दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

JNU में CUET के माध्यम से UG Admission के लिए जल्द करें रजिस्ट्रेशन, जानें कब तक है मौका - last date for JNU undergraduate - LAST DATE FOR JNU UNDERGRADUATE

last date for JNU undergraduate admission : जेएनयू के स्नातक और सर्टिफिकेट ऑफ प्रोफिशिएंसी (सीओपी) कोर्सेज में दाखिले के लिए पंजीकरण की प्रक्रिया अंतिम तारीख नजदीक है.ऑनलाइन पंजीकरण की अंतिम तिथि 12 अगस्त को रात 11.50 बजे खत्म होने जा रही है. इसलिए दाखिले के लिए इच्छुक छात्रों को जल्द आवेदन करने की सलाह दी जाती है.

स्नातक दाखिले के लिए पंजीकरण की अंतिम तिथि नजदीक
स्नातक दाखिले के लिए पंजीकरण की अंतिम तिथि नजदीक (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Aug 11, 2024, 1:31 PM IST

नई दिल्ली:सीयूईटी यूजी का रिजल्ट आने के बाद से जेएनयू के स्नातक और सर्टिफिकेट ऑफ प्रोफिशिएंसी (सीओपी) कोर्सेज में दाखिले के लिए पंजीकरण की प्रक्रिया दो अगस्त से जारी है. लेकिन, अब इस पंजीकरण प्रक्रिया की अंतिम तारीख नजदीक है. इसलिए दाखिले के इच्छुक छात्र छात्राओं को जल्दी से पंजीकरण करके दाखिले की प्रक्रिया में शामिल हो जाने की सलाह दी जाती है .

ऑनलाइन पंजीकरण की अंतिम तिथि 12 अगस्त को रात 11.50 बजे तक

दरअसल, जेएनयू द्वारा जारी सर्कुलर के अनुसार स्नातक और सीओपी कोर्सेज में दाखिले के लिए ऑनलाइन पंजीकरण की अंतिम तिथि 12 अगस्त को रात 11.50 बजे खत्म होने जा रही है. जेएनयू के दाखिला प्रभारी प्रोफेसर जयंत का कहना है कि अगर पंजीकरण की अंतिम तिथि बढ़ाई जाएगी तो इसके बारे में सोमवार शाम तक जेएनयू की वेबसाइट पर ही सूचित कर दिया जाएगा. छात्र इसके लिए नियमित रूप से जेएनयू की वेबसाइट देखते रहें.

छात्रों द्वारा भरी गई कोर्स की वरीयताओं के आधार पर सीट होगी आवंटित

पंजीकरण की प्रक्रिया पूरी होने के बाद जेएनयू द्वारा दाखिले की सूची जारी की जाएगी. सूची में छात्रों द्वारा भरी गई कोर्स की वरीयताओं के आधार पर सीट आवंटित होगी. सीट आवंटित होने के बाद छात्र छात्राएं अपने 12वीं तक के दस्तावेज और आरक्षण प्रमाण पत्र लगाकर के अपना दाखिला ले सकेंगे. विश्वविद्यालय की ओर से दाखिले के लिए दस्तावेजों की जांच होने के बाद विद्यार्थी फीस जमा करके अपना दाखिला सुनिश्चित कर सकेंगे.

जेएनयू में हैं स्नातक दाखिले की 700 सीटें
बता दें कि जेएनयू में स्नातक कोर्सेज में करीब 700 सीटें हैं, जिनमें बीएससी आयुर्वेदा भी शामिल है. बीएससी आयुर्वेदा में दाखिले के लिए 12वीं कक्षा में बायोलॉजी होना अनिवार्य है. साथ ही बायोलॉजी से सीयूईटी यूजी भी पास होना चाहिए. जेएनयू में स्नातक कोर्सेज में अधिकतर लैंग्वेज वाले कोर्स हैं. इनमें मुख्य रूप से विदेशी भाषाएं शामिल हैं. इनमें रशियन, जर्मन, स्पैनिश, चाइनीज़, जैपनीज़, कोरियन, पर्शियन, अरेबिक और पश्तो भाषा शामिल है. बीए के कोर्सेज में 500 से ज्यादा सीटें हैं. बीटेक में करीब 150 सीटें हैं. हालांकि, बीटेक के लिए दाखिला जेईई एडवांस के अंकों के आधार पर दिया जाता है. उसका सीयूईटी से कोई लेना देना नहीं है.

ये भी पढ़ें :जेएनयू की दीवारों पर लिखा गया बांग्लादेशी रोहिंग्या भारत छोड़ो, सेव हिंदूज -

पंजीकरण होने के बाद फिर जेएनयू द्वारा दाखिला सूची जारी की जाएगी दाखिला सूची में आवंटित कोर्स में सीट आवंटित होने के बाद विद्यार्थी दाखिला ले सकेंगे.

ये भी पढ़ें :JNU छात्र संघ ने बुनियादी मांगों को लेकर कैंपस में की हड़ताल, नारेबाजी कर क्लास को कराया बंद -

ABOUT THE AUTHOR

...view details