लातेहारः 18 दिसंबर को आयोजित होने वाली जन शिकायत समाधान कार्यक्रम को लेकर लातेहार पुलिस की ओर से तैयारी पूरी कर ली गई है . जिले में चार स्थानों पर जन शिकायत समाधान कार्यक्रम आयोजित की जाएगी . एसपी कुमार गौरव ने बताया कि लोग कार्यक्रम में शामिल होकर अपनी समस्याओं को रख सकते हैं.
दरअसल, राज्य के डीजीपी के निर्देश पर लातेहार जिले के चार पुलिस अनुमंडल मुख्यालय में जन शिकायत समाधान कार्यक्रम आयोजित की जाएगी. इस संबंध में लातेहार एसपी कुमार गौरव ने बताया कि जन शिकायत समाधान कार्यक्रम में लोग अपनी उन सभी प्रकार की समस्याओं को रख सकते हैं जिसमें पुलिस के द्वारा उन्हें मदद पहुंचाई जा सकती है. उनके आवेदन पर उचित कार्रवाई होगी. एसपी ने बताया कि पुलिस का प्रयास है कि लोगों की समस्याओं का समाधान ऑन-द-स्पॉट ही किया जाए. लेकिन जो मामले जांच से संबंधित होंगे,उन पर यथाशीघ्र आवश्यक कार्रवाई होगी.
डीजीपी करते हैं शिकायतों की मॉनिटरिंग
एसपी कुमार गौरव ने बताया कि जन शिकायत समाधान कार्यक्रम में जो भी शिकायत आती हैं उसकी मॉनिटरिंग जिला स्तर से लेकर राज्य स्तर में डीजीपी करते हैं. कार्यक्रम में आने वाली शिकायतों के समाधान में किसी प्रकार की लापरवाही नहीं बरती जाती है. उन्होंने बताया कि पिछले सितंबर माह में जिले में सैकड़ों मामले आए थे. जिनमें अधिकांश मामलों में उचित कार्रवाई हुई. कई मामलों में तो प्राथमिकी भी हुई है.
चार स्थानों पर कार्यक्रम का होगा आयोजन