नई दिल्ली: दिल्ली जैसे मेट्रो शहर में घर खरीदना हर किसी के लिए एक बड़ी चुनौती है. बढ़ती महंगाई के बीच दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) ने आम लोगों के लिए उम्मीद की किरण जगाई है. डीडीए की नई हाउसिंग स्कीम से अब 8 लाख रुपये में घर खरीदा जा सकता है. यह योजना खासतौर पर उन लोगों के लिए है, जो लंबे समय से अपने आशियाने का सपना देख रहे थे. डीडीए की तीन प्रमुख योजनाओं के तहत फ्लैट्स ले सकते हैं.
आपको बता दें कि डीडीए ने इस बार श्रमिक आवास योजना, सबका घर आवास योजना और स्पेशल हाउसिंग स्कीम के तहत फ्लैट्स लॉन्च किए हैं. श्रमिक आवास योजना और सबका घर आवास योजना के तहत 'पहले आओ, पहले पाओ' के आधार पर फ्लैट्स की बुकिंग शुरू हुई है. डीडीए की वेबसाइट के अनुसार, अब तक 1300 फ्लैट्स की बुकिंग हो चुकी है. वहीं, स्पेशल हाउसिंग स्कीम में फ्लैट्स ई-ऑक्शन के जरिए मिलेंगे.
किन योजनाओं के तहत मिलेंगे फ्लैट्स
- श्रमिक आवास योजना: इसमें पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर घर आवंटित किए जा रहे हैं.
- सबका घर आवास योजना 2025: इस योजना में रियायती दरों पर फ्लैट उपलब्ध हैं.
- स्पेशल हाउसिंग स्कीम: ई-ऑक्शन के माध्यम से फ्लैट्स की बिक्री की जा रही है.
कौन उठा सकता है लाभ : श्रमिक आवास योजना के तहत डीडीए ने निर्माण श्रमिकों और पीएम विश्वकर्मा योजना के लाभार्थियों को प्राथमिकता दी है. इस योजना में 25 प्रतिशत की छूट का प्रावधान है.
यहां मिलेंगे सस्ते फ्लैट्स: डीडीए ने नरेला के सेक्टर G2 के पॉकेट 3, 4, 5 और 6 में 700 ईडब्ल्यूएस फ्लैट्स उपलब्ध कराए हैं. छूट के बाद इन फ्लैट्स की कीमत 8.65 लाख से 8.80 लाख रुपये तक है. बुकिंग के लिए मात्र 2500 रुपये और 50 हजार रुपये की फीस जमा करनी होगी.
रजिस्ट्रेशन और बुकिंग कैसे करें: इस योजना के लिए इच्छुक लोग डीडीए की आधिकारिक वेबसाइट dda.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इसके साथ ही अधिक जानकारी के लिए डीडीए के टोल-फ्री नंबर 18000110332 पर संपर्क किया जा सकता है. डीडीए की यह योजना 31 मार्च तक खुली है. ऐसे में यह उन लोगों के लिए सुनहरा मौका है, जो दिल्ली में अपना घर खरीदने का सपना पूरा करना चाहते हैं.
ये भी पढ़ें:
DDA की 'सस्ता घर योजना' के लिए दिल्ली में विशेष शिविर आयोजित, इन लोगों को मिलेगी 25% छूट
DDA ने लॉन्च की सस्ते फ्लैट्स की तीन आवासीय योजनाएं , हर गरीब का होगा अपना घर!
DDA हाउसिंग सोसायटियों की देखरेख के लिए 500 पूर्व सैनिकों को किया जाएगा तैनात, LG ने दी मंजूरी