झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

लातेहार में सड़क जाम कर रहे लोगों पर पुलिस ने किया बल का प्रयोग, कुछ लोग हिरासत में, जानें पूरा माजरा - POLICE USED FORCE

लातेहार में सड़क जाम कर रहे लोगों पर पुलिस ने बल का प्रयोग किया. साथ ही कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया गया है.

Road Block In Latehar
सड़क जाम कर रहे लोगों पर बल का प्रयोग करती लातेहार पुलिस. (फोटो-ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : 17 hours ago

लातेहारः युवक की संदेहास्पद मौत की जांच की मांग को लेकर लातेहार में सड़क जाम कर रहे लोगों पर पुलिस ने बल का प्रयोग किया है. इस दौरान पुलिस ने सड़क जाम कर रहे कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया है.

परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप, जांच की मांग

दरअसल, लातेहार थाना क्षेत्र के पोचरा गांव निवासी युवक आशीष कुमार की मौत बुधवार की रात महुआडांड़ में संदेहास्पद परिस्थितियों में मौत हो गई थी. गुरुवार को शव को पोस्टमार्टम के लिए लातेहार लाया गया था. मृत युवक के परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है. मृतक के परिजन मामले की जांच की मांग कर रहे हैं. इसी दौरान शव को घर तक पहुंचाने के लिए स्वास्थ्य विभाग से एंबुलेंस की मांग की गई. लेकिन स्वास्थ्य विभाग की ओर से एंबुलेंस देने में विलंब किया गया. इससे नाराज मृत युवकों के परिजनों और ग्रामीणों ने एनएच 75 को जाम कर दिया.

पुलिस से उलझते सड़क जाम कर रहे लोग. (फोटो-ईटीवी भारत)

मृत युवकों के परिजनों का कहना है कि बुधवार को किसी ने आशीष को फोन कर घर से बुलाया था, लेकिन बाद में युवक का शव मिला. परिजनों का आरोप है कि युवक की हत्या की गई है. परिजन मामले की उच्च स्तरीय जांच और दोषियों पर कार्रवाई करने की मांग पर अड़े थे.

समझाने पहुंची पुलिस से उलझे लोग

इधर, जाम के कारण सड़क की दोनों ओर गाड़ियों की लंबी कतार लग गई. घटना की जानकारी मिलने के बाद सीओ अरविंद देवाशीष टोप्पो, थाना प्रभारी दुलड़ चौड़े के नेतृत्व में पुलिस अधिकारी घटना स्थल पर पहुंचे और जाम कर रहे लोगों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन जाम कर रहे कुछ लोग पुलिस से ही उलझ पड़े. इसके बाद पुलिस सड़क पर से परिजन और ग्रामीणों को वाहन में लोड कर सड़क जाम हटाने लगे. जिसका विरोध जाम कर रहे लोगों ने करना आरंभ कर दिया. इस दौरान कुछ लोगों के द्वारा पुलिस के साथ दुर्व्यवहार भी किया गया. इसके बाद पुलिस की टीम ने जाम कर रहे लोगों पर बल का प्रयोग किया. इस दौरान पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में भी ले लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details