अंबाला की डिफेंस कॉलोनी में करंट लगने से गाय की मौत हो गई. स्थानीय लोगों ने नगर परिषद और बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया है. कॉलोनी निवासियों ने कहा कि वो पहले भी नगर परिषद और बिजली विभाग को शिकायत दे चुके है, लेकिन उनकी शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं हुई. लोगों का कहना कि कई बच्चों को भी करंट लग चुका है. गली में सीवरेज का गंदा पानी खड़ा रहता है. बिजली की तारें भी लटकी रहती है. जिसके कारण कोई भी बड़ा हादसा हो सकता है.
Haryana Live: एनकाउंटर में बिहार के गैंगस्टर की मौत, आज हो सकता है हरियाणा नेता प्रतिपक्ष का ऐलान, अंतरराष्ट्रीय गीता जयंती महोत्सव का आज दूसरा दिन
Published : 4 hours ago
|Updated : 4 minutes ago
चंडीगढ़: हरियाणा की कई ऐसी बड़ी खबरें हैं, जिनका जानना आपके लिए बेहद जरूरी है. हरियाणा की हर बड़ी खबरों को जानने के लिए इस पेज को रिफ्रेश करते रहें. यहां आपको एक क्लिक में सबसे सटीक जानकारी मिलेगी.
LIVE FEED
अंबाला की डिफेंस कॉलोनी में करंट लगने से गाय की मौत
गुरुग्राम में एनकाउंटर में बिहार के गैंगस्टर की मौत
बिहार और हरियाणा की क्राइम ब्रांच ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए बिहार के मोस्ट वांटेड को मार गिराया. मृतक की पहचान गैंगस्टर सरोज राय के रूप में हुई है. सरोज पर 32 से ज्यादा आपराधिक मामले दर्ज थे. इसके अलावा बदमाश पर बिहार के सीतामढ़ी में जनता दल यूनाइडेट के विधायक से रंगादारी मांगने के मामले में केस दर्ज हुआ था. बिहार पुलिस ने गैंगस्टर सरोज राय पर दो लाख रुपये का इनाम रखा था. बदमाशों के साथ हुई मुठभेड़ में बिहार पुलिस का जवान गोली लगने से घायल हुआ है. जिसका इलाज अस्पताल में जारी है.
चंडीगढ़ में कई बैठक करेंगे हरियाणा के सीएम
चंडीगढ़ में हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी कई अहम बैठक करेंगे. विश्व बैंक कार्यक्रम के संबंध में वो अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. सुबह 11 बजे सिविल सचिवालय में बैठक होगी. इसके अलावा आबकारी एवं कराधान विभाग की समीक्षा बैठक होगी. मुख्यमंत्री नायब सैनी समीक्षा बैठक में शामिल होंगे. बैठक में विभाग के तमाम अधिकारी मौजूद रहेंगे.
कुरुक्षेत्र में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली का दौरा
आज हरियाणा बीजेपी अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली कुरुक्षेत्र दौरे पर रहेंगे. यहां वो शाहाबाद, पिहोवा और थानेसर के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे. इसके बाद मोहन लाल बड़ौली गीता जयंती समारोह में शामिल होंगे.
आज हो सकता है कांग्रेस नेता प्रतिपक्ष का ऐलान
आज हरियाणा कांग्रेस महाराष्ट्र के साथ हरियाणा की हार पर मंथन करेगी. आज होने वाली CWC की मीटिंग में हरियाणा के नेता प्रतिपक्ष पर फैसला हो सकता है. दरअसल हरियाणा के बाद महाराष्ट्र में मिली हार पर मंथन के लिए ऑल इंडिया कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक आज दिल्ली में होगी.
अंतरराष्ट्रीय गीता जयंती महोत्सव का आज दूसरा दिन
हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने धर्मनगरी कुरुक्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय गीता जयंती महोत्सव सरस शिल्प मेले व मीडिया सेंटर का उद्घाटन किया. इसके बाद राज्यपाल ने ब्रह्म सरोवर पर आयोजित सरस मेले का भी अवलोकन किया. वहां पर उन्होंने दूसरे राज्यों से आए हुए शिल्पकारों से बातचीत की और उनके द्वारा बनाई गई चीजों को भी देखा. गीता जयंती महोत्सव का आज दूसरा दिन है.
