उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

नवोदय विद्यालय में आधी रात छात्रों ने काटा हंगामा, बिजली, पानी की समस्या को लेकर कई दिनों से है परेशान - Navodaya Vidyalaya student protest - NAVODAYA VIDYALAYA STUDENT PROTEST

नवोदय विद्यालय में आधी रात छात्रों ने हंगामा काटा. छात्र बिजली, पानी की समस्या को लेकर धरना प्रदर्शन पर बैठ गए. छात्रों का कहना है, कि उन्हें कोई सुविधा नहीं मिल रही है. विद्यालय में न तो पीने के लिए पानी की व्यवस्था है और न ही बिजली.

Etv Bharat
नवोदय विद्यालय में छात्रों का हंगामा (photo credit- Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 29, 2024, 12:10 PM IST

ललितपुर: जवाहर नवोदय विद्यालय दैलवारा में विभिन्न मांगों को लेकर छात्र छात्राओं ने शनिवार की देर रात में हंगामा करते हुए धरना प्रदर्शन किया. देर रात छात्रों के प्रदर्शन से विद्यालय में हड़कंप मच गया. प्रदर्शन कर रहे छात्रों का कहना है, कि उन्हें कोई सुविधा नहीं मिल रही है. विद्यालय में न तो पीने के लिए पानी की व्यवस्था है और न ही बिजली व्यवस्था सुचारू है. जिससे रात में विद्यालय में अंधेरा रहता है. छात्र अपनी पढ़ाई नहीं कर पा रहे है.


मुख्यालय से 8 किलोमीटर दूर स्थित,जवाहर नवोदय विद्यालय दैलवारा में रात 10 बजे कक्षा 6 से 12वीं, तक के छात्र अपने हॉस्टल से नारेबाजी करते हुए परिसर में पहुंच गये. इसके बाद वह विद्यालय के मुख्य गेट पर हंगामा करते हुए धरने पर बैठ गये. इस दौरान छात्र छात्राओं द्वारा पानी नहीं मिलने के अलावा ऑनलाईन पढ़ाई के लिए मोबाइल दिलाये जाने सहित अन्य मांगों को लेकर प्रदर्शन किया.

इसे भी पढ़े-खराब भोजन मिलने से नवोदय विद्यालय के छात्रों ने हॉस्टल में किया कैद, अधिकारियों को मनाने में छूटे पसीने

छात्र छात्राओं द्वारा किये जा रहे प्रदर्शन से विद्यालय प्रशासन में हड़कम्प मच गया. उन्होंने छात्र छात्राओं को मनाने का प्रयास किया, लेकिन प्रदर्शनकारी छात्र नहीं माने. विद्यालय में छात्र छात्राओं के प्रदर्शन करने की जानकारी मिलने पर जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी ने तत्काल उपजिलाधिकारी सदर चन्द्रभूषण सिंह व क्षेत्राधिकारी सदर अभय नारायण को मौके भेजा है.

इधर विद्यालय प्रशासन ने छात्र छात्राओं को मनाने और उनकी मांगों को उनके समक्ष रखने को कहा है. लेकिन, छात्र अधिकारियों के सामने ही अपनी बात रखने की बात कह रहे है. अभी अपर जिलाधिकारी व सदर उपजिलाधिकारी, सदर क्षेत्राधिकारी और अध्ययन रत छात्र और विद्यायल स्टॉफ के बीच बात- चीत चल रही है. सदर उपजिलाधिकारी चन्द्रभूषण सिंह ने बातया, कि अभी बच्चों की समस्या के समाधान के लिए चर्चा चल रही है. आगे जानकारी दी जाएगी.

यह भी पढ़े-नवोदय विद्यालय में नौवीं की छात्रा ने किया सुसाइड, परिजन बोले- कमरे में खाना मंगवाती थीं सीनियर, बेटी को कर रहीं थीं परेशान - Jhansi Navodaya Vidyalaya suicide

ABOUT THE AUTHOR

...view details