हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

शहीद नवल किशोर का सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार, सियाचिन में ली थी आखिरी सांस

सियाचिन में शहीद हुए नवल किशोर का मंगलवार को अंतिम विदाई दी गई. इस दौरान सेना की टुकड़ी ने उन्हें सलामी भी दी.

शहीद नवल किशोर का हुआ अंतिम संस्कार
शहीद नवल किशोर का हुआ अंतिम संस्कार (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : 18 hours ago

मंडी: सियाचिन ग्लेशियर में ड्यूटी के दौरान शहीद हुए मंडी के नवल किशोर का कल सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया. उनके छोटे भाई ने उन्हें मुखाग्नि दी. नवल किशोर कोटली उपमंडल के जालौन गांव के रहने वाले थे.

इससे मंगलवार को दोपहर करीब दो बजे सेना के हेलिकॉप्टर के माध्यम से शहीद हवलदार नवल किशोर की पार्थिव देह चंडीगढ़ से मंडी स्थित हेलीपैड लाई गई. यहां पर आर्मी हेडक्वार्टर पालमपुर से आए सैनिकों, पूर्व सैनिकों, हिमाचल डिफेंस वूमेन ने तिरंगे में लिपटे शहीद को अंतिम श्रद्धाजंलि अर्पित की. प्रशासन की ओर से इस मौके पर एडीएम मंडी डॉ. मदन कुमार मौजूद रहे.

2017 में जैक राइफल में हुए थे भर्ती

शहीद का पार्थिव शरीर जैसे ही गांव पहुंचा लोगों ने भारत माता की जय के नारे लगाए. पति की देह देख पत्नी श्वेता देवी बेसुध हो गईं. शहीद के माता-पिता, परिजनों समेत क्षेत्र के सैकड़ों लोगों ने शहीद नवल किशोर को नम आंखों से विदाई दी. बता दें कि सियाचिन ग्लेशियर में डयूटी के दौरान ऑक्सीजन की कमी के कारण सैनिक नवल किशोर की मौत हुई है. नवल किशोर 2017 में जैक राइफल में भर्ती हुए थे. डेढ साल पहले ही नवल किशोर की शादी पुलिस में महिला कांस्टेबल श्वेता देवी से हुई थी. शहीद का छोटा भाई सुनील भी भारतीय सेना की 8 जैक राइफल में बतौर सैनिक तैनात है.

सीएम सुक्खू ने जताया था शोक

जवान की शहादत पर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने शोक जताया था. सीएम ने X पर लिखा "सियाचिन ग्लेशियर में तैनात जलौन गांव, जिला मंडी निवासी हवलदार नवल किशोर जी की शहादत का समाचार अत्यंत दुखद है. देश सेवा में नवल जी के अविस्मरणीय योगदान को सदैव याद रखा जाएगा. ईश्वर से प्रार्थना है कि वह दिवंगत आत्मा को शांति दें और शोक-संतप्त परिवार को इस दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें"

शनिवार को आखिरी बार माता-पिता से फोन पर की थी बात

नवल किशोर ढाई महीने पहले चार दिन की छुट्टी काटकर सियाचिन ग्लेशियर में ड्यूटी के लिए गए थे और दोबारा मार्च में छुट्टी आने की बात कही थी. नवल किशोर ने शनिवार को अपने माता-पिता से फोन पर आखिरी बार बात की थी. वह अपने पीछे माता-पिता, पत्नी व छोटा भाई छोड़ गए हैं.

ये भी पढ़ें: बिलासपुर में सुक्खू सरकार मनाएगी दो साल का जश्न, गोबर खरीद की योजना होगी लॉन्च, कार्यक्रम में 30 हजार भीड़ जुटाने का लक्ष्य

ABOUT THE AUTHOR

...view details