फरीदाबाद में ड्रोन के माध्यम से कंट्रोल किया जाएगा ट्रैफिक
फरीदाबाद: आज के युग में आधुनिक तकनीक का प्रयोग किया जा रहा है. यही वजह है कि फरीदाबाद पुलिस भी हाईटेक बनती नजर आ रही है. पुलिस उपायुक्त यातायात जसलीन कौर के द्वारा भीड-भाड़ वाले स्थानों का ड्रोन के माध्यम से निरीक्षण कराया गया. निरीक्षण उपरांत रिपोर्ट के आधार पर भीड-भाड़ वाले क्षत्रों में यातायात को सुगम बनाने के लिए योजना तैयार करके कार्रवाई की जाएगी. इसके साथ ही यातायात पुलिस द्वारा जिला फरीदाबाद के सड़कों का भी ड्रोन के माध्यम से निरीक्षण किया जा रहा है.
कमजोर पड़ा बीजेपी का सदस्यता अभियान!
पंचकूला: हरियाणा भाजपा पार्टी की मजबूती के लिए प्रदेश में अपने सदस्यता अभियान को जोर-शोर से आगे बढ़ाने का दावा कर रही है. लेकिन भाजपा का यह अभियान कमजोर पड़ता दिखाई दिया है. जबकि पहले जुड़े 10 लाख सदस्यों के अलावा भाजपा ने 23-24 नवंबर को विशेष सदस्यता अभियान चलाते हुए इसके तहत कुल 20 लाख सदस्यों को जोड़ने का दावा किया था. लेकिन 26 नवंबर 2024 तक नए सदस्यों की कुल संख्या महज 16 लाख 60 हजार तक ही पहुंच सकी है.
चंडीगढ़ में मकान बेचने का झांसा देकर लाखों रुपये की ठगी
चंडीगढ़: शहर में मकान बेचने का झांसा देकर लाखों रुपये ठगने का मामला सामने आया है. सेक्टर 17 के थाने में मकान बेचने के नाम पर झांसा देते हुए 26 लाख रुपये की धोखाधड़ी की गई. पीड़ित ने सेक्टर 17 के थाना में एफआईआर दर्ज करवाई गई है. शिकायतकर्ता कुलवंत सिंह ने आरोप लगाया कि लोकेश कुमार ने सेक्टर 22 स्थित मकान बेचने की पेशकश कर उनसे बड़ी रकम ले ली थी, बाद में मकान बेचने से इनकार कर दिया. पुलिस ने जांच में पाया गया कि आरोपी लोकेश कुमार पर पहले भी धोखाधड़ी के मामले दर्ज हैं.
चंडीगढ़ में वाहनों के फैंसी नंबर को लेकर मची होड़, राजस्व में मुनाफा
चंडीगढ़ में हर साल फैंसी नंबर को लेकर एक अलग सी होड़ रहती है. चंडीगढ़ में ch01-series 0001 number, चंडीगढ़ प्रशासन ने रिकॉर्ड तोड़ कमाई की है. दिया हुआ नंबर 20.7 लाख रुपये में बिका है. पंजीकरण और लाइसेंसिंग प्राधिकरण, केंद्र शासित प्रदेश, चंडीगढ़ के कार्यालय ने 25.11.2024 से 27.11.2024 तक पिछली श्रृंखला के बचे हुए फैंसी/विशेष पंजीकरण नंबरों के साथ वाहन संख्या 0001 से 9999 तक नई श्रृंखला "सीएच01-सीएक्स" के वाहन पंजीकरण नंबरों (फैंसी और चॉइस) की ई-नीलामी आयोजित की, जिसमें कुल 382 पंजीकरण नंबरों की नीलामी की गई है. नतीजतन, भारी राजस्व रु1,92,69,000/- प्राप्त किया गया है.