ETV Bharat / state

पुलिस के हत्थे चढ़े अंतरराज्यीय चोर गिरोह के चार सदस्य, उगले चौंकाने वाले राज - INTERSTATE THEFT GANG IN DEHRADUN

पुलिस ने अंतरराज्यीय चोर गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है. साथ ही पुलिस ने चोरी का सामान भी बरामद किया है.

Dehradun interstate theft gang
देहरादून पुलिस की गिरफ्त में आरोपी (Photo-ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jan 6, 2025, 7:57 AM IST

Updated : Jan 6, 2025, 8:06 AM IST

देहरादून: थाना प्रेमनगर पुलिस ने मोबाइल टावरों में चोरी करने वाले अंतरराज्यीय चोर गिरोह के चार सदस्यों को नंदा की चौकी के पास से गिरफ्तार किया है. पुलिस ने अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुई चोरी की 3 घटनाओं का भी खुलासा किया है. आरोपियों के कब्जे से अलग-अलग मोबाइल टावरों से चोरी किया गया सामान भी बरामद किया गया है. साथ ही आरोपियों के खिलाफ सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, मेरठ, हरियाणा और दिल्ली में भी चोरी और लूट के कई मुकदमे दर्ज हैं. वहीं पुलिस आरोपियों का आपराधिक इतिहास खंगाल रही है.

बता दे कि गोविंद सिंह रावत पुत्र निवासी ऋषिनगर, नालापानी चौक, रायवाला ने 24 अक्टूबर 2024 को थाना प्रेमनगर में शिकायत दर्ज कराई कि अज्ञात व्यक्ति द्वारा मोबाइल टावर से आरआरयू 4 जी चोरी की गई है. पीड़ित की तहरीर के आधार पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ थाना प्रेमनगर में मुकदमा दर्ज किया गया. जिसके बाद चेकिंग के दौरान पुलिस टीम ने प्रेमनगर चौक पर नंदा की चौकी की तरफ से आ रहे एक वाहन को रोककर चेक किया गया तो वाहन में 2 व्यक्ति सवार थे, जिनसे पूछताछ में चालक ने अपना नाम सूरज निवासी गाजियाबाद और चालक के साथ बैठे व्यक्ति ने तरुण चौधरी बताया.

पुलिस को शक होने पर पूछताछ की गई तो उनके द्वारा मोबाइल टावर का सामान चोरी करने और उनके 2 अन्य साथियों के चोरी के सामान के साथ विश्रांति पुल के पास रुके होने की जानकारी दी गई. जिस पर पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में उनके द्वारा बताया गया कि सामान को उनके द्वारा प्रेमनगर, कैंट और सहसपुर क्षेत्र में लगे मोबाइल टावरों से चोरी कर यहां जंगल में पुल के पास छुपाया गया था. थाना प्रेमनगर प्रभारी गिरीश नेगी ने बताया है कि आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. साथ ही इनके द्वारा खतौली मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, हरियाणा और दिल्ली में चोरी करने की बातें स्वीकार की गई. जिसके संबंध में जानकारी की जा रही है. आरोपियों ने मोबाइल टावर से चोरी किए गए सामान को दिल्ली में अलग-अलग कबाड़ियों को बेचते थे.

ऋषिकेश में पशु तस्कर गिरफ्तार: रायवाला थाना पुलिस ने पशुओं की तस्करी कर रहे चार तस्करों को गिरफ्तार किया है. तस्करी में इस्तेमाल दो वाहनों को भी पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर सीज किया है. सभी तस्करों को पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर जेल भेज दिया है.
पढ़ें-हरिद्वार नगर निगम का कर्मचारी निकला चोर, साथियों के साथ दिया घटना को अंजाम, अब पहुंचा जेल

देहरादून: थाना प्रेमनगर पुलिस ने मोबाइल टावरों में चोरी करने वाले अंतरराज्यीय चोर गिरोह के चार सदस्यों को नंदा की चौकी के पास से गिरफ्तार किया है. पुलिस ने अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुई चोरी की 3 घटनाओं का भी खुलासा किया है. आरोपियों के कब्जे से अलग-अलग मोबाइल टावरों से चोरी किया गया सामान भी बरामद किया गया है. साथ ही आरोपियों के खिलाफ सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, मेरठ, हरियाणा और दिल्ली में भी चोरी और लूट के कई मुकदमे दर्ज हैं. वहीं पुलिस आरोपियों का आपराधिक इतिहास खंगाल रही है.

बता दे कि गोविंद सिंह रावत पुत्र निवासी ऋषिनगर, नालापानी चौक, रायवाला ने 24 अक्टूबर 2024 को थाना प्रेमनगर में शिकायत दर्ज कराई कि अज्ञात व्यक्ति द्वारा मोबाइल टावर से आरआरयू 4 जी चोरी की गई है. पीड़ित की तहरीर के आधार पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ थाना प्रेमनगर में मुकदमा दर्ज किया गया. जिसके बाद चेकिंग के दौरान पुलिस टीम ने प्रेमनगर चौक पर नंदा की चौकी की तरफ से आ रहे एक वाहन को रोककर चेक किया गया तो वाहन में 2 व्यक्ति सवार थे, जिनसे पूछताछ में चालक ने अपना नाम सूरज निवासी गाजियाबाद और चालक के साथ बैठे व्यक्ति ने तरुण चौधरी बताया.

पुलिस को शक होने पर पूछताछ की गई तो उनके द्वारा मोबाइल टावर का सामान चोरी करने और उनके 2 अन्य साथियों के चोरी के सामान के साथ विश्रांति पुल के पास रुके होने की जानकारी दी गई. जिस पर पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में उनके द्वारा बताया गया कि सामान को उनके द्वारा प्रेमनगर, कैंट और सहसपुर क्षेत्र में लगे मोबाइल टावरों से चोरी कर यहां जंगल में पुल के पास छुपाया गया था. थाना प्रेमनगर प्रभारी गिरीश नेगी ने बताया है कि आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. साथ ही इनके द्वारा खतौली मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, हरियाणा और दिल्ली में चोरी करने की बातें स्वीकार की गई. जिसके संबंध में जानकारी की जा रही है. आरोपियों ने मोबाइल टावर से चोरी किए गए सामान को दिल्ली में अलग-अलग कबाड़ियों को बेचते थे.

ऋषिकेश में पशु तस्कर गिरफ्तार: रायवाला थाना पुलिस ने पशुओं की तस्करी कर रहे चार तस्करों को गिरफ्तार किया है. तस्करी में इस्तेमाल दो वाहनों को भी पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर सीज किया है. सभी तस्करों को पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर जेल भेज दिया है.
पढ़ें-हरिद्वार नगर निगम का कर्मचारी निकला चोर, साथियों के साथ दिया घटना को अंजाम, अब पहुंचा जेल

Last Updated : Jan 6, 2025, 8:06 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.