हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

Haryana Live: सीएम की डॉक्टरों को नसीहत, रेवाड़ी में 4 पुलिस थानों के SHO सस्पेंड, चंडीगढ़ ब्लास्ट मामले में क्लब संचालक गिरफ्तार

Haryana Live Updates
Haryana Live Updates (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Nov 28, 2024, 8:42 AM IST

Updated : Nov 28, 2024, 4:49 PM IST

चंडीगढ़:हरियाणा की कई ऐसी बड़ी खबरें हैं, जिनका जानना आपके लिए बेहद जरूरी है. हरियाणा की हर बड़ी खबरों को जानने के लिए इस पेज को रिफ्रेश करते रहें. यहां आपको एक क्लिक में सबसे सटीक जानकारी मिलेगी.

LIVE FEED

4:46 PM, 28 Nov 2024 (IST)

श्रम विभाग की बैठक

चंडीगढ़ में कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने श्रम विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में एडिशनल चीफ सेक्रेटरी सहित तमाम अधिकारी बैठक में मौजूद थे.

4:30 PM, 28 Nov 2024 (IST)

हिसार को सौगात

मुख्यमंत्री नायब सैनी ने आज महाराजा अग्रसेन मेडिकल कॉलेज अग्रोहा,हिसार के ओ.पी. जिन्दल ऑडिटोरियम में आयोजित समारोह में शिरकत कर सावित्री जिन्दल स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स और सीता राम जिन्दल गर्ल्स हॉस्टल का लोकार्पण किया. इस मौके पर स्थानीय विधायक सावित्री जिंदल भी मौजूद थी. इस मौके पर सीएम ने कहा कि अब इमरजेंसी ड्यूटी वाले डॉक्टरों को सरकारी गाड़ी दी जाएगी, जो डॉक्टर को घर से अस्पताल लाएगी और फिर वापस भी छोड़ेगी. उन्होंने डॉक्टरों को मरीजों से अच्छे से बात करने की नसीहत दी.

2:39 PM, 28 Nov 2024 (IST)

स्कूल में छात्रा ने खाया जहरीला पदार्थ

पानीपत के तहसील कैंप स्थित सरकारी स्कूल की छात्रा ने स्कूल में जहरीला पदार्थ खा लिया. छात्रा को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. छात्रा ने जहरीला पदार्थ क्यों खाया अभी तक इसका खुलासा नहीं हुआ है.

1:06 PM, 28 Nov 2024 (IST)

भिवानी में शव मिलने से सनसनी

भिवानी के हनुमान ढाणी स्थित मंदिर के पास खुले मैदान में एक व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी फैल गयी. मृतक की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है. शव मिलने के बाद पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है. भिवानी जैन चौकी के जांच अधिकारी राजसिंह ने बताया कि फोरेंसिक टीम द्वारा की गई जांच में शव पर किसी तरह के चोट के निशान नहीं पाए गए हैं. पुलिस ने मामले की गंभीरता को समझते हुए मृतक की पहचान की कोशिशें शुरू कर दी हैं. मृतक के पहचान संबंधी सभी प्रयास किए जा रहे हैं, ताकि इस मामले की गुत्थी सुलझाई जा सके.

12:02 PM, 28 Nov 2024 (IST)

चंडीगढ़ ब्लास्ट मामले में डी ओरा क्लब का संचालक गिरफ्तार

चंडीगढ़ सेक्टर 26 स्थित दो क्लबों के बाहर हुए धमाके के मामले में पुलिस ने डी ओरा क्लब के संचालक को गिरफ्तार किया है. 26 नवंबर 2024 की सुबह तीन बजे के करीब एक युवक ने दो नाइट क्लबों के बाहर विस्फोटक फेंका था. जिसके बाद जोरदार ब्लास्ट हुआ था. जिसके तलते डीओरा क्लब के शीशे टूट गए थे. गनीमत रही कि हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ. जिस डीओरा क्लब के बाहर धमाका हुआ. ये क्लब बॉलीवुड रैपर और सिंगर बदशाह का बताया जा रहा है. अब मामले में बड़ा खुलासा हुआ है.

11:59 AM, 28 Nov 2024 (IST)

रेवाड़ी में 4 पुलिस थानों के एसएचओ सस्पेंड

हरियाणा के रेवाड़ी में ज्वेलर्स लूट कांड में लापरवाही बरतने के आरोप में एसपी ने 4 पुलिस थानों के SHO को सस्पेंड किया है. इनमें बावल थाना प्रभारी इंस्पेक्टर लाजपत, सिटी थाना प्रभारी इंस्पेक्टर सुरेंद्र सिंह, मॉडल टाउन थाना प्रभारी इंस्पेक्टर मुकेश चंद और रोहड़ाई थाना प्रभारी भगवत प्रसाद शामिल हैं.

11:32 AM, 28 Nov 2024 (IST)

विधायक सावित्री जिंदल ने किया पार्क का मुआयना

हिसार विधायक सावित्री जिन्दल ने टाउन पार्क का मुआयना किया और अधिकारियों को इसे जल्द से जल्द पूरा करवाने का निर्देश दिया. लंबे समय से इस पार्क के निर्माणाधीन रहने के कारण शहर के बच्चों से लेकर बुजुर्गों को परेशानी हो रही है. विधायक सावित्री जिन्दल चुनाव में घोषित अपने संकल्प-पत्र में हिसार को स्वच्छ और सुंदर बनाने पर जोर दिया था.
उन्होंने निगम आयुक्त नीरज व अधीक्षण अभियंता संदीप सिहाग के साथ टाउन पार्क का मुआयना कर इसे जल्दी पूरा करने का निर्देश दिया. इसके अलावा उन्होंने पार्क में दो अतिरिक्त टायलेट बनाने के आदेश दिये क्योंकि मूल डिजाइन में सिर्फ एक टायलेट का प्रावधान था. उन्होंने कहा कि हम मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में हिसार की जनता के साथ हिसार को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं. हिसार की जो भी समस्याएं हैं, उन्हें एक-एक करके दूर किया जाएगा.

