हल्द्वानी:कुमाऊं मंडल से अमृतसर को जोड़ने वाली ट्रेन का संचालन इसी सप्ताह शुरू होने जा रहा है. इस संबंध में केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने कहा कि लालकुआं से अमृतसर के लिए ट्रेन की स्वीकृति मिल चुकी है. दरअसल कुमाऊं मंडल के सिख समाज के लोग काफी समय से अमृतसर के लिए ट्रेन चलाने की मांग कर रहे थे. जिसको देखते हुए केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने रेल मंत्री से मुलाकात की थी.
कुमाऊं से अमृतसर जाने वालों के लिए खुशखबरी, लालकुआं से अमृतसर के लिए ट्रेन को मिली स्वीकृति - Lalkuan to Amritsar train
LalKuan to Amritsar train will start in Kumaon division कुमाऊं मंडल से अमृतसर जाने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी है. जल्द ही लालकुआं से अमृतसर के लिए ट्रेन का संचालन किया जाने वाला है. ये जानकारी केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने दी है. पढ़ें पूरी खबर.
By ETV Bharat Uttarakhand Team
Published : Feb 29, 2024, 10:30 AM IST
|Updated : Mar 16, 2024, 6:30 PM IST
लालकुआं से अमृतसर के लिए चलेगी ट्रेन:केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने कहा कि ट्रेन का संचालन अभी लालकुआं से अमृतसर के लिए किया जाएगा. हल्द्वानी स्टेशन के विस्तारीकरण के बाद इसका संचालन हल्द्वानी से किया जाएगा. उन्होंने कहा कि लालकुआं से अमृतसर को चलने वाली ट्रेन के कोच बरेली में आ गए हैं और रेल मंत्री से उद्घाटन की तारीख के लिए बातचीत चल रही है. जिससे संभावना जताई जा रही है कि इसी सप्ताह में ट्रेन का संचालन शुरू कर दिया जाएगा.
टाइम टेबल को लेकर रेलवे के अधिकारी कर रहे काम:केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने कहा कि यह ट्रेन अभी सप्ताह में कितने दिन और टाइम टेबल क्या होगा, इसको लेकर रेलवे के अधिकारी काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि कुमाऊं मंडल में सुशीला तिवारी अस्पताल में कुमाऊं का पहला कैथ लैब करीब 9 करोड़ की लागत से बनने जा रहा है, जहां हार्ट के स्पेशलिस्ट डॉक्टर तैनात किए जाएंगे और हार्ट के मरीजों की ओपन सर्जरी की जाएगी. इसके अलावा उन्होंने राजनीतिक बयान में कहा कि कांग्रेस का सूरज डूबने जा रहा है.