हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हिमाचल में हर साल 5 करोड़ पर्यटकों की आमद का लक्ष्य, पिछले सालों में कितने टूरिस्ट आए ? - Himachal Tourist Places

Himachal Tourism: हिमाचल सरकार का दावा है कि आने वाले सालों में हिमाचल प्रदेश में सालाना 5 करोड़ पर्यटक आएंगे. लेकिन पिछले 10 सालों में कितने पर्यटक हिमाचल आए ? इनमें कितने विदेशी पर्यटक थे ? जानने के लिए पढ़ें

Himachal Tourism
Himachal Tourism

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Feb 20, 2024, 7:14 PM IST

शिमला: दुनियाभर में हिमाचल प्रदेश की पहचान एक पर्यटन राज्य के रूप में है. शिमला, कुल्लू, मनाली जैसे कई टूरिस्ट डेस्टिनेशन दुनिया के मानचित्र पर अपनी अलग पहचान रखते हैं. प्रकृति की गोद में बसे हिमाचल के कुदरती नजारों का दीदार करने के लिए हर साल लाखों पर्यटक देश विदेश से आते हैं. मौजूदा सरकार पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए कई कदम उठा रही है और आगामी वर्षों में हर साल 5 करोड़ पर्यटकों का लक्ष्य रखा गया है.

साल 2023 में कितने पर्यटक आए हिमाचल ?

हिमाचल प्रदेश में साल 2023 में 160.05 लाख यानी एक करोड़ 60 लाख से ज्यादा पर्यटक आए. इनमें से 63 हजार विदेशी थे. बीते साल के मुकाबले ये आंकड़ा अधिक है. साल 2022 में कुल 150.99 लाख पर्यटक हिमाचल आए थे, जिसे करीब 10 लाख ज्यादा पर्यटक इस बार हिमाचल पहुंचे हैं. साल 2022 और कोरोना काल में पर्यटकों की तादाद को छोड़ दें तो ये आंकड़ा पिछले करीब एक दशक में सबसे कम है. हालांकि 2022 के मुकाबले साल 2023 में करीब 6 फीसदी अधिक पर्यटक हिमाचल आए. जबकि साल 2023 में हिमाचल में पिछले 5 दशक की सबसे बड़ी आपदा आई थी.

हिमाचल में कितने पर्यटक आते हैं

साल 2023 में आई आपदा का असर भी पर्यटकों के आगमन पर पड़ा है, जो आंकड़ों पर भी साफ नजर आता है. साल 2023 में 1.06 करोड़ पर्यटक जून 2023 तक हिमाचल पहुंचे थे और जुलाई से दिसंबर के बीच करीब 60 लाख पर्यटक ही आए. जुलाई और अगस्त में मानसून के मौसम में तबाही मचा दी. हिमाचल सरकार के आंकड़ों के मुताबिक इस आपदा में 500 से अधिक लोगों ने अपनी जान गंवाई जबकि सैकड़ों ने अपने आशियाने गंवा दिए. सड़क से लेकर घर और गौशालाएं टूटने से करोड़ों का नुकसान हुआ. हिमाचल सरकार के मुताबिक 2023 के मानसून सीजन में हिमाचल को कुल 10 हजार करोड़ का नुकसान हुआ. हिमाचल प्रदेश के पर्यटन पर भी इसका असर पड़ा.

विदेशी पर्यटक की संख्या भी बढ़ी है

हिमाचल प्रदेश के आर्थिक सर्वेक्षण की रिपोर्ट के मुताबिक साल 2013 में 63 हजार विदेशी पर्यटक आए. जबकि साल 2022 में इनकी संख्या सिर्फ 29 हजार थी. 2020 और 2021 के कोरोना काल के दौर में ये संख्या क्रमश: 43 हजार और महज 5 हजार पर सिमट गई थी.

हिमाचल में कितने टूरिस्ट आते हैं

कब आए सबसे ज्याादा कम पर्यटक ?

हिमाचल में सबसे ज्यादा पर्यटक साल 2017 में आए थे. जब कुल 196.09 लाख पर्यटक हिमाचल आए, जिनमें से 4.71 लाख विदेशी सैलानी भी थे. हालांकि विदेशी पर्यटकों की संख्या के लिहाज से साल 2012 सबसे बेहतर कहा जा सकता है क्योंकि उस साल हिमाचल में 5 लाख विदेशी सैलानी आए थे. वैसे तो हिमाचल सरकार आने वाले सालों में 5 करोड़ पर्यटकों के आगमन का दावा कर रही है लेकिन हिमाचल प्रदेश आज तक 2 करोड़ का आंकड़ा भी नहीं छू पाया है.

कोरोना काल में दिखा सबसे बुरा दौर

कोरोना काल में जब देश और दुनिया पर लॉकडाउन छाया तो इसका सबसे ज्यादा असर पर्यटन के कारोबार पर पड़ा था. साल 2020 में पूरे साल सिर्फ 32.13 लाख पर्यटक हिमाचल पहुंचे थे. इनमें से 31.70 लाख भारतीय और सिर्फ 43 हजार विदेशी पर्यटक थे. गौरतलब है कि साल 2020 में 25 मार्च से 31 मई तक भारत सरकार ने लॉकडाउन लगाया था. इसके बाद भी पर्यटन कारोबार को पटरी पर लौटने में लंबा वक्त लगा था. इसलिये साल 2020 हिमाचल में पर्यटन के लिहाज से सबसे बुरा साल रहा . 2021 में लॉकडाउन की पाबंदियां खुली लेकिन पर्यटन का कारोबार पटरी पर नहीं लौटा. 2021 में सिर्फ 5 हजार विदेशी पर्यटक हिमाचल आए, जबकि कुल 56.37 लाख सैलानियों ने हिमाचल का रुख किया.

ये भी पढ़ें:बर्फबारी के बाद आफत शुरू, 4 नेशनल हाइवे समेत 232 सड़कें बाधित, 1800 ट्रांसफार्मर ठप

ये भी पढ़ें:चंबा से कुल्लू और लाहौल तक बर्फ'भारी', जानें कहां कितना हुआ Snowfall ?

ABOUT THE AUTHOR

...view details