बेतिया: बिहार के बेतिया में सीएम नीतीश कुमार की सुरक्षा में चूक देखने को मिली. सीएम शिकारपुर गांव में पहुंचे थे तभी उनके आगमन पर गुलदस्ता और फोन लेकर खड़े ग्रामीण सेल्फी खींचने और गुलदस्ता भेंट करने पहुंचे. लेकिन सीएम के पास आते ही उनके अंगरक्षकों ने गांव वालों जबरदस्ती हटाया. इस दौरान कई ग्रामीण और स्थानीय नेता बैरिकेड पर गिर पड़े.
सीएम की सुरक्षा में चूक : सीएम के आगमन के समय उनके स्वागत के लिए खड़े आधा दर्जन कार्यकर्ता धक्का-मुक्की के कारण गिर गए. हालांकि, गनीमत यह रही कि कोई गंभीर हादसा नहीं हुआ. यह घटना सीएम की सुरक्षा में लापरवाही को उजागर करती है.
कार्यक्रम के दौरान घटित हुई घटना:मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने प्रगति यात्रा के तहत मझौलिया प्रखंड के शिकारपुर गांव पहुंचे थे. यहां पर फूलों और गुलदस्तों के साथ कार्यकर्ता उनका स्वागत कर रहे थे. शिकारपुर के हैलीपेड पर स्वागत के लिए कार्यकर्ता कतार में खड़े थे, जब सीएम का काफिला पास से गुजरा, तो धक्का-मुक्की की वजह से आधा दर्जन लोग गिर गए.