झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

माओवादी छोटू खरवार हत्याकांड का मुख्य आरोपी नक्सली गिरफ्तार, 2 AK-47 हथियार बरामद - LATEHAR POLICE ARRESTED NAXALITE

माओवादी छोटू खरवार हत्याकांड के मुख्य आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने दो एके-47 हथियार बरामद किया है.

Latehar police arrested Naxalite Chandradev Singh main accused in Maoist Chhotu Kharwar murder case
गिरफ्तार नक्सली को पेश करती लातेहार पुलिस (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 30, 2024, 5:49 PM IST

Updated : Dec 30, 2024, 6:01 PM IST

लातेहारः पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए माओवादी कमांडर छोटू खरवार हत्याकांड के मुख्य आरोपी नक्सली चंद्रदेव सिंह को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार नक्सली मनिका थाना क्षेत्र के कुई गांव का रहने वाला है. पुलिस ने इसके साथ दो एके-47 राइफल, 91 जिंदा गोली समेत बड़ी संख्या में अन्य सामान बरामद किया है.

दरअसल लातेहार एसपी कुमार गौरव को गुप्त सूचना मिली थी कि माओवादियों का एक दस्ता मनिका थाना क्षेत्र के दुंदु- कर्मही के इलाके में भ्रमणशील है. सूचना मिलने के बाद एसपी के निर्देश पर पुलिस की एक टीम बनाई गई और माओवादियों के खिलाफ छापेमारी की गई.

जानकारी देते लातेहार एसपी (ईटीवी भारत)

हालांकि पुलिस के पहुंचने की खबर मिलने के बाद माओवादियों का दस्ता जंगल का लाभ उठाकर भागने लगा. पुलिस ने घेराबंदी कर माओवादी चंद्रदेव सिंह को गिरफ्तार कर लिया. घटनास्थल पर चलाए गए सर्च अभियान में पुलिस ने दो एके-47 राइफल, 91 जिंदा गोली समेत तीन डायरी तथा अन्य सामान बरामद किए.

बरामद हथियार (ईटीवी भारत)
माओवादी छोटू खरवार हत्याकांड का आरोपी है चंद्रदेवसोमवार को प्रेस वार्ता करते हुए एसपी कुमार गौरव ने बताया कि गिरफ्तार नक्सली चंद्रदेव सिंह माओवादी कमांडर छोटू खरवार के हत्याकांड का अभियुक्त है. एसपी ने बताया कि गिरफ्तार उग्रवादी से जब पूछताछ की गई तो उसने यह कबूल किया कि छोटू खरवार की हत्याकांड में वह शामिल था. एसपी ने बताया कि गिरफ्तार नक्सली चंद्रदेव सिंह पर विभिन्न थाना क्षेत्र में 6 से अधिक उग्रवादी हिंसा के मामले दर्ज हैं.

लेवी के लिए भ्रमणशील थे माओवादी

एसपी कुमार गौरव ने बताया कि माओवादी संगठन का दस्ता क्षेत्र से लेवी वसूलने के लिए भ्रमणशील था. इनके द्वारा किसी हिंसक घटना को अंजाम देने की योजना बनाई गई थी. परंतु पुलिस के द्वारा छापेमारी कर इनकी योजना को ध्वस्त कर दिया गया.

नक्सलियों के खिलाफ चलाए गए छापेमारी अभियान में मनिका थाना प्रभारी शशि कुमार, पुलिस अधिकारी रणधीर कुमार सिंह, विनोद कुमार यादव, मनोज कुमार दुबे समेत अन्य की भूमिका महत्वपूर्ण रही.

ये भी पढ़ेंः

पैसे के लेनदेन में हुई थी माओवादी छोटू खरवार की हत्या, हत्याकांड में शामिल नक्सली समेत चार आरोपी गिरफ्तार

बढ़ता कद और लेवी बना माओवादी छोटू खरवार की हत्या का कारण! आपसी रंजिश में उलझा संगठन

नक्सली छोटू खरवार के पेट में बम होने की आशंका, शरीर में मिले हैं संदेहास्पद निशान, की जा रही है जांच

Last Updated : Dec 30, 2024, 6:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details