छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

पंडरिया में जमीन विवाद, दो पक्ष के बीच जमकर चले लाठी डंडे, दो घायल - LAND DISPUTE IN PANDARIA

कबीरधाम जिले के पंडरिया ब्लॉक अंतर्गत ग्राम दल्लीपार में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट की घटना सामने आई है. पुलिस ने पीड़ितों की शिकायत पर मारपीट करने वाले आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. वहीं घटना के बाद आरोपी फरार हो गए हैं, जिनकी तलाश पुलिस कर रही है.

LAND DISPUTE IN PANDARIA
जमीन विवाद को लेकर दो पक्ष के बीच मारपीट (ETV Bharat)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Sep 4, 2024, 7:09 PM IST

कबीरधाम : जिले के दामापुर चौकी अंतर्गत ग्राम दल्लीपार में दो पक्षों में विवाद की खबर सामने आई है. बताया जा रहा है कि दोनों पक्षों में खेत की जमीन को लेकर विवाद हो गया. जिसके बाद दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई है. पुलिस आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर फरार आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है.

विवाद के दौरान जमकर चले डंडे लाठी : पुलिस के मुताबिक, यह घटना पुराना जमीन संबंधी विवाद के चलते हुआ है. एक पक्ष के लोगों ने लाठी-डंडे से हमला कर एक महिला समेत 2 लोगों को घायल कर दिया है. घाटलों के सिर समेत कई जगहों पर चोटें आई हैं. आरोपियो ने मारपीट के दौरान यहां खेत में बने झोपड़ी को भी आग के हवाले कर दिया, जिससे झोपड़ी जलकर खाक हो गई.

" निवासी सुखनंदन पात्रे ने दानापुर थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह सुबह केत में काम करने गया था. इस दौरान हेमकुमार घृतलहरे और अन्य लोग जमीन संबंधी विवाद को लेकर मारपीट किए हैं. जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट में दो लोग घायल हुए हैं. घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है. विधिवत कार्रवाई करते हुए 6 आरोपियों की तलाश की जा रही है." - विमल लावनिया, प्रभारी, दामापुर पुलिस चौकी

फरार आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस : ग्राम दिल्लीपर निवासी पीड़ित ने पुलिस को सूचना दिया, जिसके बाद घायलों को उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पंडरिया भेजा गया है. पीड़ित के शिकायत पर दो महिलाओं समेत 6 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर मुआयना भी किया और घटना में इस्तेमाल लाठी डंडे को कब्जे में लिया है. फिलहाल, पुलिस घटना को अंजाम देने के बाद से फरार आरोपियों की तलाश कर रही है.

पंडरिया में विधायक भावना बोहरा ने स्कूली छात्राओं को बांटी साइकिल - Bhavna Bohra distributed bicycles
शिक्षक की मांग पर डीईओ ने धमकाया, छात्राएं बोलीं- DEO सर ने आवेदन देखकर चैंबर से निकाला - STUDENTS PROTEST
यात्रीगण कृपया ध्यान दें, 5 सितंबर से 17 सितंबर तक ये ट्रेनें नहीं चलेंगी, देखिए लिस्ट - Train cancelled in Chhattisgarh

ABOUT THE AUTHOR

...view details