हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

Haryana Live: चंडीगढ़ के क्लबों पर बम ब्लास्ट करने वाले 2 बदमाश गिरफ्तार, अधिकारियों को 'गब्बर' का सख्त संदेश, लापता पोस्टर पर विनेश फोगाट ने दी प्रतिक्रिया - LATEST HARYANA NEWS

Haryana Live News
Haryana Live News (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Nov 29, 2024, 7:22 AM IST

Updated : Nov 29, 2024, 9:42 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा की कई ऐसी बड़ी खबरें हैं, जिनका जानना आपके लिए बेहद जरूरी है. हरियाणा की हर बड़ी खबरों को जानने के लिए इस पेज को रिफ्रेश करते रहें. यहां आपको एक क्लिक में सबसे सटीक जानकारी मिलेगी.

LIVE FEED

9:41 PM, 29 Nov 2024 (IST)

चंडीगढ़ के क्लबों पर बम ब्लास्ट करने वाले 2 बदमाश गिरफ्तार

चंडीगढ़ में दो क्लबों के बाहर बम ब्लास्ट करने वाले मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. चंडीगढ़ क्राइम ब्रांच की टीम लगातार इन आरोपियों की तलाश में थी. एक आरोपी हरियाणा के हिसार से पकड़ा गया है, तो वहीं दूसरा मोहाली के पास खरड़ इलाके से पकड़ा गया है.

7:49 PM, 29 Nov 2024 (IST)

रेल यात्रियों की बढ़ी परेशानी, धुंध के चलते जींद-दिल्ली रूट पर चलने वाली चार पैसेंजर ट्रेन फरवरी माह तक रद्द

धुंध के चलते जींद-दिल्ली रूट पर चलने वाली चार पैसेंजर ट्रेन फरवरी माह तक रद्द रहेंगी, जिससे यात्रियों को परेशानी होगी. रद्द रहने वाली ट्रेन में ट्रेन नंबर 04424, ट्रेन नंबर 04431, ट्रेन नंबर 04988 व ट्रेन नंबर 04987 शामिल हैं. ट्रेन नंबर 04424 व ट्रेन नंबर 04988 जींद-दिल्ली स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन एक दिसंबर से लेकर 28 फरवरी 2025 तक रद्द रहेगी. इसके अलावा ट्रेन नंबर 04987 दिल्ली-जींद पैसेंजर ट्रेन दो दिसंबर से लेकर एक मार्च तक रद्द रहेगी. वहीं ट्रेन नंबर 04431 दिल्ली-जाखल पैसेंजर ट्रेन भी एक दिसंबर से लेकर 28 फरवरी 2025 तक रद्द रहेगी.

7:48 PM, 29 Nov 2024 (IST)

धरौदी हत्याकांड: डीएसपी के आश्वासन पर माने परिजन, पोस्टमार्टम कराने को राजी हुए

जींद के गांव धरौदी में पांच महीने पहले झगड़े में घायल व्यक्ति की मौत को लेकर उठा बवाल डीएसपी नरवाना द्वारा आश्वासन दिए जाने थम गया है. शुक्रवार दोपहर बाद नागरिक अस्पताल से परिजन धरना समाप्त करने और शव का पोस्टमार्टम कराने को राजी हो गए, जिसके साथ पुलिस ने भी राहत की सांस ली है.

7:47 PM, 29 Nov 2024 (IST)

पंचकूला में एक्शन मोड में दिखे खेल मंत्री; विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष के साथ राजीव गांधी खेल स्टेडियम का दौरा किया

पंचकूला: हरियाणा के सभी मंत्री और विधायक अपने-अपने क्षेत्र में आमजन की सुविधा के मद्देनजर अधिकारियों से रोजाना मीटिंग करने और विभिन्न कार्यों की समीक्षा कर रहे हैं. इसी दिशा में आज हरियाणा के खेल मंत्री गौरव गौतम पंचकूला में एक्शन मोड में दिखे. खेल मंत्री ने आज पंचकूला स्थित राजीव गांधी खेल स्टेडियम का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उनके साथ विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष व पंचकूला के पूर्व विधायक ज्ञानचंद गुप्ता भी मौजूद रहे.

