ETV Bharat / state

हरियाणा में डॉक्टरों की भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी, ऐसे चेक करें रिजल्ट - HARYANA 777 DOCTORS FINAL RESULT

हरियाणा में डॉक्टरों की कमी जल्द पूरी होगी. प्रदेश के 777 डॉक्टरों की भर्ती का रिजल्ट जारी हो गया. अधिक जानकारी के लिए आगे पढ़ें...

HARYANA 777 DOCTORS FINAL RESULT
हरियाणा में डॉक्टरों की कमी होगी पूरी (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Feb 10, 2025, 9:18 AM IST

पंचकूला: हरियाणा के अस्पतालों में अब जल्द ही डॉक्टरों की कमी पूरी होने वाली है. हरियाणा स्वास्थ्य विभाग ने प्रदेश में 777 डॉक्टरों की भर्ती प्रक्रिया को पूरा कर लिया है. विभाग ने अंतिम परिणाम घोषित करते हुए चयनित उम्मीदवारों की सूची को विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दिया है. इससे पहले एक दिसंबर 2024 को परीक्षा के बाद 6 दिसंबर 2024 को विस्तृत परिणाम जारी किया गया था. तभी से युवाओं को अंतिम परिणाम का इंतजार था, जो अब पूरा हो गया है.

17 फरवरी को दस्तावेज लेकर पहुंचे डीजी ऑफिस: स्वास्थ्य विभाग ने प्रक्रिया के अंतिम चरण के लिए सभी चयनित उम्मीदवारों को 17 फरवरी को पंचकूला स्थित महानिदेशक कार्यालय बुलाया है. यहां उम्मीदवारों की बायोमेट्रिक उपस्थिति दर्ज की जाएगी. इसके अलावा मूल दस्तावेजों की भी जांच की जाएगी. इस अंतिम प्रक्रिया को पूरा करते ही सभी चयनित डॉक्टरों को प्रदेश के अस्पतालों के ड्यूटी रोस्टर में समाहित किया जाएगा.

हरियाणा में 800 डॉक्टरों की कमी: हरियाणा के अस्पतालों में करीब 800 डॉक्टरों की कमी रही है. इसके चलते सरकारी अस्पतालों में पहुंचने वाले मरीजों को ईलाज कराने के लिए लंबा इंतजार करना पड़ता था, लेकिन अब इन 777 नए डॉक्टरों के ड्यूटी संभालने से प्रदेश के लोगों को बड़ी राहत मिलेगी. स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव ने भी इन डॉक्टरों की भर्ती प्रक्रिया को जल्द पूरी कराने का निर्देश दिया था. उन्होंने हाल ही में भर्ती प्रक्रिया को जनवरी के अंत तक पूरा कर लिए जाने की बात भी कही थी.

रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट जरूरी: उम्मीदवारों की ओर से प्रस्तुत किया गया मेडिकल काउंसिल पंजीकरण प्रमाण पत्र 13 मार्च 2024 तक मान्य था, लेकिन अब जिन उम्मीदवारों का चयन किया गया है, उनके लिए मेडिकल काउंसिल के साथ वैध पंजीकरण प्रमाण पत्र जरूरी है. वेबसाइट पर जारी परिणाम सूची में जिन चयनित उम्मीदवारों की ओर से प्रक्रिया के तहत अनुभव पत्र संलग्न नहीं किया गया है, उसकी भी जानकारी दी गई है.

रोल नंबर के अनुसार परिणाम जारी: हरियाणा स्वास्थ्य विभाग की ओर से सभी चयनित उम्मीदवारों का अंतिम परिणाम उनके रोल नंबर के अनुसार अपलोड किया गया है. इसके साथ ही जिन उम्मीदवारों ने एक साल या अन्य जरूरी समय सीमा संबंधी अनुभव पत्र साथ संलग्न नहीं किया है. उनकी जानकारी भी दी गई है. अनारक्षित श्रेणी, एससी, बीसीए और बीसीबी समेत इनके अधीन अन्य वर्गों के कट ऑफ मार्क्स की जानकारी साइट पर उपलब्ध है. साथ ही जिन उम्मीदवारों ने जो आवश्यक दस्तावेज जमा नहीं कराए हैं, उसके बारे में भी लिखा गया है. हालांकि स्वास्थ्य विभाग ने किसी भी त्रुटि को बाद के चरण में सुधारने का अधिकार सुरक्षित रखा है.

