उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

केदारनाथ पैदल मार्ग पर गौरीकुंड और जंगल चट्टी के बीच लैंडस्लाइड, वैकल्पिक मार्ग से जा रहे तीर्थयात्री - Kedarnath Yatra Route Landslide - KEDARNATH YATRA ROUTE LANDSLIDE

Landslide on Kedarnath Yatra Route in Rudraprayag, Garikund Landslide, Jungle Chatti road broken रुद्रप्रयाग जिले में केदारनाथ पैदल मार्ग पर फिर लैंडस्लाइड हुआ है. गौरीकुंड और जंगल चट्टी के बीच पैदल मार्ग का बहुत बड़ा हिस्सा ढह गया है. इससे सुबह तीर्थयात्रियों का आवागमन रुक गया. एसडीआरएफ और एनडीआरएफ ने वैकल्पिक रास्ते से तीर्थयात्रियों की आवाजाही शुरू करवाई है. फिलहाल टूटे रास्ते से घोड़े-खच्चरों का आवागमन बंद है.

Landslide on Kedarnath Yatra Route
रुद्रप्रयाग समाचार (Photo- SDRF)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Sep 21, 2024, 11:24 AM IST

Updated : Sep 21, 2024, 2:58 PM IST

रुद्रप्रयाग: केदारघाटी में हो रही बारिश के कारण पैदल रास्ते को भारी नुकसान पहुंचा है. बीती रात केदारनाथ पैदल मार्ग पर जंगल चट्टी के पास रास्ता 15 मीटर तक क्षतिग्रस्त हो गया है. इस कारण तीर्थयात्रियों को सुरक्षित तरीके से वैकल्पिक मार्ग तैयार कर रास्ते को आरपार करवाया जा रहा है. क्षतिग्रस्त मार्ग को एनडीआरएफ, एसडीआरएफ के साथ डीडीआरएफ के जवान दुरुस्त करने में जुटे हुए हैं.

केदारनाथ का पैदल मार्ग टूटा: केदारनाथ पैदल मार्ग पर बारिश के चलते जंगल चट्टी के पास रास्ता टूट चुका है. बीती देर रात पैदल मार्ग के टूटने से सुबह के समय तीर्थयात्रियों की आवाजाही को रोका गया. एनडीआरएफ और एसडीआरएफ के जवानों ने वैकल्पिक मार्ग को तैयार किया.

केदारनाथ पैदल मार्ग पर लैंडस्लाइड (Video- ETV Bharat)

वैकल्पिक मार्ग से तीर्थयात्रियों की आवाजाही करवाई जा रही है. फिलहाल घोड़े-खच्चरों की आवाजाही पर रोक लगाई गई है. पैदल मार्ग के 15 मीटर तक क्षतिग्रस्त होने के कारण श्रद्धालुओं को परेशानी का भी सामना करना पड़ रहा है.

पैदल मार्ग ध्वस्त होने से सुबह थोड़ी देर आवाजाही नहीं हुई (Photo- SDRF)

घोड़े-खच्चरों की आवाजाही रुकी: लोक निर्माण विभाग गुप्तकाशी के मजदूर, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ के जवान रास्ते को ठीक करने में जुटे हुए हैं. सुरक्षा जवान तीर्थयात्रियों को रास्ता आरपार भी करवा रहे हैं. जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने बताया कि शनिवार सुबह गौरीकुंड और जंगल चट्टी के बीच में जंगल चट्टी से एक किलोमीटर पीछे गौरीकुंड की तरफ रास्ता टूटने की सूचना प्राप्त हुई.

एसडीआरएफ और एनडीआरएफ मार्ग बना रहे हैं (Photo- SDRF)

इसके बाद सुरक्षा टीमों को मौके पर भेजा गया. यात्रियों की सुविधा के लिए वैकल्पिक मार्ग का चयन किया गया. तीर्थयात्रियों को सुरक्षित तरीके से वैकल्पिक मार्ग से आवाजाही करवाई जा रही है. रजवार ने बताया कि घोड़े-खच्चरों के लिए फिलहाल मार्ग बाधित है. मार्ग को तत्काल खोलने का प्रयास किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: केदारनाथ पैदलमार्ग पर बड़ा हादसा, पहाड़ी से गदेरे में गिरा नेपाली, हेली से हायर सेंटर रेफर

Last Updated : Sep 21, 2024, 2:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details