उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

टेंट हाउस की आड़ में चरस की बिक्री, भारी खेप के साथ तस्कर गिरफ्तार - CHARAS RECOVERED IN HALDWANI

हल्द्वानी में लालकुआं कोतवाली पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी. 2 किलो से ज्यादा चरस बरामद

CHARAS RECOVERED IN HALDWANI
चरस की खेप के साथ तस्कर गिरफ्तार (PHOTO- ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jan 24, 2025, 6:53 PM IST

हल्द्वानी: नशे के खिलाफ चलाए जा रहे हैं अभियान के तहत लालकुआं कोतवाली पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. दरअसल लालकुआं कोतवाली पुलिस ने बिंदुखत्ता के शास्त्री नगर से टेंट का कारोबार करने वाले कारोबारी की दुकान से 2 किलो 300 ग्राम चरस बरामद की है. बरामद चरस की कीमत ₹500000 से अधिक बताई जा रही है.

2 किलो 300 ग्राम चरस के साथ तस्कर गिरफ्तार

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा ने चरस तस्करी के मामले का खुलासा करते हुए बताया कि लालकुआं कोतवाली पुलिस ने बिंदुखत्ता के शास्त्री नगर से टेंट का कारोबार करने वाले एक व्यक्ति को 2 किलो 300 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया है. उन्होंने कहा कि चरस के अलावा तस्कर के कब्जे से 84,550 रुपए नकद और दो इलेक्ट्रॉनिक तराजू बरामद की हैं.

टेंट की आड़ में चरस तस्कर

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा ने बताया कि पुलिस ने टेंट की दुकान में, जब छापेमारी की, तो दुकान के काउंटर में चरस रखी मिली. पूछताछ में तस्कर मनोज सिंह बिष्ट ने बताया कि वह चरस को पहाड़ों से लाकर मैदानी क्षेत्र में टेंट कारोबार की आड़ में छोटी-छोटी मात्राओं में लोगों को सप्लाई करने का काम करता था.

बागेश्वर से तस्कर लाया था चरस

तस्कर मनोज सिंह बिष्ट ने बताया कि वो बागेश्वर निवासी लक्की नाम के एक व्यक्ति से चरस लेकर यहां बेचने के लिए लाया था. एसएसपी ने चरस तस्कर को पकड़ने वाली टीम को ढाई हजार रुपए का इनाम देने की घोषणा की है. पूरे मामले में आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details