उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

खुशखबरी! आंगनबाड़ी और सहायिका पदों के आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ी, जानिये कब है लास्ट डेट - UTTARAKHAND ANGANWADI RECRUITMENT

रेखा आर्य के निर्देश पर विभाग ने बढ़ाई आवेदन समय सीमा, नगर निकाय चुनाव भी रहे वजह

UTTARAKHAND ANGANWADI RECRUITMENT
उत्तराखंड में आंगनबाड़ी भर्ती (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jan 30, 2025, 7:01 PM IST

देहरादून:प्रदेश के सभी जिलों के ग्रामीण क्षेत्रों में आंगनबाड़ी और सहायिका के पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि को बढ़ा दिया गया है. दरअसल, इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन के लिए अंतिम तिथि 31 जनवरी 2025 रखी गई थी, लेकिन अब इस अंतिम तिथि को बढ़ाकर 8 फरवरी 2025 कर दिया गया है. महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्य के निर्देश पर विभाग ने आवेदन की समय सीमा बढ़ाई है.

कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने बताया प्रदेश के सभी जिलों में मिनी आंगनबाड़ी केंद्रो का उच्चीकरण किया गया था, जिसके बाद वहा नये पद बन गये थे. ऐसे में कैबिनेट में आंगनबाड़ी भर्ती नियमावली में संशोधन किया गया था, जिससे इन पदों पर भर्ती का रास्ता साफ हो गया था. जिसके बाद आंगनबाड़ी और सहायिका पदों पर भर्ती किए जाने को लेकर विज्ञप्ति जारी की गई थी. जारी विज्ञप्ति के अनुसार 2 जनवरी से 31 जनवरी 2025 तक ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि रखी गई थी.

इस दौरान हुए नगर निकाय चुनाव की वजह से सरकारी मशीनरी व्यस्त हो गई. जिसके चलते तमाम महिलाओं के प्रमाण पत्र समेत अन्य डॉक्यूमेंट्स नहीं बन पाए. ऐसे में प्रदेश के तमाम जिलों से आवेदकों और जनप्रतिनिधियों की ओर से आवेदन का समय बढ़ाने के लिए अनुरोध किया जा रहा था. जिसके चलते आवेदकों की सुविधा को देखते हुए आवेदन की अंतिम तिथि को बढ़ाकर 8 फरवरी 2025 की शाम 05 बजे तक कर दिया गया है.

बता दें इस भर्ती में ग्रामीण क्षेत्र में कुल 7038 पदों पर भर्ती की जानी है. इन पदों के सापेक्ष प्रदेश के सभी 13 जिलों में अब तक 50 हजार से ज्यादा आवेदन प्राप्त हो चुके हैं. रेखा आर्य ने बताया आवेदन के लिए समय बढ़ाने के बाद आवेदनों की संख्या में अभी और इजाफा होने की उम्मीद है. ऐसे में जो महिलाएं इन पदों के लिए आवेदन करना चाहती हैं वो महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग की वेबसाइट www.wecd.uk.gov.in या फिर विभाग की पोर्टल www.wecduk.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकती हैं.

पढे़ं-महिलाओं के लिए अच्छी खबर, आंगनबाड़ी और सहायिका के पदों पर निकली भर्ती, जानिए कैसे करें आवेदन

ABOUT THE AUTHOR

...view details