उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

शुगर मिल ने किया चालू पेराई सत्र का पांचवा गन्ना भुगतान, खिले किसानों के चेहरे - SUGARCANE FARMERS PAYMENT

26 दिसंबर से 31 दिसंबर तक का भुगतान, जारी किये गये 21.45 करोड़ रुपये के चेक

SUGARCANE FARMERS PAYMENT
गन्ना किसानों का भुगतान (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jan 10, 2025, 2:51 PM IST

लक्सर: शुगर मिल ने चालू पेराई सत्र का पांचवा गन्ना भुगतान कर दिया है. मिल प्रबंधन की ओर से 26 दिसंबर से 31 दिसंबर तक का 21.45 करोड़ रुपये के चेक गन्ना समितियों को जारी कर दिये गए हैं. सही समय पर भुगतान होने पर किसानों के चेहरे खिल उठे. सभी किसानों से मिल प्रबंधन का आभार जताया है.

बता दें इस बार नवंबर 2024 प्रथम सप्ताह से लक्सर राय बहादुर नारायण सिंह शुगर मिल का पेराई सत्र आरंभ हुआ. लगातार किसानों का गन्ना लक्सर शुगर मिल में पहुंच रहा है. किसानों को कोई दिक्कत परेशानी ना हो इसको लगातार मिल प्रबंधन द्वारा समय पर किसानों के गन्ने का भुगतान किया जा रहा है. इस बार
लक्सर शुगर मिल ने चार नवंबर से 15 नवंबर तक खरीदे गये गन्ने का 24.58 करोड़ रुपये, 16 नवंबर से 22 नवंबर तक का 23.97 करोड़ तथा 23 नवंबर से 30 नवंबर तक का 30.23 करोड़ तथा 1 दिसंबर से 25 दिसंबर तक 54.66 करोड़ का गन्ना भुगतान पहले ही किया जा चुका है.

शुगर मिल के प्रधान प्रबंधक एस पी सिंह ने बताया मिल ने 26 दिसंबर से 31 दिसंबर तक का 21.45 करोड़ का गन्ना भुगतान जारी कर दिया है. उन्होंने किसानों से साफ सुथरा अगोला व जड़ रहित गन्ना अपनी चीनी मिल को आपूर्ति किए जाने किये जाने की अपील की है. वहीं, किसानों को भुगतान होने पर उनकी खुशी का ठिकाना नहीं है. गन्ना किसानों ने मिल प्रबंधन का आभार व्यक्त किया है.

पढे़ं-अच्छी खबर, शुगर मिल ने किसानों का किया बकाया भुगतान, जताया कंपनी प्रबंधक का आभार -

ABOUT THE AUTHOR

...view details