श्रीनगरःगढ़वाल मंडल की सबसे महत्वपूर्ण शैक्षणिक नगरी श्रीनगर गढ़वाल को दो नए शिक्षण संस्थान मिलने जा रहे हैं. उत्तराखंड सरकार ने पौड़ी गढ़वाल जिले के श्रीनगर में पैरामेडिकल कॉलेज और नर्सिंग कॉलेज खोलने की घोषणा के उपरांत भूमि अधिग्रहण की कार्रवाई के आदेश जारी किए हैं. जिसके बाद मेडिकल कॉलेज श्रीनगर तैयारी में जुट गया है. कॉलेज प्रशासन ने पैरामेडिकल और नर्सिंग कॉलेज के लिए भूमि के चयन की कार्रवाई भी शुरू कर दी है.
वर्तमान समय में मेडिकल कॉलेज श्रीनगर में ही पैरामेडिकल कोर्स संचालित हो रहे हैं. इसके लिए अभी वर्तमान में कोई अलग से भवन मौजूद नहीं है. इसके चलते मेडिकल कॉलेज में ही पिछले कई सालों से काम चलाऊ व्यवस्था के जरिए पैरामेडिकल कॉलेज के छात्रों का पठन पाठन का कार्य कराया जा रहा है. जबकि नर्सिंग कॉलेज खुलने के बाद गढ़वाल मंडल के छात्र-छात्राओं को दूर अन्य कॉलेजों की दौड़ नहीं लगानी पड़ेगी.