झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पांच फ्लैट का तोड़ा ताला, लाखों की चोरी, घर वाले गए थे बाहर, जांच में जुटी पुलिस - THEFT IN SERAIKELA

सरायकेला के आदित्यपुर स्थित एक अपार्टमेंट में चोरों ने पांच फ्लैट के ताले तोड़कर लाखों की चोरी कर ली. पुलिस जांच में जुटी है.

THEFT IN SAI KALPANA APARTMENT
चोरी की वारदात के बाद बिखरे सामान (Etv Bharat)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 2, 2025, 2:05 PM IST

सरायकेला: आदित्यपुर थाना क्षेत्र के सातबहनी जुलुमताड़ के पास साईं कल्पना अपार्टमेंट के पांच फ्लैट में चोरों का आतंक देखने को मिला. चोरों ने अपार्टमेंट के पांच फ्लैट के ताले तोड़ कर चोरी की घटना को अंजाम दिया है.

घटना बीती रात की है. फ्लैट में लगे सीसीटीवी कैमरे में तस्वीर कैद हुई है. जिसके आधार पर पुलिस जांच कर रही है. बताया गया है कि सभी 5 फ्लैट जिनमें चोरी हुई है, उनमें रहने वाले लोग बाहर गए हुए थे.

सरायकेला में चोरी (Etv Bharat)

कई फ्लैट महीना भर से तो कुछ फ्लैट 10 दिन से बंद पड़े थे. चोरों ने इसी का फायदा उठाकर ताला तोड़ अपार्टमेंट के घरों को खंगाल दिया है. गुरुवार सुबह मामले की जानकारी होने के बाद आदित्यपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है.

इन घरों के टूटे हैं ताले

A block - 1st फ्लोर- उमाशंकर प्रसाद,

A block - 5th फ्लोर- डॉ एन के यादव,

B block - प्रशांत कुमार और अशोक चौधरी

C block - राजीव रंजन सिंह के घर का क ताला टूटा है.

कई दिनों से कर रहे थे बंद फ्लैट की रेकी

चोरी की घटना से पता चल रहा है कि चोर काफी दिनों से बंद घरों की रेकी कर रहे थे और मौके का फायदा उठाकर उन्होंने ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया है. सभी फ्लैट निवासियों के आने के बाद पता चलेगा कि कितने मूल्य की चोरी हुई है. लेकिन यह चोरी लाखों में है.

इधर चोरी की घटना के संबंध में सरायकेला एसडीपीओ समीर कुमार सवैया ने बताया कि चोरी की वारदात सामने आई है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच में जुट गई है. अन्य पहलुओं की भी गंभीरता से जांच जारी है.

ये भी पढ़ेंः

धनबाद में ज्वेलरी शॉप से लाखों की चोरी, चोरों की करतूत सीसीटीवी में कैद

पहले दबाकर खाया मछली- भात, फिर एक साथ चार घरों में की चोरी, लाखोंं की संपत्ति लेकर चंपत हुए चोर - Thieves robbed four houses

पाकुड़ के शिव शीतला मंदिर में चोरी, लाखों के आभूषण ले भागे चोर

ABOUT THE AUTHOR

...view details