7:45 PM, 29 Nov 2024 (IST)

अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव में संध्या आरती में शामिल हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष

शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बडौली कुरुक्षेत्र दौर में रहे, जहां उन्होंने शाहाबाद पिहोवा और थानेसर विधानसभा में भारतीय जनता पार्टी की मेंबरशिप को लेकर कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. शाम को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव में पहुंचे, जहां उन्होंने पत्रकार वार्ता की और संध्या आरती में भी शामिल रहे.

7:44 PM, 29 Nov 2024 (IST)

जमीनी विवाद में दो पक्ष भिड़े, एक की गई जान, करीब 10 लोग घायल

नूंह में जमीनी विवाद को लेकर गहबर गांव के दो पक्षों में जमकर खूनी संघर्ष हुआ. इस विवाद में एक व्यक्ति की जान जाने की खबर मिल रही है तो दोनों पक्षों के करीब 10 लोग घायल बताए जा रहे हैं.

7:43 PM, 29 Nov 2024 (IST)

"मेरा नाम अनिल विज है, मेरे नाम से बड़े बड़े भूत भी कांपते हैं" - अनिल विज

सिरसा में हरियाणा के बिजली परिवहन और श्रम मंत्री अनिल विज ने दिया बयान. बोले- मेरा नाम अनिल विज है मेरे नाम से बड़े बड़े भूत भी कांपते हैं. जब तक मैं जिंदा हूं, लोगों के लिए इंसाफ करता रहूंगा. सिरसा के लोगों को किसी से डरने की जरूरत नहीं है.

7:42 PM, 29 Nov 2024 (IST)

पंचकूला में 63 पुलिसकर्मियों के तबादले; पुलिस कमिश्नर ने दिए आदेश

पुलिस कमिश्नर राकेश कुमार आर्य ने जिला पंचकूला में कानून व्यवस्था को दुरूस्त बनाए रखने के लिए विभाग में बड़े पैमाने पर फेरबदल किया है. इसके लिए उन्होंने लंबे समय से एक ही पद पर तैनात 63 पुलिसकर्मियों का स्थानांतरण किया है. इसमें 1 उप-निरीक्षक और 10 सहायक उप-निरीक्षक समेत कुल 63 पुलिसकर्मी शामिल हैं.

7:41 PM, 29 Nov 2024 (IST)

नशेड़ी दुल्हों से दुल्हनों ने शादी से किया इनकार, बेरंग लौटी बारात

नूंह: उपमंडल के गांव जोरासी में दो दूल्हे नशे की हालत में शादी मंडप में पहुंचने पर लड़कियों ने शादी से इनकार कर दिया. इस बात लेकर मंडप में हंगामा हो गया. विवाद बढ़ा तो सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले को शांत कराया. बाद में दोनों पक्षों की ओर से पंचायत हुई. उसके बाद बारात बिना दुल्हनों के लौट गई. बताया जा रहा है कि दूल्हे स्मेक सेवन के आदि थे.

7:38 PM, 29 Nov 2024 (IST)

जींद में क्लीनिक और मेडिकल हॉल पर सीएम फ्लाइंग ने मारा छापा

सीएम फ्लाइंग और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने शुक्रवार को रोहतक रोड पर मेडिकल हाल और क्लीनिक पर छापा मारा और दस्तावेजों को खंगाला. मेडिकल हाल में दवाइयों के रखरखाव का रिकॉर्ड मेंटेन नहीं पाया. जबकि क्लीनिक का संचालन सही पाया. टीम ने दोनों स्थानों की जांच रिपोर्ट तैयार कर उच्च अधिकारियों को भेज दी है. आगामी कार्रवाई स्वास्थ्य विभाग द्वारा अमल में लाई जाएगी.

