लातेहार: जिले में इस वर्ष धान की बंपर खेती हुई है. इससे किसान काफी उत्साहित हैं. धान की कटाई का कार्य भी तेजी से किसानों के द्वारा किया जा रहा है. किसानों को उम्मीद है कि सरकार इस बार उनके फसल की अच्छी कीमत देगी.
दरअसल, लातेहार जिले में पिछले 3 वर्षों से सुखाड़ के कारण किसानों को भारी नुकसान का सामना करना पड़ रहा था. लेकिन इस बार मौसम ने किसानों का साथ दिया, जिससे 3 वर्षों के बाद किसानों के खेतों में धान की बंपर खेती हुई है. स्थानीय किसान अमिता देवी, फूलमनिया देवी, मनोज भगत आदि ने बताया कि कई वर्षों के बाद इस बार धान की काफी अच्छी पैदावार हुई है.
किसानों का कहना है कि इस वर्ष भी शुरुआत में कम बारिश होने के कारण किसान निराश हो गए थे. लेकिन बाद में मौसम ने साथ दिया और लगातार बारिश होने के कारण काफी अच्छी पैदावार हुई. किसानों ने कहा कि धान की कटाई आरंभ है. खाने के लिए अनाज रखने के बाद बाकी धान को बेच देंगे. इसके साथ ही किसानों को अभी यह चिंता है कि उनके फसलों की अच्छी कीमत मिल पाएगी या नहीं.
सरकारी रिकॉर्ड में 98% से अधिक हुई थी धान रोपनी
सरकारी आंकड़े के अनुसार लातेहार जिले में इस वर्ष 98 प्रतिशत से अधिक धान रोपनी हुई थी. धान रोपनी के बाद लगातार हुई अच्छी बारिश के कारण धान की सिंचाई होती रही, जिससे काफी अच्छा उत्पादन हुआ. लातेहार जिला कृषि पदाधिकारी अमृतेश कुमार सिंह भी कहते हैं कि लातेहार जिले में इस वर्ष काफी अच्छी खेती हुई है.