नई दिल्ली:दिल्ली के हज यात्री हज सफर मुकम्मल कर वतन वापस लौट आए हैं. 22 जून 2024 से हज यात्रियों के वापस लौटने का सिलसिला शुरू हुआ था. 9 जुलाई 2024 को दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर शाम 5:00 बजे हाजियों की आखिरी फ्लाइट लैंड हुई. दिल्ली हवाई अड्डे पर दिल्ली स्टेट हज कमेटी की चेयरपर्सन कौसर जहां ने हाजियों के अंतिम काफिले का स्वागत किया और हाजियों को हज सफर पूरा कर वतन वापसी पर उन्हें मुबारकबाद दिया.
दिल्ली स्टेट हज कमेटी के कार्यकारी अधिकारी अशफाक अहमद आरफी के मुताबिक इस साल भारत से कुल 1,39,964 हज यात्री हज सफर पर रवाना हुए थे. जबकि दिल्ली हज एंबारकेशन पॉइंट से 16,456 हज यात्रियों ने हज सफर की शुरुआत की थी. सभी हाजी सुरक्षित वतन वापस लौट आए हैं. हज सफर 2024 के मुकम्मल होने के बाद अब हज सफर 2025 की जल्द तैयारी शुरू की जाएगी.