लक्सर: शुगर मिल ने चालू पेराई सत्र का पांचवा गन्ना भुगतान कर दिया है. मिल प्रबंधन की ओर से 26 दिसंबर से 31 दिसंबर तक का 21.45 करोड़ रुपये के चेक गन्ना समितियों को जारी कर दिये गए हैं. सही समय पर भुगतान होने पर किसानों के चेहरे खिल उठे. सभी किसानों से मिल प्रबंधन का आभार जताया है.
बता दें इस बार नवंबर 2024 प्रथम सप्ताह से लक्सर राय बहादुर नारायण सिंह शुगर मिल का पेराई सत्र आरंभ हुआ. लगातार किसानों का गन्ना लक्सर शुगर मिल में पहुंच रहा है. किसानों को कोई दिक्कत परेशानी ना हो इसको लगातार मिल प्रबंधन द्वारा समय पर किसानों के गन्ने का भुगतान किया जा रहा है. इस बार
लक्सर शुगर मिल ने चार नवंबर से 15 नवंबर तक खरीदे गये गन्ने का 24.58 करोड़ रुपये, 16 नवंबर से 22 नवंबर तक का 23.97 करोड़ तथा 23 नवंबर से 30 नवंबर तक का 30.23 करोड़ तथा 1 दिसंबर से 25 दिसंबर तक 54.66 करोड़ का गन्ना भुगतान पहले ही किया जा चुका है.