बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'तेजस्वी यादव जो बोल रहे हैं उसे सुनिए और आनंद लीजिए', NEET पेपर लीक केस पर बोले केंद्रीय मंत्री ललन सिंह - NEET exam 2024

केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने आज पटना में नीट मामले में गड़बड़ी की जांच होने की बात कही. उन्होंने पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव द्वार पीएम के बारे में दिये गये बयान पर निशाना साधा. साथ ही राजद की समीक्षा बैठक पर तंज कसते हुए कहा कि हर बार हारते हैं और बैठक करते हैं. पढ़ें, विस्तार से.

ललन सिंह
ललन सिंह (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jun 21, 2024, 8:01 PM IST

ललन सिंह, केंद्रीय मंत्री. (ETV Bharat)

पटनाःनीट परीक्षा में कथित गड़बड़ी को लेकर पूरे देश में बवाल मचा है. छात्रों और उनके अभिभावकों में काफी आक्रोश है. वे नीट परीक्षा रद्द करने की मांग कर रहे हैं, साथ ही इसकी उच्चस्तरीय जांच की मांग कर रहे हैं. नीट परीक्षा में कथित गड़बड़ी को लेकर केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय पर भी गंभीर आरोप लगा रहे हैं. इस मामले पर केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने कहा की मामले की जांच हो रही है.

नीट की जांच हो रही हैः ललन सिंह ने कहा कि नीट परीक्षा में गड़बड़ी की जांच आर्थिक अपराध इकाई कर रही है. यह तथ्य भी सामने आए हैं की तत्कालीन पथ निर्माण विभाग के मंत्री (तेजस्वी यादव) थे उनके निजी सहायक के अनुशंसा पर गेस्ट हाउस में जगह मिली थी. तेजस्वी के द्वारा ये कहने की जांच करें और पीए दोषी है तो कारवाई करें ललन सिंह ने कहा कि जांच हो रही है. कानूनी रूप से जांच होगी और जो कार्रवाई होगी की जाएगी.

चुनाव हार गये तो कुछ तो बोलेंगेः तेजस्वी ने एक बयान में कहा था कि जब से नरेंद्र मोदी पीएम बने हैं तब से कई दुर्घटनाएं हो रही हैं. ललन सिंह ने कहा कि बोलना उनका काम है. कुछ नहीं कर सकते हैं. चुनाव में सब सीट हार गए तो कुछ बोलेंगे ही. उसको सिर्फ सुना जा सकता है और आनंद लिया जा सकता है. वहीं पटना हाईकोर्ट ने बढ़े हुए आरक्षण कोटा को रद्द करने के मामले पर ललन सिंह ने कहा सरकार उस पर समीक्षा करेगी. आवश्यकता होगी तो फिर सुप्रीम कोर्ट में राज्य सरकार जाएगी.

"लालू प्रसाद हर बार हारते हैं और हारने के बाद बैठक करते हैं. वह हारते रहे और बैठक करते रहे वह उनका काम है उनकी पार्टी का आंतरिक मामला है. लेकिन बिहार की जनता उन पर भरोसा नहीं कर रही है और नहीं करेगी. जनता इन लोगों के बारे में सब जानती है."- ललन सिंह, केंद्रीय मंत्री

इसे भी पढ़ेंःआरजेडी की बैठक में नहीं पहुंचे लालू यादव, सवाल- क्या जल्द होगा बड़ा ऐलान? - RJD review meeting

इसे भी पढ़ेंःपटना हाईकोर्ट ने बढ़े हुए आरक्षण कोटा को किया रद्द, अब ऐसे में सरकार के पास क्या हैं ऑप्शन ? विशेषज्ञों से समझिये - reservation in Bihar

ABOUT THE AUTHOR

...view details