छपरा:लालू प्रसाद यादव ने बिहार में होने जा रहे लोकसभा चुनाव के लिए पर्चा दाखिल किया है. लालू प्रसाद यादव चुनावी मैदान में कूद चुके हैं और उन्होंने सारण सीट से रोहिणी आचार्य के खिलाफ ताल ठोकी है. शुक्रवार को लालू ने छपरा में नामांकन दाखिल किया है. लालू का चुनाव लड़ना आम से खास तक के लिए चर्चा का केंद्र बना है. दरअसल ये वाले लालू यादव राजद सुप्रीमो नहीं हैं बल्कि उनके ही हमनाम हैं जो निर्दलीय उम्मीदवार है. आए दिन चुनाव लड़ते हैं और हार का सामना भी करते हैं.
सारण में लालू यादव ने भरा निर्दलीय पर्चा:बिहार की सारण लोकसभा सीट से सांसद रहे लालू प्रसाद यादव भले ही आज अपनी बेटी रोहिणी आचार्य के लिए दमखम से लगे हो, लेकिन इस बार के लोकसभा चुनाव में उनके नाम की चर्चा जरूर हो रही है. दरअसल, सारण लोकसभा चुनाव के लिए आज से नामांकन का दौर शुरू हो गया है और आज पहले दिन दो उम्मीदवारों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. सारण सीट से नामांकन के पहले दिन निर्दलीय प्रत्याशी लालू प्रसाद यादव ने एडीएम शंभू शरण पांडे के समक्ष जबकि दूसरे उम्मीदवार आरती कुमारी ने अपना निर्दलीय नामांकन का पर्चा दाखिल किया.
"एनडीए और महागठबंधन के नेताओं से जनता नाराज है. यहां विकास का कोई काम नहीं किया है. अंतिम समय में नेता जनता को झूठे वादे कर बरगाला देती है. जिससे मैं हार जाता है. लेकिन ऐसा इसबार नहीं होगा. जनता का आशीर्वाद मेरे साथ हैं. इसबार मेरी जीत पक्की है."-लालू प्रसाद यादव, निर्दलीय उम्मीदवार
लालू को आजतक नहीं मिली जीत:बता दें कि लालू प्रसाद यादव वार्ड सदस्य पद से लेकर राष्ट्रपति पद का चुनाव लड़ चुके हैं. लालू यादव से अपना नाम मिलने को वह सिर्फ एक इत्तेफाक मानते हैं. उनका कहना है कि वे समाज सेवा करते हैं और जिसके लिए वे लोगों से वोट मांगने चुनाव मैदान में उतरे हैं. हर बार अपनी जीत की बात कहते हैं लेकिन आज तक इन्हें जीत नहीं हासिल हुई है, लेकिन इस बार इनका दावा है कि इस बार उनकी जीत पक्की है.
क्या-क्या संपत्ति है: लालू प्रसाद यादव के पास एक चार पहिया वाहन और एक दो पहिया वाहन है. वहीं लालू प्रसाद यादव के पास ₹500000 बैंक में ₹100000 नकद और 5 बीघा जमीन है. इसके साथ ही 100 ग्राम के सोना चांदी के गहने भी हैं. वही उनके पांच बेटी और दो बेटा है. जबकि निर्दलीय उम्मीदवार आरती कुमारी के पास एक स्कूटी, एक लाख नकद, 20 ग्राम सोना है.