हल्द्वानी: नशे के खिलाफ चलाए जा रहे हैं अभियान के तहत लालकुआं कोतवाली पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. दरअसल लालकुआं कोतवाली पुलिस ने बिंदुखत्ता के शास्त्री नगर से टेंट का कारोबार करने वाले कारोबारी की दुकान से 2 किलो 300 ग्राम चरस बरामद की है. बरामद चरस की कीमत ₹500000 से अधिक बताई जा रही है.
2 किलो 300 ग्राम चरस के साथ तस्कर गिरफ्तार
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा ने चरस तस्करी के मामले का खुलासा करते हुए बताया कि लालकुआं कोतवाली पुलिस ने बिंदुखत्ता के शास्त्री नगर से टेंट का कारोबार करने वाले एक व्यक्ति को 2 किलो 300 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया है. उन्होंने कहा कि चरस के अलावा तस्कर के कब्जे से 84,550 रुपए नकद और दो इलेक्ट्रॉनिक तराजू बरामद की हैं.
टेंट की आड़ में चरस तस्कर