पानीपत के बरसत रोड पर स्थित कपड़ा गोदाम में भयंकर आग लग गयी. आग से करोड़ों रुपये का माल जल कर राख हो गया. दमकल की दर्जनभर गाड़ियां आग पर काबू पाने में जुटी हुई है. आग आज अहले सुबह लगी. शॉर्ट सर्किट को आग का कारण बताया जा रहा है.
Haryana Live: नीरज चोपड़ा की शादी पर बोली सासू मां, दिल्ली कूच पर अड़े किसान नेता पंधेर, चंडीगढ़ में आज मेयर पद के लिए नामांकन - HARYANA LIVE NEWS UPDATE
Published : Jan 20, 2025, 6:46 AM IST
|Updated : Jan 20, 2025, 11:48 AM IST
आज हरियाणा की कई बड़ी और अहम खबरें हैं, जिनको जानना आपके लिए जरूरी है. हरियाणा की राजनीति से लेकर क्राइम तक की हर छोटी-बड़ी खबरों को जानने के लिए इस पेज को रिफ्रेश करें.
LIVE FEED
कपड़ा गोदाम में भयंकर आग
नीरज चोपड़ा और हिमानी मोर के परिवार पहले से परिचित थे- मीना मोर
देश के गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा शादी के बंधन में बंध गये हैं. नीरज चोपड़ा की शादी लॉन टेनिस खिलाड़ी हिमानी मोर से हुई है. हिमानी मोर सोनीपत के गांव लड़सौली की रहने वाली है. हिमानी की मां मीना मोर ने ईटीवी भारत हरियाणा से बात करते हुए कहा कि " 14 से 16 जनवरी के बीच हिमाचलप्रदेश में शादी की सभी रस्में हुई. हिमानी मोर और नीरज चोपड़ा शादी के तुरंत बाद अमेरिका निकल गये हैं. करीब 7 - 8 साल से एक दूसरे परिवार को जानते हैं".
दिल्ली कूच पर अड़े किसान नेता पंधेर
अंबाला: केंद्र सरकार से बातचीत के निमंत्रण के बावजूद किसान नेता सरवन सिंह पंधेर दिल्ली कूच पर अड़े हुए हैं. उन्होंने कहा, "मंगलवार को 101 किसानों का जत्था शंभू बॉर्डर से दिल्ली के लिए रवाना होगा. जत्थे की जानकारी सोमवार दोपहर शंभू बॉर्डर पर प्रेस कांफ्रेंस करके दी जाएगी. केंद्र सरकार की कुछ एजेंसी और अधिकारी आंदोलन में फूट डालने की कोशिश कर रहे हैं.जब तक मांगे पूरी नहीं हो जाती आंदोलन जारी रहेगा."
चंडीगढ़ में आज मेयर के लिए भरे जाएंगे नामांकन
चंडीगढ़: चंडीगढ़ में आज सुबह मेयर के लिए नामांकन भरा जाएगा, जिसके लिए राजनीतिक पार्टियों ने अपने उम्मीदवारों के नाम तय कर लिए हैं, लेकिन अभी तक किसी भी पार्टी की ओर से घोषणा नहीं की गई है. इंडिया अलायंस के तहत कांग्रेस और आम आदमी पार्टी मिलकर मेयर चुनाव लड़ेगी, जबकि भाजपा अकेले ही गठबंधन को टक्कर देगी. सूत्रों की मानें तो भाजपा मेयर के चेहरे के तौर पर हरप्रीत बाबला को मैदान में उतार सकती है. वहीं कांग्रेस और आप गठबंधन के उम्मीदवार का ऐलान होना बाकी है.
हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधन समिति चुनाव परिणाम घोषित
पंचकूला: हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधन समिति चुनाव नतीजे घोषित किए गए. पंचकूला के वार्ड नंबर-1 कालका से गुरमीत सिंह ने 152 मतों से जीत दर्ज की है. जबकि वार्ड नंबर-2 पंचकूला से सवरन सिंह 42 मतों से विजयी रहे.
सीएम सैनी आज नारायणगढ़ में विभिन्न विकास कार्यो का करेंगे उद्घाटन
अंबाला: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी आज सुबह 11 बजे अंबाला के नारायणगढ़ अनाज मंडी मे आयोजित जनसभा में शामिल होंगे. इस दौरान सीएम विभिन्न विकास कार्यो का उद्घाटन करेंगे. साथ ही शिलान्यास करेंगे. इसके बाद दोपहर 12 बजे मॉर्डन खेल स्टेडियम बड़ागढ़ में आयोजित हरियाणा कबड्डी महाकुंभ कार्यक्रम में शामिल होंगे.
हरियाणा में ठंड का कहर, 8 जिलों में घने कोहरे का येलो अलर्ट
चंडीगढ़: पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फवारी के कारण हरियाणा के कई जिलों में आज शीतलहर के साथ ही घने धुंध से सुबह की शुरुआत हुई. इस बीच मौसम विभाग ने प्रदेश के 8 जिलों में घने कोहरे को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है.
करनाल में दो गुटों में झगड़ा, चले ईंट पत्थर, वाहनों को भी जलाया
करनाल: जिल के सदर बाजार इलाके में 2 गुटों में झगड़ा हो गया. इस दौरान दोनों गुटों ने एक दूसरे पर ईंट और पत्थरों से भी हमला किया. एक ने मोटरसाइकिल तोड़ दी, तो दूसरे ने मोटरसाइकिल जला दी. इस घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है. इस बारे में करनाल सदर चौकी इंचार्ज कृष्ण ने बताया कि इलाके में बदमाशों के दो गुटों में झगड़ा हुआ है. पहले हमने माहौल शांत कर दिया था. वापस दोनों में झगड़ा हुआ. झगड़े का कारण पुरानी रंजिश हो सकती है. जांच की जा रही है
आज हरियाणा की कई बड़ी और अहम खबरें हैं, जिनको जानना आपके लिए जरूरी है. हरियाणा की राजनीति से लेकर क्राइम तक की हर छोटी-बड़ी खबरों को जानने के लिए इस पेज को रिफ्रेश करें.
