लातेहारःमाओवादियों के रिजनल कमांडर छोटू खरवार हत्याकांड का खुलासा गुरुवार को लातेहार पुलिस ने कर दिया है. मामले में पुलिस ने हत्याकांड में शामिल माओवादी दस्ता सदस्य पूरन परहिया समेत कुल चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.
गिरफ्तार आरोपियों में माओवादी दस्ता सदस्य पुरन परहिया के साथ बिनेश्वर भुईयां, नूर मोहम्मद और बालकेश भुईयां शामिल हैं. सभी आरोपी लातेहार जिले के छिपादोहर थाना क्षेत्र अंतर्गत नावाडीह गांव के रहने वाले हैं. पुलिस ने आरोपियों के पास से 47 जिंदा गोली भी बरामद की है.
27 नवंबर को मिला था छोटू खरवार का शव
दरअसल, गत 27 नवंबर को छोटू खरवार का शव भीमपाव जंगल में बरामद हुआ था. उसकी हत्या गोली मारकर की गई थी. नक्सली कमांडर का शव मिलने के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई थी. इसी बीच लातेहार एसपी कुमार गौरव को गुप्त सूचना मिली कि छोटू खरवार की हत्याकांड में शामिल माओवादी दस्ता सदस्य पुरन परहिया अपने गांव नावाडीह आया हुआ है.
इस सूचना के बाद एसपी के निर्देश पर डीएसपी भरत राम के नेतृत्व में पुलिस ने एक टीम बनाकर नक्सली की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की. पुलिस की टीम ने पुरन को उसके घर से ही गिरफ्तार कर लिया. बाद में पूछताछ के बाद उसके निशानदेही पर पुलिस ने तीन अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार किया. वहीं गिरफ्तार नक्सलियों की निशानदेही पर पुलिस ने 47 जिंदा गोली के अलावे एके-47 का एक मैगजीन और अन्य सामान बरामद किया है.
पैसे के लेनदेन के विवाद में हुई थी हत्या
इस संबंध में लातेहार एसपी कुमार गौरव ने बताया कि माओवादी कमांडर छोटू खरवार की हत्या नक्सलियों ने ही पैसे के लेनदेन में हुए विवाद को लेकर की थी. एसपी ने बताया कि पैसे को लेकर हुए विवाद के बाद संगठन में तनाव चल रहा था. नक्सली कमांडर मृत्युंजय भुईयां और छोटू खरवार के बीच वर्चस्व की भी लड़ाई चल रही थी. इस मामले में तनाव बढ़ गया और छोटू खरवार की गोली मारकर हत्या कर दी गई.
हत्या के बाद जमीन में दफन कर दिया था शव