11:26 AM, 28 Nov 2024 (IST)

चंडीगढ़ ब्लास्ट में पुलिस के हाथ अब तक खाली

चंडीगढ़ ब्लास्ट मामले में पुलिस के हाथ अब तक खाली है. सूत्रों के मुताबिक स्थानीय अपराधियों ने ही रंगदारी के लिए विस्फोट किया है. विस्फोट एक ऐसे अपराधी द्वारा किया गया है जो अपनी पहचान बड़े-बड़े गैंगस्टरों के नाम के पीछे छुपा रहा है. दरअसल सोशल मीडिया पर गोल्डी बराड़ के नाम से पोस्ट किया गया है जिसमें घटना की जिम्मेदारी ली गयी है. लेकिन उसके पोस्ट पर संदेह जताया जा रहा है क्योंकि गोल्डी बराड़ हिंदी या पंजाबी में अब तक पोस्ट करता रहा है. लेकिन अभी जो पोस्ट आया है वह अंग्रेजी में लिखा है. इधर चंडीगढ़ पुलिस ने अपने ऑपरेशन सेल में भी कई अधिकारियों की फेरबदल की है. ऑपरेशन सेल के इंचार्ज को बदल दिया गया है. ऑपरेशन सेल का इंचार्ज इंस्पेक्टर मनिंदर सिंह को सौंपा गया है.

11:07 AM, 28 Nov 2024 (IST)

राज्यसभा चुनाव में बीजेपी की होगी जीत

हरियाणा में राज्यसभा चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज हो गयी है. हरियाणा सरकार में मंत्री कृष्ण बेदी ने कहा है कि चुनाव में बीजेपी की जीत होगी. प्रदेश में बीजेपी की संख्या बल ज्यादा है. विपक्ष शायद उम्मीदवार उतारने का साहस न करें.

11:04 AM, 28 Nov 2024 (IST)

डॉक्टरों की ऑनलाइन तबादले की बनेगी पॉलिसी

डॉक्टर्स की ऑनलाइन तबादले को लेकर पॉलिसी बनायी जाएगी. गेस्ट टीचरों की तर्ज पर ऑनलाइन तबादले की पॉलिसी बनायी जाएगी. इस मामले में एक कमेटी का गठन किया गया है. कमेटी में स्वास्थ्य विभाग के विशेष सचिव, महानिदेशक, सीएमओ, डीजीएचएस को शामिल किया गया है.

8:39 AM, 28 Nov 2024 (IST)

आज से होगा अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव का आगाज

कुरुक्षेत्र में आज से अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव 2024 का आगाज हो रहा है. महोत्सव का शुभारंभ हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय करेंगे. ये महोत्सव 15 दिसंबर तक चलेगा. अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव को लेकर कुरुक्षेत्र विकास बोर्ड की ओर से सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है. जिला प्रशासन की निगरानी में सभी तैयारियां की गई है. इस बीच सुरक्षा को लेकर भी खास इंतजाम किए गए हैं.

8:34 AM, 28 Nov 2024 (IST)

हिसार दौरे पर सीएम नायब सैनी

हिसार: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी आज हिसार दौरे पर रहेंगे. यहां वो कई कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे. पहले वो अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में स्पोर्ट्स कंपलेक्स का लोकार्पण करेंगे. इसके बाद वो गर्ल्स हॉस्टल का लोकार्पण करेंगे.

8:33 AM, 28 Nov 2024 (IST)

सीएम कार्यक्रम को लेकर नो फ्लाइंग जोन घोषित

सीएम नायब सैनी के हिसार दौरे को देखते हुए डीसी ने रेड जोन, नो फ्लाईंग जोन घोषित करने के आदेश जारी किए हैं. डीसी ने कहा कि भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा 163 की उपधारा 3 के अंतर्गत मुख्यमंत्री के प्रस्तावित भ्रमण व उनकी सुरक्षा श्रेणी जेड प्लस को दृष्टिगत रखते हुए. हेलीपेड एवं संपूर्ण क्षेत्र में 200 मीटर की परिधि में ड्रोन/पैरा ग्लाईडर/हॉट बैलून/अन्य फ्लाईंग ऑब्जेक्ट के उड़ने पर प्रतिबंध लगाकर उक्त स्थान को रेड जोन नो फ्लाईंग जोन घोषित करने के आदेश जारी किए हैं.

8:33 AM, 28 Nov 2024 (IST)

4000 कंप्यूटर शिक्षकों और सहायकों को सौगात

चंडीगढ़: 4000 कंप्यूटर शिक्षकों और सहायकों को सौगात मिली है. अब ट्रेजरी के जरिए उन्हें तनख्वाह मिलेगी. ICT योजना के तहत 2024-25 के लिए बजट अलॉट किया गया है. शिक्षा विभाग की ओर से ICT योजना के तहत बजट अलॉट किया जाएगा. विभाग की ओर से 23 करोड़ का बजट जारी किया गया है.

8:32 AM, 28 Nov 2024 (IST)

पंचकूला में क्रिकेट टूर्नामेंट की क्लोजिंग सेरेमनी

पंचकूला सेक्टर 3 में ताऊ देवीलाल स्टेडियम में क्लोजिंग सेरेमनी होगी. इसमें हरियाणा के सीएम नायब सैनी शिरकत करेंगे और विजेता टीम और खिलाड़ियों को सम्मानित करेंगे.

Last Updated : Nov 28, 2024, 4:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details

संबंधित ख़बरें