भिलाई: राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा रविवार को भिलाई पहुंचे. मंत्री वर्मा भिलाई में चल रहे सुधांशु महाराज के प्रवचन में परिवार सहित शामिल होने आए. टंकराम वर्मा ने कहा कि पिछली सरकार की तुलना में इस सरकार में बढ़िया काम हो रहा है. राजस्व के कामों में बहुत सुधार हुआ है. राजस्व विभाग में अब नई तकनीक के साथ कर्मचारी काम कर रहे हैं. नई तकनीक की मदद से जियो रिफ्रेशिंग और ड्रोन के जरिए जमीन का सर्वे किया जाएगा.
ड्रोन से होगा सर्वे का काम: राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा ने कहा कि नई तकनीक की मदद सभी काम आसान हो जाएंगे. जमीन या संपत्ति का नामांतरण हो या फिर सीमांकन या बटाकंन इन सभी कामों में तेजी आएगी. जिसके कागजातों में कोई दिक्कत नहीं होगी उसका काम तीन महीने के भीतर पूरा करना होगा. जिसके कागजात में दिक्कत होगी उसके काम को भी तय समय 6 महीने में पूरा करना होगा. तय समय में काम नहीं करने वाले अफसरों और कर्मचारियों पर कार्रवाई होगी.