बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेटी मीसा के साथ लालू यादव ओलार्क सूर्य मंदिर पहुंचे, पूजा अर्चना कर छठ घाट का लिया जायजा

राजद सुप्रीमो लालू यादव और पाटलिपुत्र सांसद मीसा भारती दुल्हिनबाजार के उलार गांव के ओलार्क सूर्य मंदिर पहुंचे. यहां पर पूजा-अर्चना की.

ओलार्क सूर्य मंदिर पहुंचे लालू प्रसाद यादव
ओलार्क सूर्य मंदिर पहुंचे लालू प्रसाद यादव (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 5, 2024, 5:28 PM IST

Updated : Nov 5, 2024, 7:30 PM IST

पटना: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री राजद सुप्रीमोलालू प्रसाद यादव आज मंगलवार को पटना के पालीगंज अनुमंडल के दुल्हिनबाजार प्रखंड के उलार गांव स्थित ओलार्क सूर्य मंदिर पहुंचे. वह अपनी बेटी पाटलिपुत्र सांसद मीसा भारती के साथ मंदिर पहुंचकर पूजा-अर्चना किये. लालू प्रसाद यादव का काफिला पहुंचते ही समर्थकों में उत्साह देखने को मिला. समर्थक लालू प्रसाद यादव को एक झलक देखने के लिए बेकरार दिखे.

ओलार्क सूर्य मंदिर पहुंचे लालू यादव और मीसा भारती: मंदिर के महंत अवध बिहारी दास ने लालू प्रसाद यादव और निशा भारती को अंग वस्त्र माला पहनकर सम्मानित किया और प्रसाद भी दिया. इसके बाद लालू प्रसाद यादव और मीसा भारती ने छठ पूजा की तैयारी को लेकर तालाब और मंदिर परिसर का भी जायजा लिया. हालांकि इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी मौजूद नहीं थी. वैसे छठ पूजा को लेकर राबड़ी देवी भी साथ रहती थी, लेकिन इस बार साथ नहीं थी.

ओलार्क सूर्य मंदिर पहुंचे लालू प्रसाद यादव (ETV Bharat)

मंदिर घाट का किया निरीक्षण:वहीं निरीक्षण के बाद राजद सांसद मीसा भारती ने कहा कि पटना का काफी प्राचीन मंदिर है. ऐसे में आज से लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा की शुरुआत हो चुकी है. इसलिए उलार गांव के ओलार्क सूर्य मंदिर पहुंचे थे. पहले से कोई प्लान नहीं था लेकिन लालू प्रसाद यादव के साथ मंदिर पहुंची हूं. मंदिर पहुंचकर पूजा-अर्चना कर बिहार वासियों के लिए कामना भी की. वहीं छठ की तैयारी को लेकर संबंधित अधिकारियों के साथ जायजा भी लिया.

मंदिर के महंत ने अंग वस्त्र से लालू प्रसाद को किया सम्मानित (ETV Bharat)

"धर्म से जुड़ा मामला है. इस पर कोई टिप्पणी नहीं करूंगी, लेकिन कोई भी सरकार हो छठ पूजा की तैयारी में कुछ ना कुछ कमी हो जाती है. फिलहाल अब तक छठ पूजा की तैयारी काफी अच्छी चल रही है. इस मंदिर में बिहार और आसपास के राज्यों से भी छठ पूजा करने लोग पहुंचते हैं. यह काफी प्राचीन मंदिर है."-मीसा भारती, राजद सांसद, पाटलिपुत्र लोकसभा

Last Updated : Nov 5, 2024, 7:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details