लग सके. कोसली थाना प्रभारी रामचंद्र ने बताया कि उन्हें इलेक्ट्रिक की दुकान में चोरी की सूचना मिली थी. शिकायत के आधार पर पुलिस ने चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
रेवाड़ी के नवनियुक्त एसपी मयंक गुप्ता ने संभाला पदभार
सोमवार को रेवाड़ी के नवनियुक्त एसपी मयंक गुप्ता ने पदभार संभाला. रेवाड़ी पहुंचने पर उनका डीएसपी रविंद्र कुमार ने गुलदस्ता देखकर स्वागत किया. 2019 के बैच के आईपीएस अधिकारी हैं. उन्होंने कहा कि बढ़ते साइबर अपराध और अपराधियों पर कैसे अंकुश लगाया जाए और कैसे कानून व्यवस्था को बेहतर बनाया जाए. इस बात पर उनका प्रयास रहेगा.
नूंह में रोजगार मेले का आयोजन
नूंह अनाज मंडी के रोजगार कार्यालय में एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया गया. इस मेले में चार कंपनियों के प्रतिनिधियों के अलावा सैकड़ों बेरोजगार युवाओं ने हिस्सा लिया. जिला रोजगार अधिकारी नूंह एसएस रावत ने कहा कि मेले में चार कंपनियों ने शिरकत की है. इनके पास आईटीआई की और 12वीं, ग्रेजुएट इत्यादि की वैकेंसी हैं. हर माह रोजगार कार्यालय के द्वारा एक रोजगार मेला लगाया जाता है, जिनका रजिस्ट्रेशन हुआ है, उनको बुलाया जाता है.