रायपुर : छत्तीसगढ़ सरकार ने चुनाव जीतने से पहले महिलाओं को 1000 रुपए प्रतिमाह देने का वादा किया था. जब प्रदेश में बीजेपी सत्ता में आई तो विष्णुदेव साय सरकार ने महतारी वंदन योजना अमल में लाया.इसके लिए छत्तीसगढ़ सरकार ने बजट में प्रावधान किया.जिसके बाद अब 1 मार्च से हर माह सरकार छत्तीसगढ़ की महिलाओं को खाते में एक हजार रुपए ट्रांसफर करेगी.
कब से लिए जा रहे हैं फॉर्म : छत्तीसगढ़ सरकार ने महतारी वंदन योजना के लिए एक एप लॉन्च किया. 5 फरवरी 2024 से इस एप की सहायता से महिलाओं से आवेदन लेने शुरु किए गए.इसके अलावा आंगनबाड़ी केंद्रों में ऑफलाइन मोड पर फॉर्म बांटने और लेने का काम युद्ध स्तर पर शुरु किया गया.जिला प्रशासन ने महिलाओं से फॉर्म लेने के लिए विशेष तौर पर निगरानी दल का भी गठन किया.वहीं पंचायत स्तर पर महिलाओं के दस्तावेजों की जांच कर उन्हें फॉर्म भरवाने में मदद की गई.
कैसे भरें फॉर्म ? :महिला एवं बाल विकास विभाग महतारी वंदन योजना का संचालन कर रहा है. योजना से संबंधित जानकारी और समस्या समाधान के लिए राज्य स्तरीय कंट्रोल रूम बनाया गया है. जिसका हेल्पलाइन नंबर 18002334448 है. इस टोल फ्री नंबर पर सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक संपर्क किया जा सकता है. योजना के तहत राज्य शासन ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यमों से आवेदन ले रहा है.
ऑनलाइन आवेदन के लिए https://www.mahtarivandan.cgstate.gov.in और मोबाइल एप बनाया गया है. ग्राम पंचायत, आंगनबाड़ी केंद्र, परियोजना कार्यालय और नगरीय निकायों में वार्ड स्तर पर फॉर्म लिए जा रहे हैं. इन जगहों पर शिविरों का आयोजन कर महिलाओं से आवेदन लिया जा रहा है. हितग्राहियों के लिए महतारी वंदन योजना के ऑनलाइन पोर्टल पर आवेदन पत्र की स्थिति जानने की सुविधा है. इसकी सहायता से हितग्राही अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर या आधार नंबर दर्ज कर आवेदन की जानकारी पा सकते हैं.