LIVE FEED
कपड़ा गोदाम में भयंकर आग
पानीपत के बरसत रोड पर स्थित कपड़ा गोदाम में भयंकर आग लग गयी. आग से करोड़ों रुपये का माल जल कर राख हो गया. दमकल की दर्जनभर गाड़ियां आग पर काबू पाने में जुटी हुई है. आग आज अहले सुबह लगी. शॉर्ट सर्किट को आग का कारण बताया जा रहा है.
नीरज चोपड़ा और हिमानी मोर के परिवार पहले से परिचित थे- मीना मोर
देश के गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा शादी के बंधन में बंध गये हैं. नीरज चोपड़ा की शादी लॉन टेनिस खिलाड़ी हिमानी मोर से हुई है. हिमानी मोर सोनीपत के गांव लड़सौली की रहने वाली है. हिमानी की मां मीना मोर ने ईटीवी भारत हरियाणा से बात करते हुए कहा कि " 14 से 16 जनवरी के बीच हिमाचलप्रदेश में शादी की सभी रस्में हुई. हिमानी मोर और नीरज चोपड़ा शादी के तुरंत बाद अमेरिका निकल गये हैं. करीब 7 - 8 साल से एक दूसरे परिवार को जानते हैं".
दिल्ली कूच पर अड़े किसान नेता पंधेर
अंबाला: केंद्र सरकार से बातचीत के निमंत्रण के बावजूद किसान नेता सरवन सिंह पंधेर दिल्ली कूच पर अड़े हुए हैं. उन्होंने कहा, "मंगलवार को 101 किसानों का जत्था शंभू बॉर्डर से दिल्ली के लिए रवाना होगा. जत्थे की जानकारी सोमवार दोपहर शंभू बॉर्डर पर प्रेस कांफ्रेंस करके दी जाएगी. केंद्र सरकार की कुछ एजेंसी और अधिकारी आंदोलन में फूट डालने की कोशिश कर रहे हैं.जब तक मांगे पूरी नहीं हो जाती आंदोलन जारी रहेगा."
चंडीगढ़ में आज मेयर के लिए भरे जाएंगे नामांकन
चंडीगढ़: चंडीगढ़ में आज सुबह मेयर के लिए नामांकन भरा जाएगा, जिसके लिए राजनीतिक पार्टियों ने अपने उम्मीदवारों के नाम तय कर लिए हैं, लेकिन अभी तक किसी भी पार्टी की ओर से घोषणा नहीं की गई है. इंडिया अलायंस के तहत कांग्रेस और आम आदमी पार्टी मिलकर मेयर चुनाव लड़ेगी, जबकि भाजपा अकेले ही गठबंधन को टक्कर देगी. सूत्रों की मानें तो भाजपा मेयर के चेहरे के तौर पर हरप्रीत बाबला को मैदान में उतार सकती है. वहीं कांग्रेस और आप गठबंधन के उम्मीदवार का ऐलान होना बाकी है.
हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधन समिति चुनाव परिणाम घोषित
पंचकूला: हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधन समिति चुनाव नतीजे घोषित किए गए. पंचकूला के वार्ड नंबर-1 कालका से गुरमीत सिंह ने 152 मतों से जीत दर्ज की है. जबकि वार्ड नंबर-2 पंचकूला से सवरन सिंह 42 मतों से विजयी रहे.
सीएम सैनी आज नारायणगढ़ में विभिन्न विकास कार्यो का करेंगे उद्घाटन
अंबाला: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी आज सुबह 11 बजे अंबाला के नारायणगढ़ अनाज मंडी मे आयोजित जनसभा में शामिल होंगे. इस दौरान सीएम विभिन्न विकास कार्यो का उद्घाटन करेंगे. साथ ही शिलान्यास करेंगे. इसके बाद दोपहर 12 बजे मॉर्डन खेल स्टेडियम बड़ागढ़ में आयोजित हरियाणा कबड्डी महाकुंभ कार्यक्रम में शामिल होंगे.
हरियाणा में ठंड का कहर, 8 जिलों में घने कोहरे का येलो अलर्ट
चंडीगढ़: पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फवारी के कारण हरियाणा के कई जिलों में आज शीतलहर के साथ ही घने धुंध से सुबह की शुरुआत हुई. इस बीच मौसम विभाग ने प्रदेश के 8 जिलों में घने कोहरे को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है.
करनाल में दो गुटों में झगड़ा, चले ईंट पत्थर, वाहनों को भी जलाया
करनाल: जिल के सदर बाजार इलाके में 2 गुटों में झगड़ा हो गया. इस दौरान दोनों गुटों ने एक दूसरे पर ईंट और पत्थरों से भी हमला किया. एक ने मोटरसाइकिल तोड़ दी, तो दूसरे ने मोटरसाइकिल जला दी. इस घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है. इस बारे में करनाल सदर चौकी इंचार्ज कृष्ण ने बताया कि इलाके में बदमाशों के दो गुटों में झगड़ा हुआ है. पहले हमने माहौल शांत कर दिया था. वापस दोनों में झगड़ा हुआ. झगड़े का कारण पुरानी रंजिश हो सकती है. जांच की जा रही है