7:37 PM, 29 Nov 2024 (IST)

जींद : नशे के ओवरडोज से युवक की मौत, तीन पर नशा देकर हत्या का मामला दर्ज

जींद के वाल्मीकि मोहल्ला रामराय गेट पर संदिग्ध हालात में मृत मिले युवक की मौत नशे की ओवरडोज के चलते हुई थी. शहर थाना पुलिस ने मृतक के पिता की शिकायत पर तीन युवकों के खिलाफ नशा देकर हत्या करने का मामला दर्ज किया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

7:35 PM, 29 Nov 2024 (IST)

दुष्कर्म के अलग-अलग दो मामलों में दो दोषियों को अदालत ने सुनाई 20 और 10 साल कारावास की सजा

नूंह में अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश अजय के वर्मा और नीरू कंबोज की फास्ट ट्रैक अदालत ने जबरन दुष्कर्म के दो अलग-अलग मामले में दो आरोपियों को दोषी ठहराया है. इनमें एक पर पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज हुआ था. दोनों दोषियों को अदालतों की ओर से 20 और 10 वर्ष कारावास के साथ-साथ 10 व 22 हजार रुपए का जुर्माना भरने का भी आदेश दिया है.

7:34 PM, 29 Nov 2024 (IST)

नूंह हिंसा का आरोपी डेढ़ साल बाद गिरफ्तार

साइबर थाना पुलिस ने बीते साल हुई हिंसा के एक आरोपी को करीब डेढ़ साल बाद काबू किया है, जिसकी पहचान अरमान पुत्र जुम्मा गांव जलालपुर थाना नगीना के रूप में हुई है. आरोपी पर नूंह हिंसा के दौरान अफवाह फैलाने के आरोप में साइबर थाना में मुकदमा दर्ज हुआ था.

7:33 PM, 29 Nov 2024 (IST)

जींद: पिस्तौल के बल पर शराब ठेके पर बदमाशों ने लूटे 18 हजार रुपये

जींद:गांव भैरव खेड़ा में बीती रात बाइक सवार तीन बदमाशों ने पिस्तौल के बल पर शराब ठेके से 18 हजार रुपये की नगदी को लूट लिया था. सेल्जमैन ने विरोध किया तो उसकी कनपटी पर बट से वार कर घायल कर किया गया था. शुक्रवार को जुलाना थाना पुलिस ने शराब ठेका सेल्समैन की शिकायत पर तीन अज्ञात बदमाशों के खिलाफ लूट, शस्त्र अधिनियम समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

7:31 PM, 29 Nov 2024 (IST)

नूंह : सीएम फ्लाइंग की छापेमारी से बिजली निगम कार्यालय में हड़कंप, 14 कर्मचारियों में से केवल 10 मिले

नूंह. नगर के बिजली निगम कार्यालय में अधिकारियों के सीट पर नहीं बैठने की सूचना के चलते शुक्रवार सुबह सीएम फ्लाइंग टीम ने छापेमारी की. मुख्यमंत्री उड़न दस्ता रेवाड़ी टीम के साथ खुफिया विभाग तावडू की टीम भी मौके पर पहुंची. मुख्यमंत्री उड़न दस्ता टीम के डीएसपी दिनेश कुमार यादव, गुप्तचर विभाग नूंह के डीआई सत्येंद्र के साथ ड्यूटी मजिस्ट्रेट तहसीलदार अजय वर्मा साथ रहे.

7:30 PM, 29 Nov 2024 (IST)

नूंह जिले में 16 उप स्वास्थ्य केंद्र के भवनों को मिली मंजूरी

नूंह जिले की स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगातार प्रयास किए जा रहे हैं. 16 उप स्वास्थ्य केंद्रों के नए भवन बनाने के लिए हरी झंडी मिल गई है. उप स्वास्थ्य केंद्र के ये भवन 16 अलग-अलग गांवों में बनाए जाएंगे. इनमें पांच उप स्वास्थ्य केंद्र ऐसे हैं, जिनकी बिल्डिंग कंडम हो गई थी, इन्हें दोबारा बनाया जाएगा.

7:29 PM, 29 Nov 2024 (IST)

13 लाख की अवैध शराब के साथ 2 गिरफ्तार, 2760 बोतलें व गाड़ी बरामद

नूंह जिले की पुन्हाना सीआईए टीम ने होडल - पुन्हाना मार्ग पर नाकेबंदी कर करीब 13 लाख रुपए की अवैध शराब की खेप को पकड़ा है. इसके साथ तस्करी से जुड़े दो आरोपियों को दबोचा गया है, जो गाड़ी में शराब की पेटियां छुपाकर ले जा रहे थे. गाड़ी से अंग्रेजी शराब की 230 पेटियां मिली हैं. इनमें 2760 बोतलें थी.