ये भी पढ़ें:90 हजार रुपये में करें MBBS, डॉक्टर बनने का सपना होगा साकार, जानें कितनी हैं सीटे?

पंचकूला: हरियाणा के अस्पतालों में अब जल्द ही डॉक्टरों की कमी पूरी होने वाली है. हरियाणा स्वास्थ्य विभाग ने प्रदेश में 777 डॉक्टरों की भर्ती प्रक्रिया को पूरा कर लिया है. विभाग ने अंतिम परिणाम घोषित करते हुए चयनित उम्मीदवारों की सूची को विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दिया है. इससे पहले एक दिसंबर 2024 को परीक्षा के बाद 6 दिसंबर 2024 को विस्तृत परिणाम जारी किया गया था. तभी से युवाओं को अंतिम परिणाम का इंतजार था, जो अब पूरा हो गया है.

17 फरवरी को दस्तावेज लेकर पहुंचे डीजी ऑफिस: स्वास्थ्य विभाग ने प्रक्रिया के अंतिम चरण के लिए सभी चयनित उम्मीदवारों को 17 फरवरी को पंचकूला स्थित महानिदेशक कार्यालय बुलाया है. यहां उम्मीदवारों की बायोमेट्रिक उपस्थिति दर्ज की जाएगी. इसके अलावा मूल दस्तावेजों की भी जांच की जाएगी. इस अंतिम प्रक्रिया को पूरा करते ही सभी चयनित डॉक्टरों को प्रदेश के अस्पतालों के ड्यूटी रोस्टर में समाहित किया जाएगा.

हरियाणा में 800 डॉक्टरों की कमी: हरियाणा के अस्पतालों में करीब 800 डॉक्टरों की कमी रही है. इसके चलते सरकारी अस्पतालों में पहुंचने वाले मरीजों को ईलाज कराने के लिए लंबा इंतजार करना पड़ता था, लेकिन अब इन 777 नए डॉक्टरों के ड्यूटी संभालने से प्रदेश के लोगों को बड़ी राहत मिलेगी. स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव ने भी इन डॉक्टरों की भर्ती प्रक्रिया को जल्द पूरी कराने का निर्देश दिया था. उन्होंने हाल ही में भर्ती प्रक्रिया को जनवरी के अंत तक पूरा कर लिए जाने की बात भी कही थी.

रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट जरूरी: उम्मीदवारों की ओर से प्रस्तुत किया गया मेडिकल काउंसिल पंजीकरण प्रमाण पत्र 13 मार्च 2024 तक मान्य था, लेकिन अब जिन उम्मीदवारों का चयन किया गया है, उनके लिए मेडिकल काउंसिल के साथ वैध पंजीकरण प्रमाण पत्र जरूरी है. वेबसाइट पर जारी परिणाम सूची में जिन चयनित उम्मीदवारों की ओर से प्रक्रिया के तहत अनुभव पत्र संलग्न नहीं किया गया है, उसकी भी जानकारी दी गई है.

रोल नंबर के अनुसार परिणाम जारी: हरियाणा स्वास्थ्य विभाग की ओर से सभी चयनित उम्मीदवारों का अंतिम परिणाम उनके रोल नंबर के अनुसार अपलोड किया गया है. इसके साथ ही जिन उम्मीदवारों ने एक साल या अन्य जरूरी समय सीमा संबंधी अनुभव पत्र साथ संलग्न नहीं किया है. उनकी जानकारी भी दी गई है. अनारक्षित श्रेणी, एससी, बीसीए और बीसीबी समेत इनके अधीन अन्य वर्गों के कट ऑफ मार्क्स की जानकारी साइट पर उपलब्ध है. साथ ही जिन उम्मीदवारों ने जो आवश्यक दस्तावेज जमा नहीं कराए हैं, उसके बारे में भी लिखा गया है. हालांकि स्वास्थ्य विभाग ने किसी भी त्रुटि को बाद के चरण में सुधारने का अधिकार सुरक्षित रखा है.

ये भी पढ़ें:90 हजार रुपये में करें MBBS, डॉक्टर बनने का सपना होगा साकार, जानें कितनी हैं सीटे?

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.