सराज: हिमाचल प्रदेश के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल और समुद्र तट से करीब 11 हजार ऊंची चोटी पर विराजमान शिकारी देवी मंदिर में अब से डिस्पोजेबल प्लेट्स का इस्तेमाल नहीं किया जाएगा. मंडी जिले में स्थित शिकारी देवी मंदिर में अब श्रद्धालुओं को सिर्फ टौर की पत्तल में ही लंगर परोसा जाएगा. मंदिर की संस्कृति एवं धरोहर को संजोए रखने और संतुलित पर्यावरण के लिए स्थानीय प्रशासन की ओर से ये फैसला लिया गया है. इसलिए अब से मंदिर में डिस्पोजेबल प्लेट्स की जगह टौर के पत्तों से बनी हरी पत्तलों का इस्तेमाल होगा.
स्वयं सहायता समूहों को प्राथमिकता
कार्यकारी एसडीएम तहसीलदार थुनाग अमित कल्थाईक ने बताया कि ये पहल पर्यावरण को स्वच्छ रखने के लिए की गई है. उन्होंने कहा कि ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने की दिशा में ये फैसला कारगर साबित होगा. इसके लिए स्वयं सहायता समूहों को प्राथमिकता दी जाएगी. इससे रोजगार के अवसरों में भी बढ़ावा होगा. उन्होंने कहा कि इसके लिए स्वयं सहायता समूह प्रशासन से संपर्क कर सकते हैं. जिससे उन्हें आय का स्त्रोत मिल जाएगा और हमें टौर के पत्तों से बनी हुई पत्तलें मिल जाएंगी.
दुकानदारों को दिया जाएगा नोटिस
कार्यकारी एसडीएम तहसीलदार थुनाग अमित कल्थाईक माता शिकारी देवी मंदिर कमेटी के अध्यक्ष भी हैं. उन्होंने कहा कि पर्यावरण को स्वच्छ और सुंदर बनाए रखने के लिए प्रशासन अकेला कुछ नहीं कर सकता है. इसके लिए सभी की भागीदारी को सुनिश्चित करना होगा. इसके लिए प्रशासन द्वारा आने वाले दिनों में मंदिर के आसपास व्यवसाय करने वाले दुकानदारों को नोटिस जारी किया जाएगा कि वो डिस्पोजेबल प्लेट्स की जगह इन पत्तलों का इस्तेमाल करें, ताकि माता शिकारी देवी मंदिर परिसर को स्वच्छ बनाने में सबकी भागीदारी हो.