7:27 PM, 29 Nov 2024 (IST)

नेशनल पेंचक सिलाट प्रतियोगिता में भिवानी के 3 खिलाड़ियों ने जीते पदक

16 से 18 नवंबर तक कश्मीर के श्रीनगर स्थित शेर कश्मीर इंडौर स्पोर्ट्स स्टेडियम में 12वीं जूनियर नेशनल पेंचक सिलाट प्रतियोगिता का आयोजन करवाया गया. इस प्रतियोगिता में देश भर के विभिन्न प्रदेशों से करीबन करीबन चार हजार खिलाड़ियों ने भाग लिया था, जिनमें से स्थानीय कोंट रोड स्थित बीसीएन स्पोर्ट्स अकादमी के तीन खिलाड़ियों ने गोल्ड, सिल्वर व ब्रांज पदक हासिल कर खेल नगरी भिवानी का नाम एक बार फिर राष्ट्रीय स्तर रोशन करने का काम किया है.

7:25 PM, 29 Nov 2024 (IST)

नूंह में वाहन चालकों से मारपीट कर गाड़ी छीनने वाले 4 बदमाश गिरफ्तार

नूंह के केएमपी मार्ग पर वाहन चालकों से लूटपाट करने के चार आरोपियों को तावडू सीआईए पुलिस ने दबोचा है. बदमाशों ने रात के समय केएमपी पर एक चालक से मारपीट कर गाड़ी छीन ली थी.

4:12 PM, 29 Nov 2024 (IST)

मेरा विधायक बनना कुछ लोगों को हजम नहीं हो रहा है- विनेश फोगाट

जींद में अपने गुमशुदगी के पोस्टर पर विनेश फोगाट ने कहा कि 'मेरा विधायक बनना कुछ लोगों को हजम नहीं हो रहा है. मैं जिंदा हूं और अपनों के बीच ही रहूंगी'.

3:55 PM, 29 Nov 2024 (IST)

अधिकारियों को 'गब्बर' का सख्त संदेश

सिरसा में कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने अधिकारियों के साथ बैठक की. अधिकारियों को काम में लापरवाही बरतने पर अनिल विज ने कहा कि 'मेरा नाम अनिल विज है मेरे से बड़े-बड़े भूत कांपते हैं. जब तक मैं जिंदा हूं लोगों के लिए इंसाफ करता रहूंगा. सिरसा के लोगों को किसी से डरने की जरूरत नहीं है. इंसाफ सबके लिए होगा.'

3:48 PM, 29 Nov 2024 (IST)

पंचकूला में 63 पुलिसकर्मियों का तबादला

पंचकूला में पुलिस प्रशासन में फेरबदल किये गये हैं. पंचकूला पुलिस कमिश्नर ने 63 पुलिसकर्मियों का तबादला कर दिया है. लंबे समय से एक ही पद पर तैनात इन पुलिसकर्मियों का तबादला किया गया है. इन पुलिसकर्मियों में 1 उप निरीक्षक व 10 सहायक उप निरीक्षक समेत कुल 63 पुलिसकर्मी शामिल हैं.

2:49 PM, 29 Nov 2024 (IST)

कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक शुरू

कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक शुरू हो गयी है. राहुल गांधी, प्रियंका गांधी समेत वरीय नेता बैठक में पहुंच गये हैं. सूत्रों के अनुसार बैठक में हरियाणा कांग्रेस को लेकर बड़ा फैसला लिया जा सकता है.

2:05 PM, 29 Nov 2024 (IST)

समाधान शिविरों की ऑनलाइन मॉनिटरिंग

चंडीगढ़ स्थित संत कबीर कुटीर में सीएम ने प्रदेश के सभी जिलों में चल रहे समाधान शिविरों के बारे में जानकारी प्राप्त की. मुख्यमंत्री ने समाधान शिविर में प्रतिदिन सभी अधिकारियों को उपस्थित रहने तथा आवेदकों की समस्याओं का समय पर समाधान करने के बारे में निर्देश दिए.

