पटना: आज लोकसभा चुनाव के दूसरे फेज के तहत बिहार में 5 सीटों पर मतदान हो रहा है. इसे लेकर सम्राट चौधरी ने कहा कि यह लोकतंत्र का महापर्व है. संविधान को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने 10 साल तक बचा कर रखा है और आगे भी बचा कर रखेगी. अधिक से अधिक लोग निकालकर वोट करें और देश को श्रेष्ठ बनने में सहयोग करें.
सम्राट का तेजस्वी पर तंज: तेजस्वी के द्वारा प्रधानमंत्री से 10 सवाल पूछे जाने पर सम्राट चौधरी ने तंज कसते हुए कहा है कि 'स्वाभाविक है कि उन्हें कोई काम नहीं है, ट्विटर पर ही काम है, जनता के बीच उन्होंने काम किया ही नहीं है.' सम्राट चौधरी ने लालू प्रसाद यादव को लेकर कहा कि वो बार-बार कहते हैं संविधान खतरे में है यह जानना चाहिए कि 10 साल से मोदी सरकार सत्ता में है, संविधान कहां खतरे में है. आरक्षण बढ़ाने का काम किया गया है.
"10 साल से संविधान को बचाकर पीएम नरेंद्र मोदी ने रखा है और लगातार जो समस्या देश की है उसका समाधान कर रहे हैं. बावजूद इसके कुछ से कुछ यह लोग बयान देते रहते हैं. आरक्षण विरोधी कोई है वह लालू प्रसाद यादव का परिवार है."- सम्राट चौधरी, उपमुख्यमंत्री बिहार
विपक्ष के पास नहीं है मुद्दा: सम्राट चौधरी ने कहा कि विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है, तो वह संविधान खतरे में है, आरक्षण खतरे में है ऐसे बयान दे रहे हैं. जबकि 10 साल से देश में मोदी सरकार है, बिहार में भी आरक्षण की सीमा को बढ़ाया गया है. 10 साल से संविधान को बचाकर पीएम नरेंद्र मोदी ने रखा हैं और लगातार जो समस्या देश की है उसका समाधान कर रहे हैं.
पढ़ें-'चारा खाने वाले सावन में मटन तो बेटा रामनवमी में मछली खा रहा' सम्राट चौधरी ने लालू-तेजस्वी और राहुल गांधी को घेरा - Lok Sabha Election 2024