1:47 PM, 29 Nov 2024 (IST)

सड़क दुर्घटना में मां-बेटे की मौत

नूंह - अलवर मार्ग पर राजस्थान रोडवेज की बस ने ऑटो को टक्कर मार दी. हादसे में मां-बेटे की मौत हो गयी और आधा दर्जन लोग घायल हो गये. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

11:10 AM, 29 Nov 2024 (IST)

अंबाला की डिफेंस कॉलोनी में करंट लगने से गाय की मौत

अंबाला की डिफेंस कॉलोनी में करंट लगने से गाय की मौत हो गई. स्थानीय लोगों ने नगर परिषद और बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया है. कॉलोनी निवासियों ने कहा कि वो पहले भी नगर परिषद और बिजली विभाग को शिकायत दे चुके है, लेकिन उनकी शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं हुई. लोगों का कहना कि कई बच्चों को भी करंट लग चुका है. गली में सीवरेज का गंदा पानी खड़ा रहता है. बिजली की तारें भी लटकी रहती है. जिसके कारण कोई भी बड़ा हादसा हो सकता है.

11:00 AM, 29 Nov 2024 (IST)

गुरुग्राम में एनकाउंटर में बिहार के गैंगस्टर की मौत

बिहार और हरियाणा की क्राइम ब्रांच ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए बिहार के मोस्ट वांटेड को मार गिराया. मृतक की पहचान गैंगस्टर सरोज राय के रूप में हुई है. सरोज पर 32 से ज्यादा आपराधिक मामले दर्ज थे. इसके अलावा बदमाश पर बिहार के सीतामढ़ी में जनता दल यूनाइडेट के विधायक से रंगादारी मांगने के मामले में केस दर्ज हुआ था. बिहार पुलिस ने गैंगस्टर सरोज राय पर दो लाख रुपये का इनाम रखा था. बदमाशों के साथ हुई मुठभेड़ में बिहार पुलिस का जवान गोली लगने से घायल हुआ है. जिसका इलाज अस्पताल में जारी है.

पूरी खबर पढ़ें- बिहार का मोस्ट वांटेड हरियाणा में ढेर, दोनों राज्यों की क्राइम ब्रांच ने गुरुग्राम में किया एनकाउंटर, JDU विधायक से मांगी थी रंगदारी

8:39 AM, 29 Nov 2024 (IST)

चंडीगढ़ में कई बैठक करेंगे हरियाणा के सीएम

चंडीगढ़ में हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी कई अहम बैठक करेंगे. विश्व बैंक कार्यक्रम के संबंध में वो अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. सुबह 11 बजे सिविल सचिवालय में बैठक होगी. इसके अलावा आबकारी एवं कराधान विभाग की समीक्षा बैठक होगी. मुख्यमंत्री नायब सैनी समीक्षा बैठक में शामिल होंगे. बैठक में विभाग के तमाम अधिकारी मौजूद रहेंगे.

8:38 AM, 29 Nov 2024 (IST)

कुरुक्षेत्र में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली का दौरा

आज हरियाणा बीजेपी अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली कुरुक्षेत्र दौरे पर रहेंगे. यहां वो शाहाबाद, पिहोवा और थानेसर के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे. इसके बाद मोहन लाल बड़ौली गीता जयंती समारोह में शामिल होंगे.

7:21 AM, 29 Nov 2024 (IST)

आज हो सकता है कांग्रेस नेता प्रतिपक्ष का ऐलान

आज हरियाणा कांग्रेस महाराष्ट्र के साथ हरियाणा की हार पर मंथन करेगी. आज होने वाली CWC की मीटिंग में हरियाणा के नेता प्रतिपक्ष पर फैसला हो सकता है. दरअसल हरियाणा के बाद महाराष्ट्र में मिली हार पर मंथन के लिए ऑल इंडिया कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक आज दिल्ली में होगी.

7:21 AM, 29 Nov 2024 (IST)

अंतरराष्ट्रीय गीता जयंती महोत्सव का आज दूसरा दिन

हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने धर्मनगरी कुरुक्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय गीता जयंती महोत्सव सरस शिल्प मेले व मीडिया सेंटर का उद्घाटन किया. इसके बाद राज्यपाल ने ब्रह्म सरोवर पर आयोजित सरस मेले का भी अवलोकन किया. वहां पर उन्होंने दूसरे राज्यों से आए हुए शिल्पकारों से बातचीत की और उनके द्वारा बनाई गई चीजों को भी देखा. गीता जयंती महोत्सव का आज दूसरा दिन है.

7:19 AM, 29 Nov 2024 (IST)

फरीदाबाद में ड्रोन के माध्यम से कंट्रोल किया जाएगा ट्रैफिक

फरीदाबाद: आज के युग में आधुनिक तकनीक का प्रयोग किया जा रहा है. यही वजह है कि फरीदाबाद पुलिस भी हाईटेक बनती नजर आ रही है. पुलिस उपायुक्त यातायात जसलीन कौर के द्वारा भीड-भाड़ वाले स्थानों का ड्रोन के माध्यम से निरीक्षण कराया गया. निरीक्षण उपरांत रिपोर्ट के आधार पर भीड-भाड़ वाले क्षत्रों में यातायात को सुगम बनाने के लिए योजना तैयार करके कार्रवाई की जाएगी. इसके साथ ही यातायात पुलिस द्वारा जिला फरीदाबाद के सड़कों का भी ड्रोन के माध्यम से निरीक्षण किया जा रहा है.

7:18 AM, 29 Nov 2024 (IST)

कमजोर पड़ा बीजेपी का सदस्यता अभियान!

पंचकूला: हरियाणा भाजपा पार्टी की मजबूती के लिए प्रदेश में अपने सदस्यता अभियान को जोर-शोर से आगे बढ़ाने का दावा कर रही है. लेकिन भाजपा का यह अभियान कमजोर पड़ता दिखाई दिया है. जबकि पहले जुड़े 10 लाख सदस्यों के अलावा भाजपा ने 23-24 नवंबर को विशेष सदस्यता अभियान चलाते हुए इसके तहत कुल 20 लाख सदस्यों को जोड़ने का दावा किया था. लेकिन 26 नवंबर 2024 तक नए सदस्यों की कुल संख्या महज 16 लाख 60 हजार तक ही पहुंच सकी है.

7:10 AM, 29 Nov 2024 (IST)

चंडीगढ़ में मकान बेचने का झांसा देकर लाखों रुपये की ठगी

चंडीगढ़: शहर में मकान बेचने का झांसा देकर लाखों रुपये ठगने का मामला सामने आया है. सेक्टर 17 के थाने में मकान बेचने के नाम पर झांसा देते हुए 26 लाख रुपये की धोखाधड़ी की गई. पीड़ित ने सेक्टर 17 के थाना में एफआईआर दर्ज करवाई गई है. शिकायतकर्ता कुलवंत सिंह ने आरोप लगाया कि लोकेश कुमार ने सेक्टर 22 स्थित मकान बेचने की पेशकश कर उनसे बड़ी रकम ले ली थी, बाद में मकान बेचने से इनकार कर दिया. पुलिस ने जांच में पाया गया कि आरोपी लोकेश कुमार पर पहले भी धोखाधड़ी के मामले दर्ज हैं.

7:08 AM, 29 Nov 2024 (IST)

चंडीगढ़ में वाहनों के फैंसी नंबर को लेकर मची होड़, राजस्व में मुनाफा

चंडीगढ़ में हर साल फैंसी नंबर को लेकर एक अलग सी होड़ रहती है. चंडीगढ़ में ch01-series 0001 number, चंडीगढ़ प्रशासन ने रिकॉर्ड तोड़ कमाई की है. दिया हुआ नंबर 20.7 लाख रुपये में बिका है. पंजीकरण और लाइसेंसिंग प्राधिकरण, केंद्र शासित प्रदेश, चंडीगढ़ के कार्यालय ने 25.11.2024 से 27.11.2024 तक पिछली श्रृंखला के बचे हुए फैंसी/विशेष पंजीकरण नंबरों के साथ वाहन संख्या 0001 से 9999 तक नई श्रृंखला "सीएच01-सीएक्स" के वाहन पंजीकरण नंबरों (फैंसी और चॉइस) की ई-नीलामी आयोजित की, जिसमें कुल 382 पंजीकरण नंबरों की नीलामी की गई है. नतीजतन, भारी राजस्व रु1,92,69,000/- प्राप्त किया गया है.

Last Updated : Nov 29, 2024, 9:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details

संबंधित ख़बरें